एक्शन में नजर आए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
आज सुबह ही ज्वाइन मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बस्ती शहर स्थित गांधी नगर मार्केट में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जांच कर बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान उन्होंने बस्ती शहर में 8 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की । इस दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने पर 8 दुकानों / मकानों को सील कर दिया गया । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के इस कार्यवाही से बीडीए में अवैध निर्माण करने वाले सहमे हुए हैं
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से कुछ लोगों द्वारा बीडीए के नियमानुसार कार्य नहीं कराया जा रहा था, जिसमे उन लोगों को कई बार नोटिस भी दी गई, लेकिन फिर भी लोगों ने नियमानुसार निर्माण कार्य नही कराया। इसके बाद आज प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए 8 दुकानों/मकानों को सील किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 25 और लोगों के खिलाफ नोटिस भेजी जा रही है जहां जैसा भी होगा प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
टिप्पणियाँ