संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जानिए- 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने में क्या है अंतर और उनकी वजह

चित्र
संपादकीय [आवाम-ए-अज़ीज़ हिंदी साप्ताहिक]।  73वें स्वतंत्रता दिवस समरोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराकर उसे नमन करेंगे। इसके साथ ही समारोह की शुरूआत होगी। प्रत्येक साल स्वतंत्रता दिवस इसी तरह से लाल किले पर मनाया जाता है। वहीं गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर राजपथ पर राष्ट्रपति तिरंगा फहराकर उसे नमन करते हैं। क्या आप जानते हैं दोनों राष्ट्रीय समारोह के स्थल अलग-अलग क्यों हैं? दोनों दिवस पर झंडा फहराने में क्या अंतर है? ध्वजारोहण और ध्वज फहराना 15 अगस्त के दिन देश को आजादी मिली थी। इसी दिन ब्रिटिश झंडे को उतारकर भारतीय ध्वज को ऊपर चढ़ाया गया और फहराया गया था। झंडे को नीचे से ऊपर ले जाकर फहराने की इस प्रक्रिया को ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं। इसलिए 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है। वहीं 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था। इसलिए उस दिन पहले से ऊपर बंधे झंडे को केवल फहराया (Flag Unfurling) जाता है। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं। वहीं 26 जनवरी को राष...

विधानसभा अध्यक्ष करेंगे बस्ती महोत्सव का उद्घाटन

चित्र
   मनोज चतुर्वेदी आवाम-ए-अजीज ( हिंदी साप्ताहिक) बस्ती के इतिहास व सभ्यता को राष्ट्रीय पटल पर लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बस्ती महोत्सव  सीजन- 2 का आगाज  28 जनवरी किया जा रहा है। जो 1 फरवरी को संपन्न होगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन प्रेस वार्ता के माध्यम से महोत्सव  की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर शाम 5:30 बजे बस्ती महोत्सव का शुभारम्भ होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित रहेंगे। जो शाम को 4:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। और महोत्सव दीप जला उसका शुभारंभ करेंग।महोत्सव कुमार विश्वास, अनूप जलोटा, मैथिली ठाकुर, पिनाक मसानी सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे ।जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में  जुटा है।वहीं महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस लिया है पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महोत्सव को  सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून एवं शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी-01 ,निरीक्षक-08   ,उप निरीक...

बी जे पी विधायक संजय जायसवाल ने किया बस्ती महोत्सव का बहिष्कार

चित्र
सहयोगी बस्ती आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक बस्ती महोत्सव के नाम पर हो रही वसूली कि वजह से किया बस्ती महोत्सव का बहिष्कार - संजय जायसवाल January 27 राजेन्द्र कुमार उपाध्याय बस्ती मण्डल बस्ती प्रशासन पर अवैध वसूली,जनप्रतिनिधियों और किसानों,और आचार्य रामचंद्र शुक्ल की उपेक्षा का आरोप लगते हुए किया बस्ती महोत्सव का बहिष्कार आज प्रेसवार्ता कर बस्ती के महोत्सव समिति के गठन में  जन प्रतिनिधियो की उपेक्षा जिला प्रशासन के मनमानी तरीके से चन्दे के नाम पर कर्मचारियों, व्यापारियों तथा विभिन्न विभागो के लाइसेन्सियों से जिस तरह से चन्दो के नाम पर हो रहा शोषण से व्यथित  होकर रूधौली विधानसभा विधायक संजय जायसवाल ने बस्ती महोत्सव के बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि क्या शासन द्वारा बस्ती महोत्सव के आयोजन हेतु अलग से कोई बजट निर्धारित किया गया है। यदि नही तो दिनांक 28 जनवरी 2020 से 1 फरवरी 2020 तक महोत्सव मेें होने वाले व्यय का भार कौन निर्वहन कर रहा है। उन्होंने जबरिया होरही वसूली का भी आरोप लगते हुए कहा कि जहा तक मुझे जानकारी है उस हिसाब से विभिन्न विभागो से निम्न प्रकार की वसूली करायी...

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, ग्रेजुएट को नहीं दे सकते 19,572 रु प्रतिमाह से कम वेतन

चित्र
सहयोगी दिल्ली आवाम ए अजीज (हिंदी साप्ताहिक) सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को भारी राहत मिली है। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि दिल्ली में विभिन्न कामों की श्रेणियों के लिए न्यूनतम वेतन निर्धारित 3 मार्च 2017 की अधिसूचना को लागू करे। इसके साथ ही कोर्ट ने इस बारे में दायर की गई विभिन्न अपीलों को त्वरित सुनवाई पर लगाने का आदेश दे दिया। ये अपीलें विभिन्न नियोक्ताओं तथा फैक्टरी मालिकों ने दायर की हैं। इस अधिसूचना में अधिसूचित रोजगारों को न्यूनतम वेतन तय किया गया है। जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने यह आदेश देते हुए मामले को स्थगित कर दिया। कोर्ट ने आदेश दिया था इस मामले में कर्मचरियों को कोई ऐरियर नहीं दिया जाएगा।  किसकों कितना वेतन अकुशल कामगार को कम से कम 14,842 रुपये प्रतिमाह (571 रुपये रोजाना) देने होंगे, अर्धकुशल 16341 रुपये प्रतिमाह (629 रु रोजाना), कुशल 17991 प्रतिमाह(692 रु रोजाना) क्लर्क और सुपरवाईजरी स्टाफ  नान मैट्रिक 16341 प्रतिमाह(629 रु रोजाना), मैट्रिक लेकिन गैर ग्रेजुएट 17991 रुपये प्रतिमाह(692  रु रोजाना) और ग्रेजुएट और उससे ऊपर 19572 रुपये प्रतिमाह(753 रु...

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को एक करोड़ का नोटिस

चित्र
सहयोगी नई दिल्ली आवाम-ए-अजीज( हिंदी साप्ताहिक) नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग की महिला प्रदर्शनकारियों पर कथित तौर पर 500-500 रुपये लेकर प्रदर्शन करने वाला वीडियो डालने के लिए अमित मालवीय को एक करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा गया है।प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को उनकी क्षवि धूमिल करने और झूठे आरोपों के माध्यम से आंदोलन खराब करने के लिए एक करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है।  नोटिस में अमित मालवीय से कहा गया है कि उनके द्वारा पोस्ट और प्रसारित किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारी 500-700 रुपये लेकर प्रदर्शन करते दिखाए जा रहे हैं। इस तरह के बयान न सिर्फ झूठ हैं बल्कि इनकी वजह से प्रदर्शन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।  उपराज्यपाल से मिला महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं अब 36 दिन बाद इसका समाधान निकालने की कोशिश कर रही हैं। इसी के तहत आज प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के उपराज्यपाल ...

पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी के साथ पूर्व एम पी, चार एमएलए, विपिन शुक्ला समेत कई अन्य नेता लखनऊ मे आज सपा मे होगे शमिल

बस्ती आवामे अजीज (हिंदी साप्ताहिक) उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद राम प्रसाद चौधरी आज समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी के साथ पूर्व सांसद बस्ती अरबिंद चौधरी, पूर्व विधायक बस्ती सदर जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी,पूर्व विधायक रूधौली विधानसभा राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक महादेवा विधानसभा दूधराम भी सदस्यता करेगे ग्रहण. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरैया विपिन शुक्ला, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष बस्ती लता देवी, अखिलेश चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी खलीलाबाद, कौशल चौधरी पूर्व महामंत्री छात्रसंघ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीएसपी संत कबीर नगर. समेत 7 जिला पंचायत सदस्य, 17 पूर्व जिला पंचायत सदस्य,10 पूर्व ब्लॉक प्रमुखऔर सैकड़ो की संख्या में प्रधान बीडीसी गण सहित हजारों कार्यकर्ता जनपद बस्ती संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर अम्बेडकरनगर के सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की चैंपियन बनी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा

चित्र
सहयोगी  वाराणसी आवाम ए अजीज (हिंदी साप्ताहिक) गंगापुर वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की हॉकी टीम हुई चैंपियन वाराणसी गंगापुर में आयोजित दिनांक 15 जनवरी से 19 जनवरी तक चल रही कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की हॉकी टीम टीम भी प्रतिभाग करने गई थी जिसमें मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की हॉकी टीम ने अपने पूल के सारे मैच जीतकर फाइनल की चैंपियन बनी कॉलेज की टीम कुल अपने पांच मैच जीतकर  फाइनल मैं प्रवेश किया था जो कि आज का फाइनल में मेजबान गंगापुर हॉकी एकेडमी वाराणसी की टीम से था जिसे 2-0 से पराजित कर फाइनल मैच को जीत लिया इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी नीरज यादव नितीश भारद्वाज गुरुदत्त गुप्ता आर्यन चौधरी फहद खान पंकज कुमार आकाश यादव जमशेर खान देवानंद यादव रंजीत राजभर रोहन सिंह रजा अली सचिन पाल मोहम्मद फिरोज जीशान अली राहुल यादव हिमांशु यादव इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे प्रतियोगिता में बहुत ही अच्छा रहा साथ में गए हॉकी प्रशिक्षक रणधीर सिंह ने ...

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तर प्रदेश की 17 वर्षीय हाकी टीम ने उड़ीसा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

चित्र
खेलो इंडिया यूथ गेम में उत्तर प्रदेश की 17 वर्षीय हॉकी टीम ने उड़ीसा को  5-1 से हराकर फाइनल में सैफई खेलो इंडिया यूथ गेम में सैफई के हॉकी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन 9 से 22 जनवरी तक गुवाहाटी आसाम में आयोजित हो रही खेलो इंडिया यूथ गेम में उत्तर प्रदेश की 17 वर्षीय हॉकी टीम में सैफई इटावा के पांच खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें लगातार इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा हो रहा है इनके खेल के प्रदर्शन से प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने पहले मैच में आसाम को 10-1 से पराजित किया था जबकि अपना दूसरा मैच हरियाणा के खिलाफ 5-2 से जीत अर्जित की जबकि आज लीग के मैच का अंतिम मैच में चंडीगढ़ को 8-2 से एवं सेमीफाइनल मैच में उड़ीसा को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में उड़ीसा के खिलाफ 3 गोल आमिर अली ने एक गोल सुजीत एक गोल अजय ने मारकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 गोल किए खेल छात्रावास द्वारा संचालित सैफई छात्रावास के तीन खिलाड़ी अंकित सिंह सुजीत कुमार सिद्धांत सिंह जो राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी सैफई की देखरेख में हाकी का ...

बस ट्रक आपस में भिड़े लगी आग कई घायल लगभग मरने की संख्या 20 पहुंची

चित्र
      जनवरी 11, 2020 कन्नौज सहयोगी आवाम-ए-अजीज( हिंदी साप्ताहिक) कन्नौज में बस-ट्रक की भिड़ंत में 20 की मौत!23 घायल अस्पताल में पहुंचे, बस में 45 सवारियों के मिल रही सूचना! मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। फरुखाबाद से जयपुर जा रही प्राइवेट बस घने कुहरे के कारण जीटी रोड पर छिबरामऊ कस्बे के पास ट्रक से लड़ गयी, उसके बाद दोनों वाहन धू-धू कर जल कर भस्म हो गए। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। 23 यात्री घायल, 20 से अधिक यात्रियों के मौत का अनुमान लगाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मंडलायुक्त, आईजी रेंज कानपुर को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है।बस में आग लगने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं राहत की कमान संभाल लिए हैं। उन्होंने अब तक मिली सूचना के आधार पर बस में 45 के आस-पास यात्री सवार होने की जानकारी दी। ये बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा है। पीड़ित परिवारों को सहायता घोषित किया गया। मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता घोषित किया। आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्...

उत्तर प्रदेश की सब जूनियर कबड्डी टीम में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के तीन खिलाड़ी चयनित

चित्र
14 वर्ष आयु वर्ग में कबड्डी के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित इटावा सहयोगी आवाम-ए-अजीज( हिंदी साप्ताहिक)12 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक  छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही 65वीं सब जूनियर 14 वर्षीय नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई इटावा के तीन खिलाड़ी आशुतोष राय हिमांशु चौधरी आयुष पवार चयनित इनका चयन पूर्व में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने गई कालेज की टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के आधार पर किया गया इनके चयनित होने पर मेजर ध्यानचंद ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके लहरी में उन्हें अपना आशीर्वाद दिया एवं और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर देश प्रदेश और कालेज की टीम का नाम रोशन करें उनकी  प्रशिक्षिका मीतू सिंह को भी बधाई दी कबड्डी पर शिक्षिका नीतू सिंह ने खिलाड़ियों के चयन होने पर कहा कि इन्हें और कड़ी मेहनत कराई जाएगी ताकि आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन कर देश प्रदेश एवं कॉलेज का नाम रोशन कर सकें इस बधाई के क्रम में राजेश कुमार गौड़ उप क्रीड़ा अधिकारी राजीव कुमार शिक्षा प्रभारी मोहम्मद जियाउर्रहमान हॉकी...

झारखंड रिम्स के डॉक्टरों पर हेमंत सरकार का शिकंजा

चित्र
सहयोगी झारखंड आवाम-ए-अजीज हिं(साप्ताहिक) हेमंत_सरकार का शिकंजा : रिम्स में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ पहली बार विजिलेंस की छापेमारी से हड़कंप, अस्पताल छोड़कर भागने की तैयारी में चिकित्सक :  राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सरकारी शिकंजे से हड़कंप मच गया है। यहां आने वाले गरीब मरीजों को महंगे क्लिनिक में इलाज कराने और अपने निजी क्लिनिक भेजने वाले ऐसे दर्जनभर डॉक्टरों के खिलाफ पहली बार विजिलेंस की छापेमारी के बाद रिम्स में डॉक्टर्स के बीच हड़कंप मच गया है। पूर्व की सरकारों ने इस मामले को ठंडे बास्ते में रखा और निजी प्रैक्टिस होने दी, जिससे चिकित्सक तो मालामाल होते गए मगर मरीज और उनके परिजनों को मोटी फीस देकर इलाज करने पर मजबूर होना पड़ता था। इससे पहले बीजेपी की रघुवर सरकार ने डॉक्टरों की निजी क्लिनिक पर शिकंजा कसने के बजाय उन्हें निजी प्रैक्टिस करने की इजाजत दे दी थी। मगर वर्तमान सरकार के एक्शन के बाद से डॉक्टर्स इतने डरे हुए है, की गरीबो को अपने क्लीनिक भेजने वाले लालची डॉक्टर्स अब रिम्स छोड़ने की तैयारी करने लगे है। कल रिम्स में विजिलेंस की छापेमारी के बाद चिकित्सको का...

चेकिंग के दौरान पिकप पर लगे बक्से में बंद मिली लाश

  बस्ती  आवाम -ए-अजीज (हिंदी साप्ताहिक)कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बन चौकी इंचार्ज विनोद यादव ने बड़े बक्से मे गश्त के दौरान लाश किया बरामद । बताया जाता है कि लखनऊ से बक्से में रखकर लाश पिकअप पर ला रहे थे रात्रि गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज बड़े बन की नजर पड़ी पिकअप के ऊपर और पिकअप को रोक लिऐ । जब उन्होंने पूछताछ किया बक्सा खुलवाया तब लाश देखकर हैरान से रह गऐ । पुलिस कड़ी पूछताछ की तब पता चला मृतक कमाल और हत्यारा नजीमुद्दीन दोनों लखनऊ के रहने वाले हैं । लखनऊ से लेकर लाश चले थे ताकि बस्ती जनपद में लाश को ठिकाने लगा सकते कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बन चौकी के पास लाश को ठिकाने लगाते समय पुलिस ने शक के आधार पर धर दबोचा। हत्यारा नजीमुद्दीन बस्ती जनपद में ही इंजीनियर के पद पर तैनात था अब तो रिटायर हो गए अपने दमाद की हत्या कर लास बस्ती में फेंकने के फिराक में थे। पता चला है कि ₹400000 लेन-देन का मामला चल रहा था मृतक कमाल अहमद में अपने रिश्तेदार नजीमुद्दीन से पैसे लिए थे 3 जनवरी की रात की गई थी 50 वर्षीय कमाल की हत्या। सब्बल से सर पर मारकर हत्या कर दी गई थी पैसा वापस ना करने के कारण ...

मंहगाई के खिलाफ कांग्रेसी पहुंचे डीएम कार्यालय दिया ज्ञापन

चित्र
बस्ती आवाम-ए-अ(हिन्दी साप्ताहिक) महंगाई के खिलाफ सिर पर  सिलेण्डर लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी । रेल किराया, घरेलू गैस के मूल्यों में वृद्धि, उत्तर प्रदेश में बस किराया, बिजली दरों में वृद्धि, बस्ती में कानून व्यवस्था की दयनीय  स्थिति, बैंक लूट, एटीएम चोरी सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों ने  शुक्रवार को  जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में सिर पर घरेलू सिलेण्डर लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को सौंपते हुये कांग्रेस नेताओं ने समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन से पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि जिस समय देश की जनता नव वर्ष की खुशियां मना रही थी केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने आम जनता पर मंहगाई थोप दिया। रेल किराये में अभूतपूर्व वृद्धि के साथ ही घरेलू सिलेण्डर, बिजली, बस का किराया बढा दिया गया। भारतीय जनता पार्टी के जन विरोधी नीतियों से देश की जनता में आक्रोश है। कहा कि भाजपा सरकार चंद बड़े व्यापारि...

53 वी यूपी स्टेट क्रॉस कंट्री में वाराणसी ओवरऑल चैंपियन

चित्र
53 वी स्टेट क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के बालक बालिकाओं में लगभग 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन एवं जिला एथलेटिक एसोसिएशन इटावा के संयुक्त तत्वधान द्वारा आयोजित की गई यह प्रतियोगिता कुल 4 वर्गों में आयोजित कराई गई जो  16 वर्ष आयु में बालक बालिका 18 वर्ष की आयु में बालक और बालिका 20 वर्ष की आयु में बालक और बालिका एवं ओपन वर्ग में पुरुष एवं महिला वर्ग की आयु प्रतियोगिता आयोजित कराई गई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सैफई के मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके लहरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान खुशबू गुप्ता लखनऊ निशा लखनऊ शीलू यादव लखनऊ रही 20 वर्ष आयु वर्ग में रेवी बाल प्रथम प्रेमलता वाराणसी दितीय काजल शर्मा लखनऊ तृतीय स्थान पर रही अट्ठारह वर्ष की आयु वर्ग में खुशबू पटेल वाराणसी  प्रथम रेनू यादव वाराणसी द्वितीय ममता पाल कुशीनगर तृतीय स्थान पर रही 16 वर्ष ...