उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक गांव है, जिसका नाम कोरोना वायरस से मिलता जुलता है. इस गांव का नाम 'कोरौना' है.
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
खास बातें
- कोरोनावायस से मिलता-जुलता नाम होने की वजह से लोग परेशान
- ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती
- बोले- गांव का नाम सुनते ही हमसे दूरी बना लेते हैं लोग
उन्होंने कहा, "कुछ लोग इतना डरते हैं कि वे टेलीफोन कॉल पर बात भी नहीं करते हैं." गांव में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति सुनील ने कहा, "जब हम सड़क पर निकलते हैं तो पुलिस हमसे पूछती है कि कहां जा रहे हो और हम बताते हैं कि हम कोरौना जा रहे हैं तो पुलिस भी बेचैन हो जाती है. अगर हमारे गांव का नाम ही इस तरह का है तो हम क्या कर सकते हैं?"
एक अन्य शख्स रामजी दीक्षित ने बताया, "जब हम लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि हम कोरौना से बोल रहे हैं तो लोग तुरंत हमारा फोन काट देते हैं. उन्हें लगता है कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है."
बता दें कि कोरोनावायरस से मुकाबला करने के लिए देशभर में तीन हफ्तों के लिए लॉकडाउन है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 1,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी
टिप्पणियाँ