जिलाधिकारी बस्ती ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक  बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बीएसए कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने कार्यालय के विभिन्न पटलों का सघनता से निरीक्षण किया। कार्यालय में कर्मचारियों के बीच स्पष्ट कार्य विभाजन ने होने नाराजगी व्यक्त किया। कई वर्षो से बनी नयी बिल्डिंग में कार्यालय सिफ्ट न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। बीएसए को निर्देश दिया कि ठेकेदार एवं कार्यदायी संस्था को बुलाकर तथा उसकी कमी को दूरकर हैण्डओबर कराये।
उन्होने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अध्यापको की सेवा पुस्तिका की अद्यतन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने निर्देश दिया।


" alt="" aria-hidden="true" />


उन्होने बीएसए को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासनादेश का पूरा अनुपालन होना सुनिश्चित करे तथा किसी भी प्रकार की कोई अराजकता बर्दाश्त नही की जायेंगी। साथ ही उन्होने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराये।
निरीक्षण के दौरान उन्होने आईजीआरएस, प्रसूती अवकाश, सीसीएल रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। माध्यमिक एवं जूनियर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध स्वेटर, जूता, मोजा आदि की स्थिति की जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी एवं विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


" alt="" aria-hidden="true" />


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता