एक बार तो जा कर देखिए यह खास है इटावा लायन सफारी पार्क
इटावा में खुला लायन सफारी इको पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्पेन के आर्किटेक्ट फ्रेंड विडाल की परिकल्पना पर आधारित है यहां पर 111 अलग अलग जानवर देखे गए हैं जिसका आनंद आप उठा सकते हैं इस सफारी पार्क को कुल 5 हिस्सों में बांटा गया इसमें डियर सफारी एंटीपोल काला हिरण बियर सफारी लायन सफारी एवं लेपर्ड सफारी प्रमुख है मौजूदा समय में इस सफारी में कुल 17 शेर 55 काले हिरण 32 सामान्य हिरण तीन भालू चार तेंदुआ है आ रहे पर्यटक इसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं इसका उद्घाटन 24 नवंबर 2019 को किया गया था उद्घाटन के बाद अब तक इस सफारी को देखने के लिए 1200 सैलानी लगभग आ चुके हैं यहां पर जानवरों को देखने के साथ-साथ दिन भर का पिकनिक आनंद भी ले सकते हैं यहां पर छुट्टियों का आनंद भी उठा सकते हैं इसमें भारतीय पर्यटकों के लिए 200 रुपए 6 से 12 वर्ष की आयु के बच्चे का 50 रुपए शुल्क रखा गया है जबकि थिएटर का शुल्क मिलाकर भारतीय पर्यटकों के लिए 300 और बच्चों के लिए ₹120 रखा गया इस लायन सफारी में भारतीय पाठकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी तरजीह दी गई है जिसमें विदेशी पर्यटकों के लिए ₹500 बच्चों के लिए ₹400 एवं 4D थिएटर ₹400 बड़ों के लिए बच्चों के लिए ₹300 विदेशी पर्यटकों को इनको के साथ-साथ उन्हें कंबो पैक का भी ऑफर किया गया है जो बड़ों के लिए 800 ₹ छोटों के लिए 600 रुपए रखा गया है इसमें पूरा सफारी आप घूम सकते हैं सर्दी के मौसम को देखते हुए यह सफारी प्रातः 7:00 बजे से 5:00 बजे तक खुला रहेगा और सैलानी दिनभर इस सफारी का लुफ्त ले सकेंगे
टिप्पणियाँ