दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम ने बस्ती में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया मची हड़कंप

बस्ती आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक।बस्ती जिले में  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के  पहुंचे  ही  प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया । उन्होंने पांडेय इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।
 पिछले दिनों जनपद में सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल हो रहे थे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा इन्हीं मामलों को संज्ञान में लेकर बस्ती पहुंचे हैं। 
डिप्टी सीएम ने लखनऊ स्थित मॉनिटरिंग सेंटर से निरीक्षण के CCTV कैमरे से केंद्र का मिलान भी कराया। उन्होंने कहा कि इस बारप्रदेश में परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, 1 लाख 88 हजार कक्ष निरीक्षक व 94 हजार कक्ष में यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है, जो माफिया इसे व्यवसाय बना रहे हैं उनके खिलाफ हम मुहिम चला कर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में 141 नकल माफियाओं के खिलाफ FIR की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, साथ ही 29 विद्यालयों के खिलाफ डिबार व प्रत्याहरण की कार्यवाही की गई है ।जिले में नकल माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद भी कुछ विद्यालयों में नकल कराया जा रहा है।
इसी तरह का एक मामला क्षेत्र के राम प्यारे चौधरी इंटर कॉलेज रेहरवा में बुधवार को उस समय उजागर हुआ था, जब नकल की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने विद्यालय में छापेमारी की थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर नकल कराने के आरोप में कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक सहित 38 छात्रों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने सामूहिक नकल कराने के आरोप में कक्ष निरीक्षक विनोद कुमार व केंद्र व्यवस्थापक कृष्ण कुमार चौधरी  को गिरफ्तार कर लिया। जब कि जिलाधिकारी ने भी कड़ी कायर्वाही किया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता