बस्ती आई सी आई सी आई बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार




 







" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />



  बस्ती 22 फरवरी आवाम -ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक।बहुचर्चित आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड का देर से ही सही शनिवार को बस्ती पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस की माने तो जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरा पार गांव के समीप पुलिस मुठभेड़ में सात लुटेरों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 6दिसम्बर को आई सी आई सी बैक से 40 लाख 40 हजार 900 रुपये लूट काण्ड में  आईजी जोन द्वारा गठित आठ सदस्यी पुलिस की संयुक्त टीम व एसटीएफ गोरखपुर की टीम के संयुक्त मुठभेड़ में तीन अपराधियों को मौके से और चार अपराधियों को उनके निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की  कार्यवाही में (1 विजय कश्यप पुत्र सिद्धू कश्यप, हरिपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।2-मुमताज अली पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी बेलौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर,3- अजय यादव पुत्र उदय राज यादव बतौरिया  थाना खेसरा सिद्धार्थनगर।4/ साबिर अली पुत्र अब्दुल समद चौधरी ,बतौरिया  थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर,5- अल्ताफ पुत्र हकीकुल्लाह बकैनिया थाना खेसरा सिद्धार्थनगर ,6-अली हुसैन पुत्र नबी हुसैन बतौरिया ,खेसरहा सिद्धार्थ नगर,7- इरशाद पुत्र रिजवान नीमसराय मुंडेरा थाना धूमनगंज प्रयागराज को गिरफ्तार किया।इनके कब्जे से ₹7लाख65हजार बरामद किया गया। इसमें 7लाख40 हजार  रूपए आईसीआईसी बैंक बस्ती व  25000 एचडीएफसी बैंक फरेंदा जनपद महाराजगंज का शामिल है। अभियुक्तों के पास से 2 आधार कार्ड , एक पिस्टल, पांच आदत तमंचा 315 बोर ,लूट  की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।पुलिस कप्तान ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड फिरोज उर्फ इरफान पठान व सलमान उर्फ बटन की तलास जारी है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता