शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी अस्पताल में भर्ती, कोरोना का सैंपल लिया, सांस लेने में तकलीफ


लखनऊआवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोना वायरस के बढ़ते महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी है। यहां शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वसीम रिजवी का इलाज चल रहा है। उधर, अस्पताल प्रशासन ने वसीम रिज़वी का कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी लिया है।  हाल ही में वसीम रिजवी दुबई से लौटे थे।


वहीं, दूसरी तरफ 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद जनता सड़कों पर निकल आई। जिसके बाद सीएम योगी ने राज्‍य के लोगों से अपील की है कि सभी लोग घरों पर ही रहें। वे जरूरी सामान की खरीदने के लिए बाजार न जाएं। सीएम योगी ने कहा, 'मैं राज्‍य के 23 करोड़ लोगों को आश्‍वस्‍त करता हूं कि हमारे पास जरूरी वस्‍तुओं की कोई कमी नहीं है। हमारे पास दूध, सब्‍जी, दवा व अन्‍य सामान पूर्णरूप से है। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें व सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाकर रखें।' सीएम योगी की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्‍य सरकार लोगों के घरों तक कल से सब्जियां, दूध, फल, दवा और अन्‍य जरूरी सामान पहुंचाने का काम करेगी। इसके लिए सरकार ने 10 हजार वाहनों को चिह्नित किया है।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 38 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस की 5 लोगों में पुष्टि हुई थी। इस तरह पिछले 2 दिनों में प्रदेश में 9 कोरोना के मरीज़ मिल चुके हैं। मंगलवर को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, उनमें नोएडा के 3 और पीलीभीत व शामली में 1-1 शख्स की रिपोर्ट शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की विभिन्न अस्पतालों में आज 72 संदिग्ध भर्ती हुए हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता