रिलायंस ने बनवाया देश का पहला कोरोना वायरस 19 रोकथाम अस्पताल आधुनिक तकनीकी से लैस

" महाराष्ट्र आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
 भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को अब उद्योगपतियों का भी साथ मिल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में विस्फोट के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी रिलायंस फाउंडेशन ने सरकार की मदद के लिए महाराष्ट्र के मुंबई में एक अस्पताल का निर्माण करवाया है जो पूरी तरह कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित है। यह देश का पहला कोविड-19 अस्पताल है जो मुंबई के सेवन हिल्‍स हॉस्पिटल में बनाया गया है। इस अस्पताल में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है और यह सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
देश का पहला कोरोना वायरस का अस्पताल
सोशल मीडिया पर अस्पताल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अलग-अलग कमरों में मरीजों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अस्‍पताल में सिर्फ कोरोनावायरस के पॉजिटव मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल बनवाले के अलावा रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए सुरक्षा अपकरणों का निर्माण कर रह है। यही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन कोरोनावायरस की जांच के लिए टेस्‍ट किट भी आयात कर रहा है।
महाराष्ट्र में सामने आए सबसे ज्यादा मामले
बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से मामलों की कुल संख्या 500 तक पहुंच चुकी है वहीं, इस महामारी से अब तक 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, यहां मंगलवार दोपहर तक 111 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि देशभर में कोरोना वायरस के 39 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
           


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता