एस टी एफ को मिली कामयाबी एनकाउंटर में डेढ़ लाख के इनामी फिरोज पठान को मार गिराया
बस्ती। आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड सहित कई मामलों में वांछित फिरोज पठान मुठभेड़ में ढेर हो गया। एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामिया फिरोज पठान मारा गया है। यह मुठभेड़ लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा रोड पर सोहिला के पास हुई। फिरोज पठान 6 दिसम्बर 19 को आईसीआईसीआई मालवीय रोड़ शाखा में बैंक लूट कांड का मास्टरमाइंड था। मुठभेड़ में गोरखपुर के एसटीएफ सत्य प्रकाश सिंह और उनकी टीम, पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश रॉय और लालगंज थानाध्यक्ष अनिल सिंह शामिल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज थाना के महादेवा मार्ग पर हुई मुड़भेड़ में एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने फिरोज पठान को घेर लिया. खुद को घिरा देख फिरोज पठान ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. जवाब में एसटीएफ की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें फिरोज पठान बुरी तरह से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाहाबाद का रहने वाला फिरोज पठान कई बैंक डकैती में शामिल था। पुलिस कप्तान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अपराधी अपने एक साथी से मिलने जा रहा है. इसके बाद एसटीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान दो युवक बाइक से आते दिखे. रोकने पर वे नहीं रुके. इसके बाद पीछे बैठा युवक बाइक से उतर गया और दूसरा युवक बाइक लेकर भाग गया. इस दौरान एक अपराधी ने गोली चला दी. इससे एसटीएफ का एक जवान घायल हुआ है. एसटीएफ की तरफ से जवाबी फायरिंग में बदमाश को तीन गोलियां लगी. उसे अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक बदमाश की शिनाख्त फिरोज पठान के रूप में हुई है। फिरोज पठान से बरामद बैग में एक 9 एमएम की कार्बाइन, एक 32 बार की पिस्टल और एक देसी तमंचा बरामद हुआ है। एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के मुताबिक मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला फिरोज पठान का परिवार कुछ साल पहले प्रयागराज में बस गया था। फिरोज ने बीते दिनों फरेंदा और बस्ती में बैंक लूट को अंजाम दिया था, कौशांबी में ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की थी।
टिप्पणियाँ