बस्ती की मस्जिदों में नहीं अदा की जाएगी जुमे की नमाज घर में रहकर दुआ करें इस बीमारी से निजात के लिए
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
कोरोनावायरस की महामारी से बचाव के लिए होने वाली शुक्रवार को जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की जाएंगी बस्ती जनपद में तमाम मुस्लिम इदारों के जहां जहां पर पांच वक्त की नमाज और जुमे की नमाज अदा की जाती रही है भारत सरकार प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों पर इस महामारी को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया की भीड़ में रहकर कोई भी पूजा-अर्चना नमाज रखी जाए इसी को मद्देनजर रखते हुए तमाम मकतब मस्जिदों के इमामों ने फैसला लिया की आने वाले जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की जाएंगी लोगों से यह अपील किया गया तमाम लोग जुमे की नमाज की जगह पर वह जोहर की नमाज घर में ही अदा कर ले और अल्लाह से इस बीमारी को देश और दुनिया से खात्मा होने की दुआ फरमाए दारुल उलूम इस्लामिया बस्ती की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया और यह भी हिदायत दी गई कि आपके एक गलत कदम आप को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आप अपने साथ साथ अपने अहले वतन का खयाल रखें और कहा कि अल्लाह बहुत बड़ा कारसाज है वह हमारा इम्तिहान ले रहा है और हमें इम्तिहान की घड़ी में अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए दुआ करें अपने लिए तमाम अहले वतन के लिए और पूरी दुनिया के लिए ताकि ये कोरोनावायरस खतरनाक बीमारी हमारे मुल्क हमारे देश दुनिया से चली जाए और सब लोग महफूज रहे और यह भी ऐलान किया कि आने वाले जुमे की नमाज मस्जिदों में नहीं अदा की जाएगी और कोई भी नमाज के नाम पर गलत इस्तेमाल ना करें घर में रहे और अल्लाह की इबादत घर से ही करें
टिप्पणियाँ