दुनिया को कोराना का 'करंट' देने वाला चीन नहीं सुधरेगा, वुहान में फिर शुरू हुई चमगादड़ों की बिक्री
चीन के वुहान प्रांत में फिर से जानवरों के बाजार शुरू हो गए हैं. इन बाजारों में कुत्ते, बिल्ली और चमगादड़ के मांस की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है. चीन के वुहान प्रांत से निकला यह वायरस दुनिया के 190 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रहा है. वहीं अब चीन ने इस वायरस के संक्रमण पर काबू पा लिया है. लेकिन चीन है कि मानता नहीं. चीन के वुहान प्रांत में फिर से जानवरों के बाजार शुरू हो गए हैं. इन बाजारों में कुत्ते, बिल्ली और चमगादड़ के मांस की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. वो भी बिना किसी सुरक्षा के.
माना जाता है कि तीन महीने पहले वुहान में इसी तरह की एक मीट मार्केट से कोरोना वायरस इंसानों में फैला था. यह वायरस पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्ते कोरोनावायरस इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया. चीन के वुहान से निकलकर यह वायरस इटली पहुंचा और अब पूरे यूरोप को अपनी जद में ले चुका है. अमेरिका भी इसकी चपेट में हैं. अमेरिका का न्यूयॉर्क नया वुहान बनता जा रहा है. अमेरिका में करीब डेढ़ लाख कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अब तक 33 हजार लोग इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. विश्व की अर्थव्यस्था आईसीयू में पहुंच गई है.
खूब बिक रहे हैं चमगादड़
चीन के बाज़ारों में फिर से चमगादड़ों को फिर से बेचा जाने लगा है. चमगादड़ के अलावा, कुत्ते, बिल्ली, बिच्छू और अन्य जानवरों के मांस की बिक्री जोरों पर है. चीन ने देशभर में लॉकडाउन हटा लिया है. चीन की सरकार लोगों को बाजार में आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि अर्थव्यवस्था को बूस्ट किया जा सके.
पिछले तीन माह से बंद था मार्केट
वुहान में जानवरों का बाजार पिछले तीन माह से बंद था. जनवरी में इसे बंद किया गया था. चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर को 23 जनवरी को लॉकडाउन किया गया. सभी फ्लाइट, ट्रेन, बस सर्विस बंद कर दी गई थीं. हाईवे पर जाने के रास्ते भी बंद किए गए. सभी स्कूल, यूनिवर्सिटी, व्यापारिक संस्थान को बंद किया गया था. एक व्यक्ति को हर तीन दिन में राशन के लिए बाहर जाने की परमीशन दी. बुज़ुर्गों और बीमार लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए थे. वुहान में जीवन पटरी पर लौट रहा है. वुहान और हुबेई के लोग पिछले तीन माह से घरों में कैद थे. अब वहां के बाजारों में चहल-पहल नजर आने लगी है.
टिप्पणियाँ