संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र से नहीं पुष्टि हुई कोरोना की लखनऊ भेजा गया सैम्पल

चित्र
जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में नहीं पुष्टि हो पाई कोरोनावायरस से मौत हुई या किसी और कारण से लोगों से पूछताछ पर यह पता चला कि यह लंबे समय से बीमार चल रहे थे लिवर में इन्फेक्शन दमे के मरीज भी थे कोरोना का सन्दिग्ध  ,BRD मेडिकल कॉलेज में पहले कोरोना संदिग्ध की मौत, जिला प्रशासन को लखनऊ की रिपोर्ट का इंतजार बस्ती ।गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना बताया जा रहा है। यह जानकारी मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी इस रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था, प्रशासन ने एहतियातन बस्ती में उसके घर और आसपास के इलाके को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है।  जानकारी के अनुसार, बस्ती के दरगहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थ...

बस्ती के दुकान में लगी आग

चित्र
बस्ती आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक बस्ती गांधीनगर में लगी भीषण आग ब्लैकबेरी शोरूम के बगल स्थित एस र एडवरटाइजिंग में लगी भीषण आग धु धु कर जलने लगी पूरी दुकान शार्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस  सूचना मिलते ही पहुची दमकल की गाड़ी  पुलिस और दमकल की गाड़ी ने पाया आग पर काबू  

निजामुद्दीन मरकज़ से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया, अभी निकाले जा रहे 300 लोग और

चित्र
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था.     2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था- फाइल फोटो नई दिल्ली सूत्र आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था. कोरोनावायरस के चलते मरकज से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया जा चुका है. वहीं अभी 300 और लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया जाएगा. एक मार्च और 14 मार्च के अवधि के बाद भी 1,400 लोग यहां रुके हुए थे. बीते दिन सोमवार को निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले छह लोगों की तेलंगाना में कोरोनावायरस से मौत  हो गई. उधर, अंडमान में 10 लोगों की रिपोर्ट में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन 10 में 9 लोग वह हैं जो दिल्ली कि मरकज में शामिल हुए थे. 10वीं संक्रमित महिला भी...

ईरान व इटली के छात्रों समेत 500 लोगों को भोपाल में करेंगे क्वारंटाइन

चित्र
  ईरान और इटली में फंसे लोगों को लेकर फ्लाइट के 2 अप्रैल तक भोपाल पहुंचने की संभावना है। मध्य प्रदेश भोपाल आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक ( प्रतिनिधि)।  मध्य प्रदेश के 500 छात्र-छात्राएं और अन्य ऐसे लोग जो इटली और ईरान जैसे देशों में फंसे हुए हैं, उनका रेस्क्यु किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष विमान से इन्हें भोपाल लाया जाएगा। भोपाल के थ्री ईएमई सेंटर में इनके लिए 500 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है। जहां इन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर इस बीच किसी में कोरोना के लक्षण दोबारा दिखाई देते हैं तो उन्हें 28 दिन तक यहां आइसोलेट किया जाएगा। इसके बाद स्वस्थ्य होने पर इन्हें रवाना किया जाएगा। दरअसल, भोपाल सहित प्रदेश के करीब 500 लोग पढ़ाई के लिए या फिर टूरिस्ट वीजा पर ईरान और इटली गए हुए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन होने के कारण वे वापस नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर केंद्र सरकार इन्हें भारत वापस लाने की तैयारी कर रही है। एक विशेष विमान द्वारा इन्हें भारत लाया जाएगा। इसमें से एक विमान भोपाल में भी उतरेगा। इसके लिए सेना के कैंप में इन्हें आईसोलेट करने की व्...

Princess Maria Teresa की हुई मौत, Coronavirus से मरने वाली शाही परिवार की हैं पहली सदस्य

चित्र
Princess Maria Teresa रॉयल परिवार (Royal Family) की कैडेट ब्रांच की सदस्य थीं. वह हाउज ऑफ बॉरबन-पार्मा की सदस्य थीं. दिल्ली सूत्र  आवाम ए अजीज कोरोनावायरस  (Coronavirus) के कारण स्पेन (Spain) की प्रिंसेस मारिया टेरेसा (Princess Maria Teresa) की 26 मार्च को मौत हो गई. बता दें प्रिंसेस मारिया स्पेन के रॉयल परिवार (Royal Family) की कैडेट ब्रांच की सदस्य थीं. वह हाउज ऑफ बॉरबन-पार्मा की सदस्य थीं. प्रिंसेस मारिया टेरेसा, शाही परिवार की पहली सदस्य हैं, जिनकी कोविड-19 से मौत हुई है. डेली मेल  की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 मार्च 2020 को मारिया टेरेसा डी बॉरबन पार्मा और बॉरबन बसेट का पैरिस में देहांत हो गया है. वह 86 साल की थीं और  कोविड-19  (COVID-19) से पीड़ित थीं. प्रिंसेस मारिया के भाई प्रिंस सिक्सटो एंरिक्यू डी बॉरबन ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए भी इसकी जानकारीप्रिंसेस मारिया टेरेसा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मैड्रिड में किया गया था. पोस्ट में आगे कहा गया है कि, ''डॉन सिक्सटो एंरिक्यू अपनी बहन के लिए लोगों से दुआ मांग रहे हैं ताकि उनकी आत्मा को शांति मि...

दुनिया को कोराना का 'करंट' देने वाला चीन नहीं सुधरेगा, वुहान में फिर शुरू हुई चमगादड़ों की बिक्री

चित्र
चीन के वुहान प्रांत में फिर से जानवरों के बाजार शुरू हो गए हैं. इन बाजारों में कुत्ते, बिल्ली और चमगादड़ के मांस की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है. चीन के वुहान प्रांत से निकला यह वायरस दुनिया के 190 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रहा है. वहीं अब चीन ने इस वायरस के संक्रमण पर काबू पा लिया है. लेकिन चीन है कि मानता नहीं. चीन के वुहान प्रांत में फिर से जानवरों के बाजार शुरू हो गए हैं. इन बाजारों में कुत्ते, बिल्ली और चमगादड़ के मांस की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. वो भी बिना किसी सुरक्षा के. माना जाता है कि तीन महीने पहले वुहान में इसी तरह की एक मीट मार्केट से कोरोना वायरस इंसानों में फैला था. यह वायरस पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्‍ते कोरोनावायरस इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया. चीन के वुहान से निकलकर यह वायरस इटली पहुंचा और अब पूरे यूरोप को अपनी जद में ले चुका है. अमेरिका भी इसकी चपेट में हैं. अमेरिका का न्यूयॉर्क नया वुहान बनता जा रहा है. अमेरिका में करीब डेढ़ लाख कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.  अब तक 33 हजार लोग इस वायरस की ...

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 92 नए केस आए, 4 की मौत, कुल संक्रमित मरीज 1071: स्वास्थ्य मंत्रालय

चित्र
आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रक्रोप बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण के 92 नए केस सामने आए हैं. 4 की मौत हुई है. देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.    अग्रवाल ने कहा है कि देश में लॉकडाउन के दौरान 100 फीसदी में से अगर 99 फीसदी लोगों ने लॉक डाउन का पालन किया और 1 फीसदी लोगों ने इसका पालन नहीं किया तो देश की सारी जो तैयारियां हैं, वह पूरी तरह से बेकार हो जाएंगी. फिर लॉक डाउन का कोई मतलब नहीं रहेगा. कोरोना वायरस को पूरी तरह से रोकने के लिए 100 फीसदी लॉकडाउन का पालन करना हर हाल में जरूरी है.  लव अग्रवाल ने कहा है कि लॉक डाउन का असर दिख रहा है और हम सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. 100 से 1000 केस में हमारे देश में 12 दिन मे आए जबकि विकसित देशों में 3500, 5000, 8000 के केस आए हैं. देश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 1071 मामले अब तक 29 लोगों की मौत ह...

डिजिटल पेमेन्ट करें कोरोना से बचें

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश का हर जिम्मेदार शख्स अपने अपने तरीके से कोशिश कर रहा है. ऐसे में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी एक फॉर्मूला दिया है. डिजिटल पेमेंट करें और कोरोना से बचें.    नई दिल्ली:  कोरोना वायरस को फैलने के लिए कोई न कोई माध्यम चाहिए. किसी भी तरह का स्पर्श या संपर्क कोरोना वायरस को फैलने में मदद करता है. ऐसे में नोटों को लेनदेन भी कोरोना वायरस फैला सकता है.   डिजिटल पेमेन्ट अपनाने की अपील रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मंत्र दिया है कि डिजिटल पेमेंट करें और कोरोना से बचें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ये मूलमंत्र कोरोना के कोहराम के बीच हमें सुरक्षित रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है.  आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने लॉकडाउन के बीच देश की जनता से डिजिटल पेंमेंट को ज्यादा से ज्यादा अपनाने की अपील की है.  आरबीआई गवर्नर का कहना है कि इसके जरिए घर में रहकर सभी तरह के लेन-देन किए जा सकते हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा एक हद तक कम हो जाएगा. डिजिटल भुगतान हर जगह है मान्य डिजिटल पेमेंट के जरिए आप घर...

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक गांव है, जिसका नाम कोरोना वायरस से मिलता जुलता है. इस गांव का नाम 'कोरौना' है.

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक खास बातें कोरोनावायस से मिलता-जुलता नाम होने की वजह से लोग परेशान ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती बोले- गांव का नाम सुनते ही हमसे दूरी बना लेते हैं लोग सीतापुर, उत्तर प्रदेश, :  कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का पूरा दुनिया में खौफ है. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक गांव है, जिसका नाम कोरोनावायरस से मिलता जुलता है. इस गांव का नाम 'कोरौना' है. मिलता-जुलता नाम होने गांवों के लोगों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. बीमारी के फैलने के बाद से उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. गांव में रहने वाले एक शख्स राजन ने कहा, "हमारे गांव में आने को कोई तैयार नहीं है. जब हम किसी को बताते हैं कि हम कोरौना गांव से हैं तो वे हमसे दूरी बना लेते हैं. वो ये नहीं समझते हैं कि यह एक गांव है,  कोई इंसान नहीं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हो.    उन्होंने कहा, "कुछ लोग इतना डरते हैं कि वे टेलीफोन कॉल पर बात भी नहीं करते हैं." गांव में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति सुनील ने कहा, "जब हम सड़क पर निकलते हैं तो पुलिस हमसे  पूछती है कि कहां जा रह...

1 अप्रैल से बदल जाएंगे इन बैंकों के नाम और नियम, जानिये किस बैंक का कहां होगा विलय

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक 1 अप्रैल 2020 से बैंकिंग व्‍यवस्‍था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। देश की दस बैंकों का वजूद पूरी तरह से बदल जाएगा। इनके नाम और नियम भी बदल जाएंगे। पूर्व निर्धारित व्‍यवस्‍था के अनुसार देश की दस बैंकों का विलय Merger Of Banks होने जा रहा है। RBI यानी भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve bank of India) ने इस मर्जर को आगामी 1 अप्रैल से लागू किया जाना तय कर दिया है। इसके तहत राज्‍य संचालित दस बैंकों का विलय चार बैंकों के रूप में होगा जो सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी बैंक बनकर उभरेंगी। इस व्‍यवस्‍था के बाद से खाताधारकोंं के Bank Accounts बैंक खातों की संख्‍या और IFSC Code आईएफएससी कोड भी बदल जाएंगे। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस बैंक का कौन सी बैंक में विलय होगा और इसका आप पर क्‍या असर पड़ेगा। RBI भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve bank of India) के अनुसार, दस राज्य-संचालित बैंकों के चार बैंकों में विलय की योजना 1 अप्रैल से लागू हो रही है। अलग-अलग रिलीज में बैंकिंग नियामक ने घोषणा की है कि विलय होने वाले बैंकों की शाखाएं उन बैंकों के रूप में काम करेंगी जिनमें इनका मर्जर किय...

दिल्ली से मुरैना के लिए पैदल निकले शख्स की 200 किलोमीटर चलने के बाद हार्ट अटैक से मौत, परिवार में हैं मां, पत्नी और तीन बच्चे

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से पैदल मुरैना के बड़फरा गांव के लिए निकले 39 साल के युवक की आगरा के सिकंदरा थाने में मौत हो गई. भोपाल आवाम  ए अजीज हिंदी साप्ताहिक लॉकडाउन  के दौरान दिल्ली से पैदल मुरैना के बड़फरा गांव के लिए निकले 39 साल के युवक की आगरा के सिकंदरा थाने में मौत हो गई.  मौत से पहले रणवीर 200 किलोमीटर चल चुका था. युवक शुक्रवार की शाम 3 बजे अपने साथियों के साथ निकला था. शाम 6 बजे उसने अंबाह में ब्याही अपनी बहन पिंकी को फोन करके कहा कि मैं फरीदाबाद आ गया हूं और जल्द ही घर पहुंच जाऊंगा. शनिवार सुबह आगरा पहुंचने के बाद उसके साथी आगे निकल गए और सुबह 6.30 बजे सिकंदरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे ही उसकी मौत हो गई. परिजन मौत की वजह भूख-प्यास बता रहे हैं जबकि सिकंदरा थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है.  जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह पुत्र रामलाल (35) दिल्ली में एक होटल में टिपिन डिलीवरी करने का काम करता था. लॉकडाउन की वजह से होटल मालिक ने उसकी छुट्‌टी कर दी. शुक्रवार को शाम 3 बजे रणवीर अपने कुछ साथियों के साथ दिल्...

कोरोना को हराने के लिए मैंने कुछ कठिन निर्णय लिए, उसके लिए क्षमा मांगता हूं: मन की बात में PM मोद

चित्र
आवाम ए अजीज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 'मन की बात में' कोरोना वायरस (Coronavirus) पर बोलते हुए कहा कि सबसे पहले मैं देशवासियों से क्षमा मांगता हूं. नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi)  आज 'मन की बात में'  कोरोना वायरस (Coronavirus ) पर बोलते हुए कहा, 'सबसे पहले मैं देशवासियों से क्षमा मांगता हूं. मुझे कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं, जिसके कारण लोगों को कई कठिनाइयां उठानी पड़ रही हैं. हो सकता है कि कुछ लोग मुझसे नाराज भी होंगे. मैं आपकी परेशानी भी समझता हूं, लेकिन मेरे पास कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था.' पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया के हालात को देखने के बाद लगता है कि बस यही एक रास्ता बचा है. आपको जो भी कठिनाई हुई है, उसके लिए क्षमा मांगता हूं. बाद में रोग असाध्य हो जाते हैं. कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर लिया है. हर किसी को चुनौति दे रहा है. ये वायरस इंसान को समाप्त करने जिद्द उठा बैठा है. इसलिए सबको एकजुट होकर संकल्प लेना ही होगा.' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये लॉकडाउन आपके खुद ...

कोरोना वायरस से लड़ने आगे आया बीसीसीआई, ने दान किए 51 करोड़ रुपए सचिन रैना धोनी ने भी राहत कोष में दान किए रुपए

चित्र
कोरोनावायरस केस महामारी के लिए क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भी परेशानियां  झेल रहे लोगों के लिए प्रधानमंत्रीराहत कोष में दान किए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इसके लिए 52 लाख रुपए देने की घोषणा की। सचिन तेंडुलकर पहले ही 50 लाख रुपए प्रदान कर चुके हैं। महेंद्रसिंह धोनी ने पुणे की एक संस्था को 1 लाख रुपए प्रदान किए थे। भारतीय क्रिकेटर भी आपदा की इस घड़ी में अपनी-अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं। राहत कोष में दान किए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इसके लिए 52 लाख रुपए देने की घोषणा की। सचिन तेंडुलकर पहले ही 50 लाख रुपए प्रदान कर चुके हैं। महेंद्रसिंह धोनी ने पुणे की एक संस्था को 1 लाख रुपए प्रदान किए थे। आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपए दिए: Crore कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी शनिवार को शामिल हो गया। BCCI ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में 51 करोड़ रुपए की राशि पीएम केयर्स (PM-CARES Fund) फंड में प्रदान करने की घोषणा की। पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर बीसीसीआई की आलोचना क...

कोरोना वायरस 24 घन्टे देश में 6 नई मौतें, अब तक 25 लोगों ने तोड़ा दम

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक दिल्ली कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण से मौतों का भी मामला बढ़ रहा है। रविवार सुबह गुजरात और जम्मू कश्मीर में कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। गुजरात के अहमदाबाद में रविवार सुबह 45 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। वह डायबिटीज बीमारी से ग्रसित थे। गुजरात में अब तक पांच लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हो चुकी है। वहीं, कोविड-19 के मरीज की श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। मौत के दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 के पार पहुंच गई है। वहीं,  देश में कोविड-19 के मामले एक हजार से अधिक हो गए हैं। कुल 1008 सामने आए मामलों में से 867 संक्रमण से अभी भी ग्रसित हैं। कुल 867 एक्टिव मामलों के साथ देश में संक्रमण से 25 मौतें हुईं हैं और 86 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं, जिनमें से अधिकतर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में यह बीमारी कई राज्यों में फैल चुकी है। अति संक्रामक वायरस से कुल 103 जिले प्रभावित हुए हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राज...

बुलंद भारत की बदनसीब तस्वीर: घरों में 'रामायण' और सड़कों पर भूख से 'महाभारत'लोग पलायन को मजबूर

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक संपादक की कलम से देश में कोरोना का कहर है तो सड़कों पर गांवों का शहर है. एक भी मुख्य सड़क बची नहीं है जहां पर गांव जाने वाले गरीबों का रेला नहीं लगा है. हर सड़क पर गरीबी और लाचारी ही बिखरी पड़ी है. देश को लॉकडाउन करने से पहले गरीबों को गांवों तक पहुंचा दिया गया होता या फिर उनमें भरोसा जगा दिया गया होता कि आप जहां हैं, वही रहें, सरकार किसी को भूखा नहीं सोने देगी. तो क्या तब हालात अलग होते? लेकिन ऐसा नहीं किया गया. हां सरकार ने ऐलान तो बड़े पैकेज का किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसका असर नाकाफी रहा. अब पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण सैकड़ों प्रवासी पैदल ही अपने घरों की ओर लौटने को मजबूर हैं. इन लौटने वालों में हिंदुस्तान के मस्तक से गुजरती तकलीफ और वेदना की लकीरें दिखती हैं. भूख और गरीबी की अटूट जंजीरें, बिलखते बच्चे, तड़पती माताएं और छटपटाते पिता इस भीड़ का हिस्सा हैं. यह इसलिए है क्योंकि ना हम और ना हमारा शासन-प्रशासन ये सब देखने के लिए तैयार है. जिन्होंने गरीबों के लिए नीतियां बनाई, उनकी कल्पना से परे कहीं ज्यादा गरीबी हमारे हिंदुस्तान की माटी में ग...

गेहूं की फसल की कटाई को लेकर किसान चिंतित, जिला पंचायत सदस्य मो अहमद

चित्र
  कोरोना वायरस से बचाव भी जरूरी आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक सेमरियावा,संतकबीरनगर । कोरोना वायरस से फैली महामारी रोकथाम व बचाव के चलते पूरे देश में  लाकड़ाउन लगा हुआ है।जो चौदह अप्रैल तक जारी रहेगा।शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस वायरस से बचाव हेतु सतर्क व चौकन्ना है।जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन की सक्रियता से आम जन घरों में रह कर कानून का पालन कर रहा है। मौसम सामान्य होते ही खेतों में  गेहूं की फसल पकने के कगार पर है।किसान अपनी फसल को लेकर आज ही से फिक्रमंद है।हफ़्ता ,दस दिन में फसल कटने योग्य हो जाएगी।अब गेहूं हो या धान की कटाई अधिकांशतः मशीनों द्वारा कि जाती है।जिसके फिटर ,ड्राईवर व सहायक सामान्यतः पंजाब या अन्य स्थानों से आते है।आवागमन अवरुद्ध होने से किसान व मशीन मालिक परेशान है कि आखिर गेहूं कि कटाई कैसे होगी ।इसको लेकर आज ही से चिंतित हैं। जिला पंचायत सदस्य मो अहमद व सेमरियावा निवासी अनवार आलम चौधरी ने बताया कि हफ़्ता दस दिन में गेहूं कि फसल पककर तैयार हो जाएगी।जिसे काटना आवश्यक हो जाएगा।जिला प्रशासन को आज ही से किसान हित में उचित  रणनीती व पहल करनी ...

कोरोना का कहर ऐसा लॉक डाउन के बाद भी पलायन कर रहे हैं लोग

चित्र
दिल्ली, आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक फोटो कोरोना की डर से पलायन करते लोग  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बार-बार अपील के बावजूद दिल्ली में रहने वाले अन्य प्रदेशों के लोगों का पलायन जारी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी कहा है कि जो लोग जहां पर हैं वहीं रहें लोगों की हरसंभव मदद राज्य सरकारें करेंगी। इस बीच दिल्ली-यूपी सीमा के पास गाजीपुर से एक ऐसी तस्वीरें सामने आयी है जो लोगों को विचलित कर सकती है। दरअसल बड़ी संख्या में लोग पैदल ही पलायन कर रहे हैं।   बताया जा रहा है कि पैदल जाने वाले ये लोग उत्तर-प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।उधर, गाजियाबाद में  Nh 9 विजय नगर बाइपास पर एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जो ठेले पर बैठकर एक परिवार मैनपुरी जा रहा था। उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो जहां पर है वहीं रहे। यूपी सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी जो अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे यूपी के रहने वाले जरुरतमंदों की मदद करें जो खर्च आएगा वह यूपी सरकार वहन क...

भारतीय वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप इमेजिंग का इस्तेमाल करके कोरोनावायरस की तस्वीर खींची।इस वायरस का वैज्ञानिक का नाम सार्स-कोव-2 है

चित्र
पुणे सूत्र आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक भारत ने कोविड-19 बीमारी के वाहक बने कोरोना वायरस की तस्वीर खींचने में सफलता हासिल की है। यह पहला अवसर है जब भारतीय वैज्ञानिकों ने इस वायरस की तस्वीर जारी की है।   पुणे के वैज्ञानिकों द्वाराट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप इमेजिंग का इस्तेमाल करके यह तस्वीर खींची।   पुणे के वैज्ञानिकों ने ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप इमेजिंग का इस्तेमाल करके यह तस्वीर खींची। इसे इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित भी किया गया है। कोविड-19 रोग फैलाने वाले इस वायरस का वैज्ञानिक का नाम सार्स-कोव-2 है जिसे बोल चाल की भाषा में कोरोना कहा जा रहा है। इस वायरस को 30 जनवरी को भारत के पहले कोरोना संक्रमित मरीज में पाया गया था। यह वायरस क्राउन (मुकुट) जैसा दिखता है इसलिए इसे कोरोना नाम दिया गया। लैटिन भाषा में कोरोना का अर्थ-मुकुट होता है। इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के पूर्व निदेशक डॉ. निर्मल गांगुली कहते हैं कि यह वायरस पहले ग्राहक कोशिका (रिसेप्टर सेल) से चिपकता है फिर उसमें समाहित हो जाता है। सवालों का जवाब मिलेगा  वायरस के उत्परिव...

कोलकाता नगर निगम ने कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि के लिए नया स्थान तलाशा

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोलकाता । पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद न हो इसके लिए कोलकाता नगर निग म ने कदम उठाया है। अब कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उसकी अंत्येष्टि अब श्मशान या कब्रगाह में नहीं होगी। गत दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित एक प्रौढ़ की मौत के बाद उसके शव के दाह संस्कार को लेकर काफी विवाद हुआ था। परिवार के लोगों ने भी शव लेने से इन्कार कर दिया और पुलिस को शव निमतल्ला श्मशान घाट ले जाना पड़ा था। वहां भी लोगों ने उनकी अंत्येष्टि का विरोध किया था। स्थानीय निवासियों ने पूरी तरह से घेराव कर दिया था। पुलिस के साथ लंबी बहस के बाद रात में उसके शव का दाह संस्कार हुआ था।  कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि दाह संस्कार हो या फिर दफन करने के लिए नया स्थान तलाश लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी का दाह संस्कार करना है तो उसे धापा में एक स्थान पर किया जाएगा और यदि दफन करना होगा तो बागमारी में एक स्थाना तलाशा गया है। उन दो स्थानों पर अंत्येष्टि और दफन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित तरीके ...

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी का लखनऊ के मेदांता में निधन लंबे समय से चल रहे थे बीमार

चित्र
लखनऊ, आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक  पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों और देश के दिग्गज नेताओं में में से एक थे। बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य थे। बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे लोकसभा में पांच बार के सांसद रहे बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश की राजनीति का बड़ा चेहरा थे। बेनी प्रसाद वर्मा सबसे पहले वर्ष 1974 में दरियाबाद क्षेत्र से विधानसभा सदस्य चुने गए थे। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं बेनी प्रसाद वर्मा का जन्‍म 11 फरवरी, 1941 को उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बाराबंकी से पूरी हुई। इसके बाद वह लखनऊ आ गए। यहां से उन्होंने लखनऊ विश्‍वविद्यालय से बीए और फिर एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।  बेनी प्रसाद वर्मा कई साल तक यूपी की सपा सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे। देवेगौड़ा सरकार के दौरान उन्होंने वर्ष 1996 से 1998 तक केंद्र...

एम पी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, विदेश से आए लोगों ने बढ़ाई चिंता

चित्र
MP : भोपाल (आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक )।  विदेश से लौटे नागरिकों ने अपने आने की जानकारी नहीं दी और इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक इसकी जानकारी पहुंची और उन्होंने तत्काल प्रभाव से अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ नागरिक विदेश से लौटे हैं। उनसे संपर्क कर उनके स्वजनों के संक्रमित होने की आशंका को समाप्त करने का भी प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री गुरुवार को मंत्रालय में कोरोना के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि पूरी सावधानी बरतें। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शिवराज ने लिखा पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न् राज्यों में फंसे प्रदेश के नागरिकों की चिंता करते हुए सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनकी चिंता करने का अनुरोध किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के जो निवासी आपके राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण फंसे हुए हैं, उनके रहने और खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही आपके राज...

लॉक डाउन के बाद 4 दिनों में 200 किमी पैदल सफर, घर को लौट रहे झारखंड के मजदूर

चित्र
अंबिकापुर।   झारखंड आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक  प्रदेश भर में लॉक डाउन के बाद काम करने दूसरे इलाके में गए मजदूरों को अपने घर लौटने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इसी तरह की परेशानियों से जूझते हुए झारखंड राज्य के नगर उंटारी इलाके के 6 मजदूरों को वापस अपने घर पैदल लौटना पड़ रहा है। बिलासपुर से लगे रतनपुर में एनएच निर्माण में लगे ये मजदूर लॉक डाउन के बाद जब वाहन सुविधा बंद हो गई तो वे पैदल ही घर के लिए निकले। पहले करीब 200 किलोमीटर का पैदल सफर चार दिनों में तय कर अंबिकापुर पहुंचे। अंबिकापुर से रामानुजगंज जाते वक्त इन मजदूरों को एक वाहन सवार ने मानवता दिखाते हुए लिफ्ट दे दी। गुरुवार रात जब ये मजदूर रामानुजगंज पहुंचे तो उन्होंने वहां के लोगों को अपनी आपबीती बयां की। यहां कुछ देर ठहर कर सभी मजदूर फिर से पैदल ही नगर उंटारी की ओर निकल गए। रामानुजगंज के नगरपालिका चौक के पास नईदुनिया से चर्चा करते हुए झारखंड राज्य के अंतर्गत नगर उंटारी के मजदूर मुन्नाा प्रसाद, मुनेश्वर सिंह, विकेश, राजेश, किशोरीलाल, रंजीत सिंह ने बताया कि कटघोरा से बिलासपुर तक नेशनल हाईवे का निर्म...

EMI पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने दी 3 महीने की राहत

चित्र
    नई दिल्ली आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए RBI Governor Shaktikanta Das ने लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी राहत दी. RBI ने सभी बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ अन्य वित्तीय संस्थानों को टर्म लोन की किस्त तीन महीने तक टालने की सलाह दी है. आरबीआई ने सभी वित्तीय संस्थाओं को ये सलाह दी है... इस पर अमल करने का फैसला बैंकों को लेना है. RBI के इस ऐलान से लाखों की संख्या में ईएमआई देने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी. खासतौर से उन लोगों को जिनका कारोबार लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हो गया है और कमाई अनिश्चित हो गई है. शुक्रवार को RBI ने रेपो रेट में 0.75 फीसद की कटौती की, जिसके बाद रेपो रेट घटकर 4.4 फीसद के स्‍तर पर आ गया. वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंकों की कटौती की गई है और यह 4 फीसद के स्‍तर पर आ गया है.

क्या मच्छर के काटने से भी हो सकता है कोरोना वायरस?

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक Mosquito Cause Coronavirus मौसम में बदलाव के साथ मच्छरों का प्रकोप एक बार फिर दिखने वाला है। ऐसे में लोगों की चिंता है कि कहीं मच्छर के काटने से कोरोना वायरस तो नहीं हो सकता?... नई दिल्ली, Coronavirus:  कई लोग ये नहीं जानते हैं कि कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस इंसान के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन इसके बावजूद ये क्रमण दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा है।  अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के 175 देशों में फैल चुका है। चीन में कोरोना का कहर जारी है और अब ईरान, इटली, अमेरिका और स्पेन जैसे देश कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से लड़ रहे हैं। भारत की केंद्र सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते ख़तरे के मद्देनजर दे भर में लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में हम आपको कोरोना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। क्या मच्छर के काटने से फैलता है कोरोना वायरस? भारत में मौसम में बदलाव के साथ मच्छरों का प्रकोप एक बार फिर दिखने वाला है। मच्छरों के साथ भारत में डेंगू, चिकुंगुनिया और मलेरिया जैसी दूसरी जानलेवा बीमारियां फैलने लगती हैं। ऐसे...

बस्ती की मस्जिदों में नहीं अदा की जाएगी जुमे की नमाज घर में रहकर दुआ करें इस बीमारी से निजात के लिए

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोनावायरस की महामारी से बचाव के लिए होने वाली शुक्रवार को जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की जाएंगी  बस्ती जनपद में तमाम मुस्लिम इदारों के जहां जहां पर पांच वक्त की नमाज और जुमे की नमाज अदा की जाती रही है भारत सरकार प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों पर इस महामारी को बचाने के लिए यह कदम  उठाया गया की भीड़ में रहकर कोई भी पूजा-अर्चना नमाज रखी जाए इसी को मद्देनजर रखते हुए तमाम मकतब मस्जिदों के इमामों ने फैसला लिया की  आने वाले जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की जाएंगी लोगों से यह अपील किया गया तमाम लोग जुमे की नमाज  की जगह  पर वह जोहर की नमाज घर में ही अदा कर ले और अल्लाह से इस बीमारी को देश और दुनिया से खात्मा होने की दुआ फरमाए दारुल उलूम इस्लामिया बस्ती की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया और यह भी हिदायत दी गई कि आपके एक गलत कदम आप को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आप अपने साथ साथ अपने अहले वतन का खयाल रखें और कहा कि अल्लाह बहुत बड़ा कारसाज है वह हमारा इम्तिहान ले रहा है और हमें इम्तिहान की घड़ी में अल्लाह से माफी मांगनी ...

कोरोनावायरस से जंग में गरीबों-ज़रूरतमंदों को राहत के लिए केंद्र सरकार देगी 1.70 लाख करोड़ रुपये

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेस किया. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का निर्णय लिया. हम नहीं चाहते कि कोई भूखा या तंगी में रहे. सरकार गरीबों तक पैसा पहुंचाएगी.''   नई दिल्ली:  कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेस किया. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का निर्णय लिया. हम नहीं चाहते कि कोई भूखा या तंगी में रहे. सरकार गरीबों तक पैसा पहुंचाएगी. एक लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज सरकार देगी. ऐसे मौके पर मजदूर और गरीब को राहत जरूरी है. हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ले आए हैं. संकट के मौके पर गरीबों पर ज्यादा असर है. स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर किया जाएगा. अन्न और धन से गरीबों को मदद मिलेगी.''   निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, ''पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई गरीब भूखा नहीं रहे. इसके तकत 5 कि...

🌾🎋 *किसान की महत्ता के विषय में सोचिए और धन्यवाद दीजिए*

चित्र
 आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक संपादक की कलम से भारत एक कृषि प्रधान देश यहां की अर्थव्यवस्था का आधार कृषि ही है कृषि प्रधान देश होने के कारण हमारे देश की अर्थव्यवस्था का लगभग समूचा भार भारतीय किसानों के कंधों पर ही है आज कोरोनावायरस की महामारी  में मुझे उन किसानों की याद आता है आज यह हमारे किसान का कर्ज हम सभी देशवासियों पर बहुत बड़ा कर्ज  है हम देशवासियों को पर आज इतनी बड़ी देवी आपदा महामारी के बीच उनका गाया हुआ उनका मेहनत का मूल्य आज हम लोगों को समझ में आ रहा आज कपड़ा कार टीवी फ्रिज वाशिंग मोबाइल के शोरूम मॉल बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम सब बंद है जो इंसान ने इंसान के लिए बनाए थे जिनके बिना हमारा काम चल रहा है और 21 दिन चलेगा लेकिन दूध की दुकान सब्जी की दुकान राशन की दुकान खुली हुई है जिनके पीछे सिर्फ एक इंसान का हाथ है और वह है *किसान* आज हमें *किसान* की महत्वता का मालूम हो रहा है आज भी *किसान* खेत में काम कर रहा है चीनी मिल पर गन्ना पहुंचा रहा है खेत में सब्जी उगा रहा है दूध निकालकर दुकान तक पहुंचा रहा है जिस तरीके से *पुलिस डॉक्टर पत्रकार बंधु और हमारे सफाई कर्मी* बधाई ...

कोरोना के चपेट में आए ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, दुनिया भर में अब तक 21000 से अधिक की मौत व लाखों संक्रमित

चित्र
लंदन / पेरिस  ( पीटीआई ) । ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को उनके ऑफिस ने इस बात की जानकारी दी। उनके क्लेरेंस हाउस कार्यालय ने अपने बयान में कहा, 'महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे 71 वर्षीय चार्ल्स में वायरस के हल्के लक्षण हैं और उनका स्वास्थ्य भी बिलकुल ठीक है।' वहीं टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनकी 72 वर्षीय पत्नी कैमिला में टेस्ट के दौरान इस वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है। फिर भी, दोनों स्कॉटलैंड में सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं। वहीं, बकिंघम पैलेस ने बताया है कि महारानी एलिजाबेथ जो इस समय विंडसर कैसल में हैं, उनकी सेहत अच्छी है। एक सूत्र ने कहा कि प्रिंस ऑफ वेल्स का सोमवार को परीक्षण किया गया था और मंगलवार को परिणाम मिला, उन्हें बताया गया कि उनकी हालत अधिक गंभीर नहीं है वह जल्द ही ठीक हो  दुनिया भर में इस वायरस का असर बता दें कि कोरोनावायरस से अब तक दुनिया भर में कम से कम 21,238 लोगों की मौत हो गई है, जबकि विश्व स्तर पर इस खतरनाक वायरस से 470,873 संक्रमित हुए हैं। पिछले दिन यानी कि बुधवार को COVID-19 के 49,...

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी अस्पताल में भर्ती, कोरोना का सैंपल लिया, सांस लेने में तकलीफ

चित्र
लखनऊ । आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोना वायरस के बढ़ते महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी है। यहां शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वसीम रिजवी का इलाज चल रहा है। उधर, अस्पताल प्रशासन ने वसीम रिज़वी का कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी लिया है।  हाल ही में वसीम रिजवी दुबई से लौटे थे। वहीं, दूसरी तरफ 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद जनता सड़कों पर निकल आई। जिसके बाद सीएम योगी ने राज्‍य के लोगों से अपील की है कि सभी लोग घरों पर ही रहें। वे जरूरी सामान की खरीदने के लिए बाजार न जाएं। सीएम योगी ने कहा, 'मैं राज्‍य के 23 करोड़ लोगों को आश्‍वस्‍त करता हूं कि हमारे पास जरूरी वस्‍तुओं की कोई कमी नहीं है। हमारे पास दूध, सब्‍जी, दवा व अन्‍य सामान पूर्णरूप से है। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें व सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाकर रखें।' सीएम योगी की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्‍य सरकार लोगों के घरों तक कल से सब्जियां, दूध, फल, दवा और अन्‍य जरूरी सामान पहुंचाने का काम करेगी। इसके लिए सर...

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस बचाव हेतु सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दिए

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अखिलेश यादव ने कोरोनावायरस के बचाव हेतु अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों तथा स्वास्थ्य से जुड़े समस्त कर्मचारियों को करोना से बचाव के लिए पर्सनल इक्विपमेंट प्रोटेक्शन टेस्ट इत्यादि के लिए दिया और अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के साथ-साथ देश एवं प्रदेश की समस्त जनता से अपील किया मुश्किल भरी वक्त में हमें सजगता की जरूरत है जिस तरह से कोरोना का वायरस इस देश की जनता पर भारी पड़ रहा है इससे बचाव के लिए उन्होंने अपील की इस मुश्किल भरे वक्त में हम सबको मिलकर संयम से रहना और कहा कि  लाक डाउन की स्थिति में घर बिल्कुल बाहर ना निकले नियमों का कड़ाई से पालन करें हम स्वस्थ हैं तो हमारा प्रदेश स्वस्थ रहेगा

रिलायंस ने बनवाया देश का पहला कोरोना वायरस 19 रोकथाम अस्पताल आधुनिक तकनीकी से लैस

चित्र
" महाराष्ट्र आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक  भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को अब उद्योगपतियों का भी साथ मिल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में विस्फोट के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी रिलायंस फाउंडेशन ने सरकार की मदद के लिए महाराष्ट्र के मुंबई में एक अस्पताल का निर्माण करवाया है जो पूरी तरह कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित है। यह देश का पहला कोविड-19 अस्पताल है जो मुंबई के सेवन हिल्‍स हॉस्पिटल में बनाया गया है। इस अस्पताल में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है और यह सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। देश का पहला कोरोना वायरस का अस्पताल सोशल मीडिया पर अस्पताल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अलग-अलग कमरों में मरीजों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अस्‍पताल में सिर्फ कोरोनावायरस के पॉजिटव मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल बनवाले के अलावा रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए सुरक्षा अपकरणों का निर्माण कर रह है। यही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन कोरोनावायरस की जांच के लिए टेस्‍ट किट भी आयात कर रहा है। महाराष्ट...

2020 टोक्यो ओलंपिक स्थगित 2021 में होगा आयोजन

चित्र
  आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक टोक्यो।  टोक्यो ओलंपिक खेल को एक साल के लिए टाल दिया गया है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस बात की घोषणा एक प्रेस कांफ्रेंस में की। उन्होंने कहा कि उनकी ओलपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बॉक से फोन पर बात हुई है और बातचीत में दोनों ने यह फैसला किया कि टोक्यो ओलंपिक को रद्द नहीं किया जाएगा, बल्कि एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा। अब टोक्यो ओलंपिक 2021 में होंगे। इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से Tokyo Olympics 2020 पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। हर हाल में Tokyo Olympics 2020 का आयोजन करवाने की जापान की कोशिशों को उस समय तगड़ा झटका लगा था जब ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने अपनी टीमें भेजने से इन्कार कर दिया था। दोनों ही देशों ने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि वे आगे की तैयारियों में जुट जाएं, क्योंकि इस साल Tokyo Olympics 2020 होने की संभावना नहीं है। ये दोनों देश पैरालिंपिक के लिए भी दल नहीं भेजेंगे। गौरतलब है, कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है और यदि ऐसे हालात में यह आयोजन होता है तो बीमारी काफी तेजी से फैल सकती है।ओलिंपिक गेम्स का आयोजन 24 जुलाई शुक्रवार स...

प्रातः 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक ही खुलेंगे बैंक

चित्र
बस्ती 25 मार्च 2020 आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक , , कोरोना वायरस को देखते हुए जिले के  सभी बैंक अब 31 मार्च तक प्रातः 08.00 बजे से 12.00 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान केवल ग्रहक सिर्फ  धन जमा कर सकेंगे और निकाल सकेंगे। बैंक द्वारा बैंक से संबंधित अन्य कार्य जैसे चेक क्लियर किया जायेंगा तथा सरकारी लेन-देन किया जायेंगा। बैंक के अधिकारियों द्वारा यह भी हिदायत दी गई कि बैंक में अनावश्यक भीड़ ना लगाएं और पैसे निकालने जमा करने में किसी को भी कोई तकलीफ नहीं होगी उसकी व्यवस्था बैंक द्वारा कर ली गई है यह भी बताया कि एटीएम में पैसे प्राप्त रहेंगे इधर-उधर भागने की कोई आवश्यकता नहीं है बैंक में भी सीमित ही कर्मचारी आएंगे बैंक में बिना मास्क की कोई भी ग्रह प्रवेश ना करें

यह स्टेज क्या है कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंचा*

  आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक     संपादक की कलम से हममे से शायद किसी को नहीं पता होगा क़ि कोरोना मे भी स्टेज का क्या मतलब होता है! चलिए आपको बताते है कोरोना आज थर्ड स्टेज मे कैसे पहुंचा!       * पहला स्टेज*   विदेश से रवि आया। एयरपोर्ट पर उसको बुखार नहीं था। उसको घर जाने दिया गया। पर उससे एयरपोर्ट पर एक शपथ पत्र भरवाया गया कि वह 14 दिन तक अपने घर में कैद रहेगा। और बुखार आदि आने पर इस नम्बर पर सम्पर्क करेगा। घर जाकर उसने शपथ पत्र की शर्तों का पालन किया। वह घर में कैद रहा। यहां तक कि उसने घर के सदस्यों से भी दूरी बनाए रखी। रवि की मम्मी ने कहा कि अरे तुझे कुछ नहीं हुआ। अलग थलग मत रह। इतने दिन बाद घर का खाना मिलेगा तुझे, आजा किचिन में, मैं गरम गरम् परोस दूं। रवि ने मना कर दिया। अगली सुबह मम्मी ने फिर वही बात कही। इस बार रवि को गुस्सा आ गया। उसने मम्मी को चिल्लाकर मना कर दिया। मम्मी की आंख में आंसू झलक आये। मम्मी बुरा मान गयीं। रवि ने सबसे अलग थलग रहना चालू रखा। 6-7वें दिन रवि को बुखार सर्दी खांसी जैसे लक्षण आने लगे। रवि  ने हेल्पलाइन पर फोन लगाया। कोर...

घर से बाहर नहीं जाना है, कोरोना को हराना है, पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बात

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक दिल्ली कोरोनावायरस के प्रकोप के खिलाफ पीएम मोदी ने आज देश के नाम संबोधन के दौरान ऐलान किया कि अगले 21 दिनों तक पूरा देश लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि कि आज (मंगलवार) रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है   कोरोनावायरस के प्रकोप के खिलाफ पीएम मोदी ने आज देश के नाम संबोधन के दौरान ऐलान किया कि अगले 21 दिनों तक पूरा देश लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि कि आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है. साइकिल तोड़ने के लिए 21 दिन जरूरी है. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे, पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. देश के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश, गली-मुहल्ले को लॉकडाउन किया जा रहा है. यह एक तरफ से कर्फ्यू ही है.जनता कर्फ्यू से यह बढ़कर है. पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें पढ़ें. Coronavirus पर पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें प्रधानमंत्री मोदी ने...

सरकार का बड़ा ऐलान- टैक्सपेयर, व्यापारी, कंपनियां, कॉरपोरेट सबके रिटर्न और बोर्ड मीटिंग की आखिरी तारीख बढ़ी

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर अब पूरी दुनिया में दिख रहा है। भारत भी इस खतरनाक कोरोना वायरस से अछूता नहीं है और लगातार इसके पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना की वजह से लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। लॉकडाउन के बीच अगर आप इस परेशानी में हैं कि आप इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरेंगे और अपने आधार को पैन से कैसे और कब लिंक करवाएंगे तो आपको यह अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकार ने आम लोगों की परेशानी और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए इनकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया है।  कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने करीब 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लॉकडाउन कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दोपहर दो बजे मीडिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से बातें कीं और जीएसटी से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न की तारीखों को आगे बढ़ाने का ऐलान किया। तो चलिए जानते हैं वित्त मंत्री ने क्या-क्या राहतें दी हैं... वित्त मंत्री की बड़ी घोषणाएं- इनकम टैक्स  पर ऐलान:  वित्तीय वर्ष 18-19 के...

पीएम आज रात 8 बजे फिर राष्ट्र को करेंगे संबोधित, कोरोना वायरस पर बड़ा ऐलान संभव

चित्र
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात 8 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने 20 मार्च को कोरोना के मुद्दे पर ही राष्ट्र को संबोधित किया था। तब पीएम ने नागरिकों से रविवार को जनता कर्फ्यू और इसके बाद शाम 5 बजे थाली और घंटी बजाकर जनसेवा में लगे डॉक्टरों और नर्सों के प्रति आभार प्रकट करने की अपील की थी। जनता ने अपने प्रधानमंत्री की बात का पूरा पालन किया था। माना जा रहा है कि पीएम मोदी आगे की रणनीति का ऐलान कर सकते हैं।

कोरोना से लड़ने के लिए सजग रहें

चित्र
.    आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक    सागर सेंट्रल जेल में मास्कक बनाते कैदी स्थानीय डिस्टलरी से बनाया गया सैनिटाइजर स्व सहायता समूह में मास्क तैयार करती महिलाएं कोरोना से बचने के लिए मास्क तैयार करने हेतु सागर सेंट्रल जेल में हतकरधों पर बन रहा कपड़ा  कोरोना युद्ध के लिए जिले को यूं तैयार रखें " कोरोना जैसी चुनौती से लड़ने के लिए राजधानियों और महानगरों का मुंह देखने के बजाए स्थानीय संसाधनों से  कैसी तैयारी की जा सकती है यह सागर जिले में देखा जा सकता है। एनजीओ मोड में काम करने के लिए चर्चित सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने जिला प्रशासन से लेकर महार रेजीमेंट के मुख्यालय तक को एकजुट करके आइसोलेशन वार्ड्स, सैनेटाइजर, मास्क जैसा हरेक इंतजाम चुस्त रखा है। इतना कि बड़े पैमाने पर भी महामारी फैल जाए तो पैनिक या अभावग्रस्त होने के बजाए लड़ाई लड़ी जा सकती है। जब सेनेटाइजर का अकाल हो गया है तब स्थानीय शराब फैक्ट्री को सेनेटाइजर बनाने के काम में लगा दिया गया।  सागर में नीतेन्द्र सिंह राठौर की डीसीआर डिस्टलरी  से स्थानीय स्तर पर सेनेटाईजर तैयार करवाया जा रहा ह...