बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र से नहीं पुष्टि हुई कोरोना की लखनऊ भेजा गया सैम्पल
जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में नहीं पुष्टि हो पाई कोरोनावायरस से मौत हुई या किसी और कारण से लोगों से पूछताछ पर यह पता चला कि यह लंबे समय से बीमार चल रहे थे लिवर में इन्फेक्शन दमे के मरीज भी थे कोरोना का सन्दिग्ध ,BRD मेडिकल कॉलेज में पहले कोरोना संदिग्ध की मौत, जिला प्रशासन को लखनऊ की रिपोर्ट का इंतजार बस्ती ।गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना बताया जा रहा है। यह जानकारी मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी इस रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था, प्रशासन ने एहतियातन बस्ती में उसके घर और आसपास के इलाके को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है। जानकारी के अनुसार, बस्ती के दरगहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थ...