EMI पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने दी 3 महीने की राहत
नई दिल्ली आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए RBI Governor Shaktikanta Das ने लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी राहत दी. RBI ने सभी बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ अन्य वित्तीय संस्थानों को टर्म लोन की किस्त तीन महीने तक टालने की सलाह दी है. आरबीआई ने सभी वित्तीय संस्थाओं को ये सलाह दी है... इस पर अमल करने का फैसला बैंकों को लेना है. RBI के इस ऐलान से लाखों की संख्या में ईएमआई देने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी. खासतौर से उन लोगों को जिनका कारोबार लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हो गया है और कमाई अनिश्चित हो गई है. शुक्रवार को RBI ने रेपो रेट में 0.75 फीसद की कटौती की, जिसके बाद रेपो रेट घटकर 4.4 फीसद के स्तर पर आ गया. वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंकों की कटौती की गई है और यह 4 फीसद के स्तर पर आ गया है.
टिप्पणियाँ