स्कूल प्रबंधक के बेटे ने नौकरी देने के बहाने किया दुष्कर्म
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला के कप्तानगंज थाना इलाके में एक स्कूल प्रबंधक के बेटे पर रेप, गबन व धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। यहां एक महिला ने सत्येंद्र कुमार उर्फ छठी लाल गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि सत्येंद्र कुमार उर्फ छठी लाल गुप्ता ने मुझे नौकरी देने की बात कही थी। यौन शोषण करने के उपरांत ब्लेकमेल करते हुए मेरे पांच लाख रुपए भी ऐंठ लिए। मैंने पुलिस में शिकायत की, मगर तब कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद एडीजी से शिकायत की। अब हर्रैया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
पीड़िता के मुताबिक, वह कुछ साल पहले से अरूण कुमार नाम के एक व्यक्ति के साथ लिवइन रिलेशन में रहती थी। अरूण अरूण बीआर इंटर कॉलेज में सहायक लिपिक पद पर तैनात था। काफी समय तक साथ रहने के बाद अरूण ने महिला से दूरी बनानी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने दूसरी शादी भी कर ली। जिसके बाद पीड़िता उसके स्कूल पर जा पहुंची। वहां पर स्कूल का काम देख रहे मैनेजर के बेटे सत्येंद्र कुमार उर्फ छठी लाल गुप्ता से उसकी मुलाकात हो गई।
सत्येंद्र कुमार उर्फ छठी लाल गुप्ता ने उसे मदद करने की बात कही। साथ ही कहा कि वह अरूण को अपने स्कूल से बाहर निकाल देगा। बाद में अरूण को निलंबित करने के साथ ही उसकी नौकरी महिला को देने बात कही। कहा कि उसे पांच लाख रूपये भी देने होंगे, मगर जैसा चाहूंगा, वैसा तुमको करना होगा। इस तरह पीड़िता उस सत्येन्द्र के जाल में फंस गई। फिर वह उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि बीते पांच सितंबर को सत्येंद्र ने उसे फोन कर बस्ती चलने के लिए बुलाया। संसारीपुर पहुंचने के पहले उसके साथ गाड़ी में अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर पीटा भी। अब वह भाग गया है।
टिप्पणियाँ