सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय में सातवां वेतन ना मिलने पर विरोध प्रदर्शन

,सैफई: सातवें वेतन आयोग की शिफारिशें लागू करने के लिये प्रदेश सरकार की कैविनट द्वारा पचास दिन पूर्व मंजूरी दिये जाने के बाद भी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टर्स,पैरामेडिकल स्टाफ,नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों के भत्ते लागू ना होने पर पिछले 2 दिन से काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए कार्य शुचारू रूप से चालू रखा था। आज 27 नवंबर से शाम 4 बजे से 5 बजे तक 1 घंटे का कार्य बहिष्कार करके प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। हालांकि आज शाम 4 बजे समस्त मेडिकल कर्मी प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे जाकर।
जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रुप से तीनों एसोसिएशन के अध्यक्षों के बीच वार्ता की गई।
जिसमें यह आश्वासन दिया गया कि भक्तों की फाइल अप्रूवल की जा चुकी है। गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित आदेश जारी कर दिया जाएगा। और अगले महीने से भत्ते सभी कर्मचारियों के खाते में आ जाएंगे। बैठक में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ अभिनव गंगवार,डॉ नीरज यादव,कंबाइंड एसोसिएशन के महामंत्री योगेश यादव,राघवेंद्र गिरी,उमेश सिसोदिया,संतोष मौर्य तथा तमाम पदाधिकारी शामिल हुए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता