संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम ने बस्ती में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया मची हड़कंप

चित्र
बस्ती आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक ।बस्ती जिले में  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के  पहुंचे  ही  प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया । उन्होंने पांडेय इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।  पिछले दिनों जनपद में सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल हो रहे थे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा इन्हीं मामलों को संज्ञान में लेकर बस्ती पहुंचे हैं।  डिप्टी सीएम ने लखनऊ स्थित मॉनिटरिंग सेंटर से निरीक्षण के CCTV कैमरे से केंद्र का मिलान भी कराया। उन्होंने कहा कि इस बारप्रदेश में परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, 1 लाख 88 हजार कक्ष निरीक्षक व 94 हजार कक्ष में यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है, जो माफिया इसे व्यवसाय बना रहे हैं उनके खिलाफ हम मुहिम चला कर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में 141 नकल माफियाओं के खिलाफ FIR की कार्रव...

जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले की टाइमिंग पर घिरी मोदी सरकार, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी सफाई

    दिल्ली:आवाम -ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक दिल्ली  हाईकोर्ट के जज एस मुरलीधर के तबादले पर घिरी सरकार की ओर से सफाई दी गई है.  कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सफाई दी है कि सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में 12 फरवरी को ही उनके तबादले की सिफारिश कर दी गई थी. किसी भी जज के ट्रांसफर पर उनकी भी सहमति ली जाती है और इस प्रक्रिया का भी पालन किया गया है. इस मुद्दे का का राजनीतिकरण के करके कांग्रेस ने एक बार फिर न्यायपालिका के प्रति अपनी दुर्भावना को दिखाया है.  भारत की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. इसके बाद अब वह सभी संस्थानों पर लगातार हमले कर उनको नष्ट करने की कोशिश कर रही है.  रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जस्टिस लोया का केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जो इस पर सवाल उठाकर कुछ लोग न्यायपालिका का अपमान कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर व्यापक बहस हुई थी. क्या राहुल गांधी खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर समझते हैं? खास बातें दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई करने वाली बेंच में थे जस्टिस एस मुरलीधर BJP नेताओं पर कार्रवाई न करने पर ल...

बीजेपी नेता के ऊपर एफ आई आर का आदेश देने वाले जस्टिस का हुआ तबादला

चित्र
नई दिल्ली सूत्र आवाम -ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक देश मे ज्युडिशयरी कैसे काम कर रही है। यह जस्टिस मुरलीधर है दिल्ली हाईकोर्ट के तीसरे सबसे सीनियर जज और अपनी कर्मठता और ईमानदारी के लिए बेहद लोकप्रिय। आज कपिल मिश्रा और भाजपा के चार नेताओ पर एफआईआर दर्ज करने के साथ साथ दिल्ली पुलिस को लताड़ लगाने का काम भी जस्टिस मुरलीधर ने किया है। लेकिन ठहरिए हाशिमपुरा दंगे के आरोपियों को और 84 के सिख दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को सजा दिलाने वाले इस जज के ट्रांसफर का आदेश एक सप्ताह पहले ही निकाल दिया गया है। यह काम माननीय सुप्रीम कोर्टके कॉलेजियम ने किया है, जिसकी हाईकोर्ट में जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल पिछले दो सालों में जस्टिस मुरलीधर ने जिस किस्म से फैसले दिए हैं वो एक पक्ष को बहुत परेशान कर रही है उन्होने ही वकीलों से कहा कि मुझे माई लार्ड कहने की जरूरत नही है। दिल्ली हाइकोर्ट के एक मित्र बताते हैं कि वो तो अपने गार्ड का भी पूरा ध्यान रखने वालों में से हैं। सूत्र बताते है कि सरकार इनसे तबसे नाराज है जबसे इन्होंने सोशल एक्टिविस्ट गौतम नवलखा की जमानत अर्जी स्वीकृत की थी। केंद्र सरकार ने बुधवार को न्यायमू...

नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा के दौरान दिल्ली में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत

चित्र
नई दिल्ली:  दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच रविवार को शुरू हुआ हंगामा सोमवार को और हिंसक हो गया. नागरिकता कानून के  विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत 5 लोगों की मौत हो गई. भजनपुरा के पास चांदबाग में रतनलाल नाम के हेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई है. वहीं, मोहम्मद फुकरान की भी गोली लगने से जान चली गई. साथ ही हिंसा में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हो गए हैं. इसके साथ-साथ क़रीब 50 पुलिसवालों के घायल होने की ख़बर है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 10 जगहों पर पुलिस ने धारा 144 लगाई है साथ ही जाफराबाद और आसपास के कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है. वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद खजूरी खास इलाके में सुरक्षाबलों को जाफराबाद हिंसा को लेकर गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी का भी बयान आया है. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि यह भारत की छवि को खराब करने की कोशिश है. सरकार इससे सख्ती से निपटेगी. नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत पां...

एस टी एफ को मिली कामयाबी एनकाउंटर में डेढ़ लाख के इनामी फिरोज पठान को मार गिराया

बस्ती। आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड सहित कई मामलों में वांछित फिरोज पठान मुठभेड़ में ढेर हो गया। एसटीएफ और  बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामिया फिरोज पठान मारा गया है। यह मुठभेड़ लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा रोड पर सोहिला के पास हुई। फिरोज पठान 6 दिसम्बर 19 को आईसीआईसीआई मालवीय रोड़ शाखा में बैंक लूट कांड का मास्टरमाइंड था।   मुठभेड़ में गोरखपुर के एसटीएफ सत्य प्रकाश सिंह और उनकी टीम, पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश रॉय और लालगंज थानाध्यक्ष अनिल सिंह शामिल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज थाना के महादेवा मार्ग पर हुई मुड़भेड़ में एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने फिरोज पठान को घेर लिया. खुद को घिरा देख फिरोज पठान ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. जवाब में एसटीएफ की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें फिरोज पठान बुरी तरह से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाहाबाद का रहने वाला फिरोज पठान कई बैंक डकैती में शामिल था। पुलिस कप्तान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अपराधी अपने एक साथी से मिलने जा रहा है. इ...

बस्ती आई सी आई सी आई बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

चित्र
  " alt="" aria-hidden="true" /> " alt="" aria-hidden="true" />   बस्ती 22 फरवरी आवाम -ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक।बहुचर्चित आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड का देर से ही सही शनिवार को बस्ती पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस की माने तो जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरा पार गांव के समीप पुलिस मुठभेड़ में सात लुटेरों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 6दिसम्बर को आई सी आई सी बैक से 40 लाख 40 हजार 900 रुपये लूट काण्ड में  आईजी जोन द्वारा गठित आठ सदस्यी पुलिस की संयुक्त टीम व एसटीएफ गोरखपुर की टीम के संयुक्त मुठभेड़ में तीन अपराधियों को मौके से और चार अपराधियों को उनके निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की  कार्यवाही में (1 विजय कश्यप पुत्र सिद्धू कश्यप, हरिपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।2-मुमताज अली पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी बेलौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर,3- अजय यादव पुत्र उदय राज यादव बतौरिया  थाना खेसरा सिद्धार्थनगर।4/ साबिर अली पुत्र अब्दुल समद चौधरी...

ग्राम निधि हजम करने वाले प्रधान नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

          आवाम -ए-अजीज  हिंदी साप्ताहिक बस्ती   ग्राम निधि को हजम करने वाले प्रधानों की घेराबंदी पंचायत राज मंत्रालय ने शुरू कर दी है। गांव के विकास की रकम का गबन करने वाले ग्राम प्रधान अगला पंचायत का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। घपलेबाज प्रधानों को चुनाव लड़ने के लिए जिला पंचायत राज विभाग नो-ड्यूज (अदेय) प्रमाण पत्र नहीं देगा। पंचायत राज निदेशक ने डीपीआरओ को एक-एक ग्राम पंचायत के ऑडिट के आदेश दिए हैं। डीपीआरओ ने ऑडिट अधिकारियों से जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।  ग्राम पंचायत का कार्यकाल खत्म होने की कगार पर है। इसी साल ग्राम पंचायत का चुनाव होगा। बरेली समेत पूरे प्रदेश में बड़ी तादाद में ग्राम निधि में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के जांच लंबित हैं। इतना ही नहीं ऑडिट में गबन सामने आ चुका है। इसके बाद भी ग्राम प्रधानों से वसूली की कार्रवाई नाममात्र की हुई है। पंचायत राज निदेशक किंजल सिंह ने एक-एक ग्राम पंचायत का पूरे कार्यकाल का ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं। केंद्रीय वित्त, राज्य वित्त और परफार्मेंस ग्रांट की रकम के खर्च का ...

जिलाधिकारी बस्ती ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

चित्र
आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक  बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बीएसए कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने कार्यालय के विभिन्न पटलों का सघनता से निरीक्षण किया। कार्यालय में कर्मचारियों के बीच स्पष्ट कार्य विभाजन ने होने नाराजगी व्यक्त किया। कई वर्षो से बनी नयी बिल्डिंग में कार्यालय सिफ्ट न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। बीएसए को निर्देश दिया कि ठेकेदार एवं कार्यदायी संस्था को बुलाकर तथा उसकी कमी को दूरकर हैण्डओबर कराये। उन्होने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अध्यापको की सेवा पुस्तिका की अद्यतन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने निर्देश दिया। " alt="" aria-hidden="true" /> उन्होने बीएसए को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासनादेश का पूरा अनुपालन होना सुनिश्चित करे तथा किसी भी प्रकार की कोई अराजकता बर्दाश्त नही की जायेंगी। साथ ही उन्होने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराये। निरीक्षण के दौरान उन्होने आईजीआरएस, प्रसूती अवकाश, सीसीएल रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। माध्यमिक एवं जूनियर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध स्...

उत्तर प्रदेश की 16 वर्षीय महिला -पुरुष कबड्डी टीम घोषित,

चित्र
वाराणसी सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक 46वीं जूनियर नेशनल कबड्डी (महिला-पुरुष)  चैंपियनशिप 13 से 16 फरवरी तक रोहतक में खेली जाएगी। इसमें हिस्सा लेने वाली उत्तर प्रदेश की टीम बुधवार को घोषित कर दी गई। इसमें वाराणसी की संतारा कुमारी, आकांक्षा सिंह, खुशी सिंह, सुजाता पटेल व रागिनी चौबे तथा किशन का चयन हुआ है। चयनित टीम पुरुष वर्ग- बागपत के नितिन पवार  (कप्तान), रोहित कुमार व आकाश, मुजफ्फरनगर के अजय मलिक, प्रशांत, रिकुल बलियान, शुभम बलियान, अर्पित सरोहा व अजय राठी, वाराणसी के किशन, मेरठ के शिवम व मीरजापुर के विशाल। महिला वर्ग - मुजफ्फरनगर की अमरेश (कप्तान), शिवानी प्रथम, शिवानी द्वितीय, आर. सेहरावत व डिंपल, वाराणसी की संतरा देवी, आकांक्षा सिंह, खुशी सिंह, सुजाता पटेल, रागिनी चौबे, मीरजापुर की मोनिका यादव व आगरा की दीक्षा। हमारे पदक का रंग बदलेगा दोनों टीम ने सिगरा स्टेडियम में 28 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच किरन पाल सिंह की देखरेख में टीम की आक्रमण पंक्ति ने अपनी धार और तेज की है। पिछले वर्ष हमने दोनों वर्गो में कांस्य पदक जीता था। इ...

CoronaVirus: दो माह में चीन से खत्म हो सकता है जानलेवा वायरस का प्रकोप - WHO प्रमुख

चित्र
         संपादकीय आवाम-ए-अज़ीज़ हिंदी साप्ताहिक (जानलेवा कोरोना वायरस) से चीन समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। चीन में अब तक इस जानलेवा वायरस से 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 44,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 24 देशों में फैल चुका है। चीन के अलावा इससे प्रभावित अन्य देशों में भी कोरोना वायरस से ग्रसित 319 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ लोगों में दहशत है, तो दूसरी तरफ इस जानलेवा वायरस को लेकर कई तरह के झूठ फैलाए जा रहे हैं। ऐसे में न्यूज एजेंसी राॉयटर्स की तरफ से एक राहत की खबर सामने आई है। रॉयटर्स ने चीन के मेडिकल एक्सपर्ट्स के हवाले से दावा किया है कि अप्रैल इस जानलेवा वायरस से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक चीन के चिकित्सकीय (महामारी) विशेषज्ञों का अनुमान है कि अप्रैल तक कोरोना वायरस का संकट खत्म हो सकता है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना वायरस को लेकर अब भी बेहद गंभीर है। WHO ने कोरोना वायरस को अति गंभीर वैश्विक खतरा घोषित ...

दिल्ली की जीत में अखिलेश यादव की रही बहुत बड़ी भूमिका, दूर रहकर ऐसे की केजरीवाल की मदद

चित्र
 सहयोगी आवाम -ए-अजीज हिंदी सप्ताहिक लखनऊ आप पार्टी की शानदार जीत और भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है। दिल्ली की जीत पर जहां केजरीवाल सहित 'आप' कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बेहद खुश हैं। हों भी क्यों न? दिल्ली विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था, ताकि किसी तरह से उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी के वोटों में बंटवारा न हो। वह चाहते थे कि दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ पड़ने वाला एक-एक वोट आम आदमी पार्टी को मिले और हुआ भी वही। चुनाव परिणाम तो ऐसा ही कहते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्ट की जीत और बीजेपी की हार से अखिलेश यादव खासे उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश की बारी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। काम बोलता है हैशटैग से ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के नतीजे देश की शांति व विका...

एक्शन में नजर आए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

चित्र
        बस्ती। आवाम -ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के बीडीए में चार्ज लेने के बाद इस समय बीडीए फुल एक्शन में नजर आ रहा है । बताते चलें कि विगत कुछ महीनों से बीडीए क्षेत्र में रहने वाले लोग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को वहां पर लाने की बात कर रहे थे कि इसी बीच जिलाधिकारी ने बीडीए में सचिव का चार्ज उनको दे दिया और तभी से बीडीए फुल एक्शन में आ गया है। आज सुबह ही ज्वाइन मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बस्ती शहर स्थित गांधी नगर मार्केट में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जांच कर बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान उन्होंने बस्ती शहर में 8 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की । इस दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने पर 8 दुकानों / मकानों को सील कर दिया गया । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के इस कार्यवाही से बीडीए में अवैध निर्माण करने वाले सहमे हुए हैं  इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से कुछ लोगों द्वारा बीडीए के नियमानुसार कार्य नहीं कराया जा रहा था, जिसमे उन लोगों को कई बार नोटिस भी दी गई, लेकिन फिर भी ...

राजधानी लखनऊ में तीन व्यक्तियों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण

चित्र
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। मरीजों के नमूने लेकर जांच के लिए केजीएमयू और पुणे भेज दिया गया है। केजीएमयू प्रशासन ने एक मरीज की जांच की और बताया जांच में वायरस नेगेटिव आया है। 2 फरवरी को थाईलैंड से लौटे चौक निवासी एक महिला (40) और एक पुरूष (45 ) को जुकाम,खाँसी, गले में खराश आदि दिक्कतें हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन मरीजों को संदिग्ध मानते हुए उनके घर जाकर नमूने लिये। ऐसे ही कैसरबाग का निवासी एक व्यक्ति 3 फरवरी को चीन से लौटा था। सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक इन लोगों ने जांच करवाने के लिए खुद ही सीएमओ कार्यालय से संपर्क किया और जांच करने के लिए कहा। स्वास्थ विभाग की टीम ने इनलोगों के नमूने लेकर जांच के लिए केजीएमयू और पुणे भेज दिया है। इसमें से एक मरीज की जांच केजीएमयू में हुई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन पीड़ितों को इनके ही घर में आइसोलेशन में रखा गया है और परिवारीजनों को पीड़ितों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है और साथ ही बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय करने को कहा गया है। सभी मरीज लगातार स्वास्थ्य विभाग टीम की निगरानी में...

राज्य सीनियर आमंत्रण ओपन हॉकी प्रतियोगिता में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई बनी चैंपियन

चित्र
सहयोगी देवरिया आवाम-ए-अज़ीज़ [ हिंदी साप्ताहिक] देवरिया में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई कि हाकी टीम हुई चैंपियन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार देवरिया में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता जो दिनांक 1 फरवरी से 4 फरवरी तक देवरिया में आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश की सभी टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की हॉकी टीम ने भी प्रतिभाग किया स्पोर्ट्स कॉलेज अपने सारे नए जीते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई और चैंपियन हुई सेमीफाइनल मैच गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था फाइनल मैच देवरिया के मध्य खेला गया जिसमें देवरिया को 6 -1 से यह मैच जीतकर ओपन स्टेट आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता की चैंपियन बनी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने गए खिलाड़ी नीरज यादव मोहित कुशवाहा सजल सक्सेना नितीश भारद्वाज गुरुदत्त गुप्ता मोहम्मद कैफ फहद खान पंकज कुमार आकाश यादव आर्यन चौधरी रोहन सिंह देवानंद यादव रजा अली जीशान अली गौरव श्रीवास्तव मोहम्मद वसीम मोहम्मद इरफान आशीष कु...