चेकिंग के दौरान पिकप पर लगे बक्से में बंद मिली लाश

 


बस्ती  आवाम -ए-अजीज (हिंदी साप्ताहिक)कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बन चौकी इंचार्ज विनोद यादव ने बड़े बक्से मे गश्त के दौरान लाश किया बरामद । बताया जाता है कि लखनऊ से बक्से में रखकर लाश पिकअप पर ला रहे थे रात्रि गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज बड़े बन की नजर पड़ी पिकअप के ऊपर और पिकअप को रोक लिऐ । जब उन्होंने पूछताछ किया बक्सा खुलवाया तब लाश देखकर हैरान से रह गऐ । पुलिस कड़ी पूछताछ की तब पता चला मृतक कमाल और हत्यारा नजीमुद्दीन दोनों लखनऊ के रहने वाले हैं । लखनऊ से लेकर लाश चले थे ताकि बस्ती जनपद में लाश को ठिकाने लगा सकते कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बन चौकी के पास लाश को ठिकाने लगाते समय पुलिस ने शक के आधार पर धर दबोचा। हत्यारा नजीमुद्दीन बस्ती जनपद में ही इंजीनियर के पद पर तैनात था अब तो रिटायर हो गए अपने दमाद की हत्या कर लास बस्ती में फेंकने के फिराक में थे। पता चला है कि ₹400000 लेन-देन का मामला चल रहा था मृतक कमाल अहमद में अपने रिश्तेदार नजीमुद्दीन से पैसे लिए थे 3 जनवरी की रात की गई थी 50 वर्षीय कमाल की हत्या। सब्बल से सर पर मारकर हत्या कर दी गई थी पैसा वापस ना करने के कारण नजीमुद्दीन कमाल की पत्नी से मिलकर हत्या की साजिश रची। लखनऊ के हबीबपुर के रहने वाले हैं पूरा परिवार।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता