Princess Maria Teresa की हुई मौत, Coronavirus से मरने वाली शाही परिवार की हैं पहली सदस्य

Princess Maria Teresa रॉयल परिवार (Royal Family) की कैडेट ब्रांच की सदस्य थीं. वह हाउज ऑफ बॉरबन-पार्मा की सदस्य थीं.


दिल्ली सूत्र आवाम ए अजीज कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण स्पेन (Spain) की प्रिंसेस मारिया टेरेसा (Princess Maria Teresa) की 26 मार्च को मौत हो गई. बता दें प्रिंसेस मारिया स्पेन के रॉयल परिवार (Royal Family) की कैडेट ब्रांच की सदस्य थीं. वह हाउज ऑफ बॉरबन-पार्मा की सदस्य थीं. प्रिंसेस मारिया टेरेसा, शाही परिवार की पहली सदस्य हैं, जिनकी कोविड-19 से मौत हुई है.


डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 मार्च 2020 को मारिया टेरेसा डी बॉरबन पार्मा और बॉरबन बसेट का पैरिस में देहांत हो गया है. वह 86 साल की थीं और कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित थीं. प्रिंसेस मारिया के भाई प्रिंस सिक्सटो एंरिक्यू डी बॉरबन ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए भी इसकी जानकारीप्रिंसेस मारिया टेरेसा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मैड्रिड में किया गया था. पोस्ट में आगे कहा गया है कि, ''डॉन सिक्सटो एंरिक्यू अपनी बहन के लिए लोगों से दुआ मांग रहे हैं ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले''. यहां आपको बता दें कि प्रिंसेस मारिया शाही परिवार की पहली सदस्य हैं, जिनकी कोरोनावायरस के कारण मौत हुई है. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता