डिजिटल पेमेन्ट करें कोरोना से बचें
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश का हर जिम्मेदार शख्स अपने अपने तरीके से
कोशिश कर रहा है. ऐसे में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी एक फॉर्मूला दिया है. डिजिटल पेमेंट करें और कोरोना से बचें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने के लिए कोई न कोई माध्यम चाहिए. किसी भी तरह का स्पर्श या संपर्क कोरोना वायरस को फैलने में मदद करता है. ऐसे में नोटों को लेनदेन भी कोरोना वायरस फैला सकता है.
डिजिटल पेमेन्ट अपनाने की अपील
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मंत्र दिया है कि डिजिटल पेमेंट करें और कोरोना से बचें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ये मूलमंत्र कोरोना के कोहराम के बीच हमें सुरक्षित रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है.
आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने लॉकडाउन के बीच देश की जनता से डिजिटल पेंमेंट को ज्यादा से ज्यादा अपनाने की अपील की है. आरबीआई गवर्नर का कहना है कि इसके जरिए घर में रहकर सभी तरह के लेन-देन किए जा सकते हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा एक हद तक कम हो जाएगा.
डिजिटल भुगतान हर जगह है मान्य
डिजिटल पेमेंट के जरिए आप घर बैठे ना सिर्फ सभी तरह की रोजमर्रा की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं. बल्कि इसका भुगतान भी कर सकते हैं. ऐसे में ज़ी मीडिया की भी आपको यही सलाह है कि डिजिटल पेमेंट करें और लॉकडाउन में खुद को सुरक्षित रखें.
टिप्पणियाँ