अखिल भारतीय बुंदेलखंड हॉकी प्रतियोगिता की चैंपियन बनी उत्तर प्रदेश हॉकी छात्रावास सैफई इटावा

अखिल भारतीय बुंदेलखंड हॉकी प्रतियोगिता महोबा जनपद के चरखारी में आयोजित दिनांक 23 नवंबर से 28 नवंबर तक किया  जिसमें हॉकी छात्रावास सैफई इटावा की टीम फाइनल में 4-3 से विवेक अकैडमी वाराणसी को हराकर फाइनल के चैंपियन बनी जिसमें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सुजीत राजेश विजय अंकित ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को फाइनल में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त कराया हॉकी छात्रावास सैफई इटावा टीम के कोच राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ी लगातार मेहनत करते हुए आ रहे हैं सैफई छात्रावास की टीम जीतने की खुशी में क्रीड़ा अधिकारी एस के लहरी उप क्रीड़ा जमाल अख्तर उप क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार गौड़ एम जेड रहमान  हाकी प्रशिक्षक रणधीर सिंह देवेंद्र पाल हॉकी कोच प्रमोद कुमार सिद्धार्थ कृष्णा सतनाम वाला अंशुल  त्रिपाठी अमिताभ पान राजीव कुमार मीतू सिंह पारूल वर्मा इंद्र कुमार मिथिलेश सिंह आदि खेल प्रेमियों खिलाड़ियों ने बधाई दी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता