उत्तर प्रदेश की 16 वर्षीय महिला -पुरुष कबड्डी टीम घोषित,
वाराणसी सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक 46वीं जूनियर नेशनल कबड्डी (महिला-पुरुष) चैंपियनशिप 13 से 16 फरवरी तक रोहतक में खेली जाएगी। इसमें हिस्सा लेने वाली उत्तर प्रदेश की टीम बुधवार को घोषित कर दी गई। इसमें वाराणसी की संतारा कुमारी, आकांक्षा सिंह, खुशी सिंह, सुजाता पटेल व रागिनी चौबे तथा किशन का चयन हुआ है।
चयनित टीम
पुरुष वर्ग- बागपत के नितिन पवार (कप्तान), रोहित कुमार व आकाश, मुजफ्फरनगर के अजय मलिक, प्रशांत, रिकुल बलियान, शुभम बलियान, अर्पित सरोहा व अजय राठी, वाराणसी के किशन, मेरठ के शिवम व मीरजापुर के विशाल।
महिला वर्ग - मुजफ्फरनगर की अमरेश (कप्तान), शिवानी प्रथम, शिवानी द्वितीय, आर. सेहरावत व डिंपल, वाराणसी की संतरा देवी, आकांक्षा सिंह, खुशी सिंह, सुजाता पटेल, रागिनी चौबे, मीरजापुर की मोनिका यादव व आगरा की दीक्षा।
हमारे पदक का रंग बदलेगा
दोनों टीम ने सिगरा स्टेडियम में 28 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच किरन पाल सिंह की देखरेख में टीम की आक्रमण पंक्ति ने अपनी धार और तेज की है। पिछले वर्ष हमने दोनों वर्गो में कांस्य पदक जीता था। इस बार खिलाडिय़ों की मेहनत और लगन देख कर कहा जा सकता है कि पदक का रंग बदलेगा।
- राजेश कुमार सिंह, सचिव, उप्र कबड्डी संघ।
टिप्पणियाँ