संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इलाहाबाद हाईकोर्ट: फर्जी अध्यापकों पर गिरी गाज 2823 टीचरों की बर्खास्तगी वैध करार

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक -हाईकोर्ट का 814 टीचरों के बारे में विश्वविद्यालय को तीन माह में निर्णय लेने का निर्देश -निर्णय में देरी पर कुलपति कुलसचिव व अन्य के वेतन से होगी कटौती प्रयागराज | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि फ्राड और न्याय एक साथ नही रह सकते।फर्जी डिग्री से हुई नियुक्ति शून्य एवं अवैध है। ऐसी टीचरों की नियुक्ति को निरस्त कर बर्खास्त करने के लिए विभागीय जांच की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने एसआईटी जांच रिपोर्ट एवं डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की रिपोर्ट के बाद सत्र 2005 के बी एड की फर्जी डिग्री के आधार पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त सहायक अध्यापकों की बर्खास्तगी को वैध करार दिया है। कोर्ट ने कहा है कि जिनकी डिग्री सही है, उन्हे बहाल कर वेतन भुगतान किया जाय। कोर्ट ने आदेश में यह भी कहा है कि सरकार फर्जी अध्यापकों से वसूली करने के लिए स्वतंत्र हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति एस पी केशरवानी ने सहायक अध्यापिका नीलम चौहान सहित 608 याचिकाओं को निस्तारित करते हुए दिया है। विश्वविद्यालय ने 3637 फर्जी छात्रों को नोटिस दी । जिसमे से 2823 ने जवाब नही दिया ।...

05 मई से शुरू होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन

चित्र
लखनऊ प्रयागराज / यूपी  बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 मई से शुरू होगा । यह जानकारी यूपी के उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परिक्षाएं तीन मई के बाद 15 दिन का अवधि देकर परीक्षा शुरू होने की तैयारी कीह जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हमारे सत्र में कोई विलंब नहीं होगा। हम ऑनलाइन शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं।  बता दें कि इस बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत 56 से ज्यादा छात्र-छात्रा पंजीकृत थे। 4.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। करीब 3.5 करोड़ कॉपियां जांची जानी है। छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम रूक गया। अब गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने बताया कि कॉपियां 05 मई से जांची जाएंगी। 

तीन मई के बाद और आगे बढ़ेगा लॉकडाउन, लागू हो सकता है यह फॉर्मूला, मंत्रियों ने सरकार को दिये सुझाव

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक लखनऊ सोशल डिस्टेंसिंग और आंशिक ढील के साथ लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी - राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्रियों की अलग-अलग बैठक में सीएम योगी ने मांगे सुझाव - मंत्रियों से अपने गृह जनपद और प्रभार वाले जिलों में कोरोना स्थिति पर नजर रखने को कहा लखनऊ.  जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण न फैले और आर्थिक गतिविधियां भी शुरू हो सके, इसे लेकर राज्य सरकार लगातार मंथन कर रही है। मंत्रियों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। लोकभवन में सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकतर राज्यमंत्री आंशिक ढील के साथ चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन बढ़ाने के पक्षधर थे। कुछ ने स्थानीय परिवहन में ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू करने का सुझाव दिया तो कुछ ने कहा कि व्यापार को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर अलग-अलग समय में बांटा जाए। कुछ ने कहा कि नियत समय पर ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाये, ताकि बाजार में भीड़ कम रहे और सोशल डिस्टेंसिग भी कायम रहे। कुछ मंत्रियों ने कोरोना मुक्त जिलों में ढील देने का सुझाव दिया। अधिकतर का सुझाव था कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व्यापारिक व औद्योगिक ग...

बीमारी, इलाज से मौत तक... यूं इरफान खान और ऋषि कपूर बीच दिखा अजब संयोग

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड जगत ने महज दो दिन के भीतर अपने दो बड़े सितारों को खो दिया है। एक्टर इरफान खान के बाद आज दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान के निधन के एक दिन बाद ही मुंबई के अस्पताल में अभिनेता ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली। 67 वर्षीय ऋषि कपूर को खराब तबीयत के चलते बुधवार रात एचएन रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन महज 24 घंटे के अंतराल में हुआ है। यह महज एक तरह से संयोग ही है कि बीमारी से लेकर मौत और कैंसर के इलाज तक में उन दोनों के बीच काफी समानताएं देखी गईं। दरअसल, ऋषि कपूर और इरफान खान का एक दिन के अंतराल पर निधन कई मायनों में एक अजीब संयोग ही है। दोनों दिग्गज अभिनेताओं की मौत कैंसर की वजह से हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ऋषि  कपूर और इरफान खान दोनों को कैंसर हुआ था और साल 2018 में विदेश जाकर इसका इलाज करवाया था। ऋषि कपूर जहां अमेरिका के न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करवा कर साल 2019 के सितंबर में इंडिया लौटे थे, वहीं लंदन से इलाज करवा कर इरफान खान फरवरी 2019 ...

ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है. खास बातें ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन बीते दिन से ही हॉस्पिटल में भर्ती थे एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी नई दिल्‍ली:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं. बता दें कि ऋषि कपूर को बीते दिन ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थीबता दें कि 67 वर्षीय ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को बुधवार सुबह उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया. ऋषि कपूर के स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने कहा, "वह अस्पताल में हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने ...

लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों को गृह मंत्रालय ने शर्तों के साथ दी घर जाने की अनुमति

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक नई दिल्ली:- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे लोगों को घर जाने की अनुमति दे दी है जो लॉकडाउन के चलते अपने घर से दूर या बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं। हालांकि, मंत्रालय ने अनुमति देने के साथ ही कुछ शर्तें भी लागू की हैं, जिनका पालन किया जाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने कहा कि कई जिलों में चार मई से कुछ राहतें देने के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने में बड़ी सफलता मिली हैबता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन जारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसकी वजह से प्रवासी मजदूर, बाहर पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं आदि वहीं फंस गए थे और लंबे समय से घर वापस पहुंचाने की मांग कर रहे थे। मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूरों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों और छात्रों आदि को वापस जाने की अनुमति दी जाती है। इसके लिए इन्हें कुछ नियमों का पालन क...

मस्जिद से अजान पर रोक के खिलाफ सांसद अफजाल अंसारी का पत्र ,हाईकोर्ट में बतौर याचिका रजिस्टर

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक प्रयागराज 29 अप्रैल । मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान पर रोक के खिलाफ गाजीपुर के सांसद अफजाल के पत्र को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका के रूप में सुनवाई के लिए रजिस्टर कर लिया है । 30 अप्रैल को चीफ जस्टिस की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी । सांसद अंसारी ने लाउडस्पीकर से मस्जिदों में अजान पर रोक लगाने के डीएम गाजीपुर के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है । कहा गया है कि डीएम का आदेश मौलिक अधिकारों का हनन है । सांसद ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से देश की जनता परेशान है । गाजीपुर जिला का प्रत्येक नागरिक लाकडाउन का पालन कर रहा है। लोग यहाँ अपने अपने घरों में नमाज पढ रहे हैं । परन्तु डीएम ने अपने मौखिक निर्देश से जिला में अजान पर रोक लगा दी है । जो गलत है। पत्र का संज्ञान लेकर हाईकोर्ट से उचित कार्रवाई करने व न्याय की मांग की गयी है । वही डीएम गाजीपुर सांसद के पत्र को बेबुनियाद बता रहे हैं । जिला अधिकारी का कहना है कि विगत मार्च माह से ही केन्द्र सरकार व प्रदेश की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत किसी भी प्रकार के सामूहिक धार्मिक कार्य...

जुलाई की जगह सितम्बर में शुरू हो सकता है नया शैक्षणिक सत्र

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक नई दिल्ली जुलाई की जगह सितंबर से शुरू हो सकता है नया शैक्षणिक सत्र, यूजीसी पैनल ने दिया सुझाव   इस साल नया शैक्षणिक सत्र जुलाई की जगह सितंबर से शुरू हो सकता है। देश में कोरोना वायरस की वजह से जो हालत बन रहे हैं, उसे देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 भी एक महीने देरी से शुरू हो सकता है । इस बात की सिफारिश खुद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से नियुक्त पैनल ने की है।  इस पैनल का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल नया शैक्षणिक सत्र जुलाई की जगह सितंबर से शुरू होना चाहिए।   समितियों का गठन- यूजीसी ने शैक्षणिक नुकसान और ऑनलाइन शिक्षा के मुद्दों पर नजर रखने के लिए दो समितियों का गठन किया था। इन दोनों ही समितियों का गठन कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजर किया गया था।  इनमें से एक समिति हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी कुहाड़ की अगुवाई वाली है, जबकि दूसरी समिति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के वीसी नागेश्वर राव की अगुवाई वाली है । इन दोनों ही समितियों ने शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट दी है। -सुझा...

बस्ती जनपद के निवासियों की शिकायत व समस्या दूर करने के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक   बस्ती 29 सूचना विभाग अप्रैल 2020 कोरोना वायरस के लाकडाउन की अवधि में शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र का प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा तथा आईजी विजय भूषण ने निरीक्षण किया। उन्होने यहाॅ पर शिकायतों के प्राप्त करने तथा उसके निस्तारण की प्रक्रिया को समझा। उन्होने निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कंट्रोल रूम सक्रियता से काम कर रहा है। इसमें विगत एक माह में कुल 1495 शिकायते प्राप्त हुयी है, जिसमें 1480 का निस्तारण कर लोगों को राहत पहुॅचायी गयी है।उन्होने बताया कि डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार प्रथम तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी इसके नोडल अधिकारी नामित है। यह कंट्रोल रूम दिन-रात 24 घण्टे सक्रिय रहता है। इसमें आईजीआरएस का 1070, आपदा का 1076 तथा 1077 नम्बर पर काल करके शिकायते दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा 05542-245725 पर फोन करके शिकायत/समस्या दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा 9415235211 तथा 94505144...

सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, कब्रिस्तान में मौजूद रहे दोनों बेटे और पत्नी

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक मुंबई मशहूर अभिनेता इरफान खान जिन्होंने कई अंतरार्ष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से लाखों प्रशंसकों के दिल जीते, वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में इरफान ने बुधवार सुबह आखिर सांस ली। इसके बाद वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे वहां मौजूद थे। कोरोना लॉकडाउन की वजह से उनके परिवार के 20 लोग ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो सके।    इरफान खान के निधन से सदमे में दोस्त, कहा- दुख हुआ जनाजे में सिर्फ कुछ लोग ही थे इरफान खान बुधवार को इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। इरफान के निधन की खबर सुनकर उनके दोस्त और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया हॉस्पिटल पहुंचे। तिग्मांशु दोस्त के निधन से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें सालों से जानता था। हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से दोस्त बने थे। ये सब कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच हुआ। मैं बहुत दुखी हूं ये देखकर कि उनके जनाजे में सिर्फ कुछ लोग ही थे, जबकि यहां एक हुजूम...

दूरदर्शन पर कल से चलेंगी यूपी बोर्ड की10वीं व 12वीं की कक्षाएं

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक लखनऊ /प्रयागराज सहयोगी यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कल यानि 30 अप्रैल से दूरदर्शन पर कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह 10 से 12 बजे तक कक्षाओं का प्रसारण होगा। सुबह 30-30 मिनट की दो क्लास हाईस्कूल और 30-30 मिनट की दो क्लास इंटर की चलेंगी। शाम को यही क्लास रिपीट होंगी। डीआईओएस ने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूल की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शासन के निर्देशों पर यह पहल की गई है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के स्टूडियो में इनकी रिकॉर्डिंग की जा रही है। 10वीं-12वीं में गिनती के छात्र पढ़ रहे कम्प्यूटर हाईस्कूल और इंटर में गिनती के छात्र कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहे हैं। कम्प्यूटर शिक्षा की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2019-20 सत्र में हाईस्कूल के 30 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में 65 हजार से भी कम बच्चों ने कम्प्यूटर विषय लिया था। इंटर में लगभग 26 लाख छात्र-छात्राओं में से 18 हजार से भी कम बच्चों ने कम...

कोविड-19 कम प्रभावित जिलों में जल्द शुरू होंगी गतिविधियां, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक राजधानी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से अब तक अछूते या कम प्रभावित जिलों में कुछ गतिविधियां शुरू करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में छूट वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा है कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को तोड़ना है। मुख्यमंत्री ने यह बात टीम 11 के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि 3 मई  के पश्चात औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना बनायी जाए। प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। उन्होंने वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ने के भी निर्देश अफसरों को दिए। कोविड अस्पतालों का डीएम व सीएमओ करें निरीक्षण मुख्यमंत्री ने कहा, शेल्टर ह...

यूपी : बाराबंकी में महिला ने पांच बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक बाराबंकी  सहयोगी कोरोना ईश्वर की लीला कौन जान सकता है लॉकडाउन के बीच उत्‍तर प्रदेश के बारांबकी से एक अच्‍छी खबर सामने आई है। जिले के सीएचसी सूरतगंज में एक महिला ने 5 बच्चों को जन्म दिया है। नार्मल डिलीवरी के दौरान तीन लड़की और दो लड़के का जन्म हुआ है। जच्चा व बच्चा स्वस्थ है।  मामला जिले के सूरतगंज क्षेत्र का है। यहां के कुतलूपुर निवासी कुंदन की पत्नी अनिता नौ माह की गर्भवती थी। बुधवार की सुबह आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में दूसरी बार मां बनी है और उसके घर खुशियां आई हैं। इस प्रसूता ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि, पांच बच्चे होने की वजह से नवजातों का वजन सामान्य से कम है। इनमें से दो का वजन 1100 ग्राम है वहीं दो का 900 ग्राम है। जबकि एक का 800 ग्राम है। बताया जा रहा है कि महिला ने 28 सप्ताह में बच्चों को जन्म दिया है। महिला का यह दूसरा प्रसव है। इससे पहले उसका एक पुत्र भी है। बिहार में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया था इसी महीने लॉकडाउन के बीच बिहार के फुलवारीशारीफ में छपरा की एक महिला ने चार बच्चों को जन्म द...

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक मुंबई बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Kh an) का 53 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। इरफान खान की मौत की खबर ट्विटर पर फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने शेयर की। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र इरफान, आप लड़े, लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सलाम।बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर मिल रही है।  यह एक परेशान करने वाली और दुखद खबर है। अविश्वसनीय प्रतिभा .. महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता.. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया। इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने ...

मुस्लिम विक्रेताओं से सब्ज़ी न खरीदो' कहने के बाद BJP MLA ने किया बयान का बचाव

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट के BJP विधायक सुरेश तिवारी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है, क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से एक वीडियो में मुस्लिम सब्ज़ी विक्रेताओं से खरीदने के खिलाफ चेताया, बल्कि आलोचना होने पर भी अपने बयान का बचाव करते हुए पूछा, "इस पर बवाल क्यों बना रहे हैं...?"  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में महामारी का सम्प्रदायीकरण किए जाने के खिलाफ बोलने के बावजूद 74-वर्षीय सुरेश तिवारी ने हिन्दी में कहा, "ध्यान रखिए... मैं खुलकर सभी से कह रहा हूं... 'मियां' लोगों (मुस्लिमों) से सब्ज़ी खरीदने की कोई ज़रूरत नहीं है..." उनके इस बयान का 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इसके बाद जब इस विवाद के बारे में उनसे बात की गई, तो उन्होंने माना कि पिछले सप्ताह उन्होंने यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा, "मैं पिछले हफ्ते अपने निर्वाचन क्षेत्र में था, और 10-12 लोगों से बात कर रहा था... लॉकडाउन पर बात कर रहे थे... म...

महाराष्ट्र के पालघर के बाद अब यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक मेरठ बुलंदशहर सहयोगी:- महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में काफी रोष है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने छानबीन तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना में लीन रहते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके तुरंत बाद एसएसप...

शंका का समाधान / दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, कहा- रोजे में कोरोनावायरस का टेस्ट कराना जायज नहीं टूटेगा रोज़ा

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक सहारनपुर. देवबंद कोरोनावायरस  जैसी वैश्विक महामारी के बीच पाक महीना रमजान जारी है। इस बीच दीनी तालीम के सबसे बड़े मरकज दारुल उलूम देवबंद ने एक महत्वपूर्ण फतवा जारी किया है। फतवे में कहा गया है कि, रोजे की हालत में कोरोनावायरस (कोविड-19) का टेस्ट कराना जायज है। शंकाओं का समाधान करते हुए फतवे में कहा गया किजांच के दौरान स्टिक पर कोई केमिकल नहीं लगा होता है। इसलिए कोरोना का टेस्ट कराने से रोजे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। रमजान का  महीना चल रहा है। कोरोना के चलते तमाम रोजेदार क्वारंटाइन में हैं। इस दौरान रोजेदार कुछ मुद्दों को लेकर असमंजस में हैं। दारुल उलूम ने फतवा जारी कर स्थिति साफ की है। फतवे में कहा गया है कि रोजे की हालत में टेस्ट कराने से रोजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दारुल इफ्ता के मुफ्तियों की खंडपीठ ने फतवे में कहा कि कोरोना टेस्ट के लिए नाक और मुंह से रबूबत (सैंपल) देने में कोई हर्ज नहीं है। साथ ही खांसी और छींक आने पर भी रोजा नहीं टूटेगा। जनपद बिजनौर के स्योहरा निवासी अरशद अली ने दारुल उलूम के इफ्ता विभाग से सवाल किया था कि क्या रोजे की हालत में...

भाई ने भाई को मार डाला देवरानी-जेठानी की लड़ाई का खौफनाक अंजाम,

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक उत्तर प्रदेश बस्ती सगे भाईयों में पैतृक जमीनी विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि बड़े भाई और उसके बेटों ने मिलकर छोटे भाई की लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला। रूधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरी चौबे राजस्व पुरवा डढ़वा निवासी राजनरायण चौधरी व राजेन्द्र प्रसाद चौधरी दोनों सगे भाई हैं।  माता-पिता की मौत के बाद प्राइवेट नर्सरी स्कूल में पढ़ाने वाले दोनों भाइयों में पैतृक सम्पत्ति को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। सोमवार को दोपहर में दोनों भाईयों की पत्नियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बड़े भाई राजनरायण, उनकी पत्नी राधिका, दो बेटे अखिलेश चौधरी (22) और अमरेश चौधरी (19) चाची पर हावी हो गए। उस समय छोटा भाई राजेंद्र प्रसाद कुछ सामान खरीदने चौराहे पर गया था।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजेंद्र वापसी में घर के पास पहुंचा ही था कि बड़े भाई राजनरायण चौधरी और उसके दोनों बेटे लाठी-डंडा लेकर उसके ऊपर टूट पड़े। गंभीर हालत में छोड़कर घर पर ताला मारने के बाद यूपी 112 पर सूचना देते हुए फरार हो गए। एसओ सुरेंद्र कुमार यादव ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भ...

Ramzan: जानिए, क्या है जकात और फितरा? इस्लाम में क्या है इसका महत्व देना क्यों ज़रुरी है

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक संपादक की कलम से ज़कात  ( अरबी : zakāt , "पाक या शुद्धी करने वाला", और  ज़कात अल-माल  "सम्पत्ती पर ज़कात ", [1]  या " ज़काह " [2] ) इस्लाम में एक प्रकार का "दान देना" है, जिसको धार्मिक रूप से ज़रूरी और कर के रूप में देखा और माना जाता है।  [3] [4]   कुरआन  में  सलात  (नमाज़) के बाद ज़कात ही का मक़ाम है.  [5] इस्लाम धर्म के अनुसार पांच मूल स्तंभों में से एक माना जाता है, और हर मुस्लमान को अपने धन में से ज़कात की अदायगी ज़रूरी है। यह दान धर्म नहीं बल्कि धार्मिक कर या टैक्स माना जाता है और फ़र्ज़ भी है. [6] [7] इस्लाम  की  शरीयत  के मुताबिक हर एक समर्पित  मुसलमान  को साल (चन्द्र वर्ष) में अपनी आमदनी का 2.5 % हिस्सा ग़रीबों को दान में देना चाहिए। इस दान को ज़कात कहते हैं। क़ुरआन में ज़कात : "निस्संदेह जो लोग ईमान लाए और उन्होंने अच्छे कर्म किए और नमाज़ क़ायम की और  ज़कात  दी, उनके लिए उनका बदला उनके रब के पास है, और उन्हें न कोई भय हो और न वे शोकाकुल होंगे" (क़ुरआन 2:277) "जब...

RJD सुप्रीमो लालू यादव भी कोरोना संदिग्ध, COVID-19 टेस्ट के लिए लिया जा सकता है सैंपल

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद के पर भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उनका इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में पिछले लगभग तीन सप्ताह से भर्ती एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट के साथ साथ मेडिसिन विभाग के 22 सीनियर डॉक्टर, पीजी छात्र व कर्मियों ने कोरोना की जांच के लिए अपना सैंपल दे दिया है। अब लालू प्रसाद का सैंपल लिए जाने को लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद का इलाज करने वाले डॉक्टर की अनुशंसा के बाद ही लालू प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा। डॉ सिंह ने बताया कि आईसीएमआर के गाइडलाइन के अनुसार जिस यूनिट में लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है, उस यूनिट के डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी में संक्रमण की पुष्टि होती है तो लालू प्रसाद की भी जांच कराई जाएगी। डॉक्टर ने यह भी बताया कि जब से कोरोना का संक्रमण फैला है डॉक्टर लालू प्रसाद से सीधे संपर्क में नहीं आते हैं। दूर से ही दो तीन मिनट उनसे बीमारी के बारे में बातचीत करके लौट जाते हैं। यूनिट के सभी लोगों ने कोरोना की जांच का सैंपल दे दिया है...

दूसरे राज्यों व ज़िलों में फंसे ऐसे लोग जो घर आना चाहते हैं, कंट्रोल रूम के इस नंबर पर करें संपर्क : जिलाधिकारी बस्ती

चित्र
बस्ती - कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निवास कर रहे बस्ती जनपद के लोग जो जिले में आना चाहते है वे दूरभाष पर कंट्रोल रूम पर सूचित करें। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी सुखवीर सिंह डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर-7704801818 हैै। उन्होने बताया है कि कंट्रोल रूम में सूचना प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक प्राप्त की जायेंगी।           उन्होने बताया कि विभिन्न राज्यों से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम में धनन्जय कुमार सिंह मो0नं0-9161499192, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मो0नं0-8090009039, संतोष सिंह मो0नं0-9918068225 को फोन पर सूचना दे सकते है।          उन्होने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलो से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम में सतेन्द्र कुमार पाण्डेय मो0नं0-8004103401, कन्हैया चैधरी मो0नं0-9532068365, अशोक कुमार चैधरी मो0नं0-9918006147 को फोन पर सूचना दे सकते है। सूचना प्राप्त होने पर संबंधित कर्मचारी एक पंजीका...

आईसीएमआर ने राज्यों से कहा, दो चीनी कंपनियों का रैपिड टेस्टिंग किट ना करें इस्तेमाल

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक नई दिल्ली:- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमार) ने रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट को लेकर राज्यों को जारी अडवाइजरी में बदलाव करते हुए दो चाइनीज कंपनियों के रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल रोकने को कहा है। ये दो कंपनियां हैं, गुआंगजाउ वूंडफो बायोटेक और जुहाई लिवजन डायग्नोस्टिक्स।  आईसीएमआर ने यह कदम कई राज्यों की ओर से इन टेस्टिंग किट की गुणवत्ता को लेकर शिकायत के बाद उठाया है। आईसीएमआर ने कहा है कि उसने इन किट्स की जांच की। इनकी संवेदनशीलता में काफी भिन्नता देखी गई। राज्यों से कहा गया है कि वे इन दो कंपनियों के टेस्टिंग किट का इस्तेमाल रोक दें और सप्लायर्स को किट वापस भेज दें। इससे पहले आईसीएमआर ने राज्यों से दो दिन के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स का इस्तेमाल रोकने को कहा था। आईसीएमआर ने राज्यों को यह निर्देश देते हुए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स उपलब्ध कराया है कि इनका इस्तेमाल सिर्फ सर्विलांस के लिए किया जाएगा। आईसीएमआर ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19 की जांच के लिए नाक या गले से स्वैब लेकर आरटी...

कोरोना वायरस से जंग में सहयोग के लिए आगे आये शिक्षण संस्थान

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक इटावा,26अप्रेल। वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से जंग में सहयोग करने के लिए जनपद की कई शैक्षिक संस्थाओं के संचालको ने जिला प्रशासन से अपने निजी भवनों को क़्वारंटाइन सेंटर बनाने का अनुरोध किया है। जिला प्रशासन ने सभी शैक्षिक संस्थाओं का धन्यवाद दिया है। जितेन्द्र बहादुर सिंह (जिलाधिकारी) जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से जंग में सहयोग करने के लिए कई स्वयं सेवी संस्थाए आगे आ रही है। इसी क्रम में आज जनपद के कई शैक्षिक संस्थाओं के संचालको ने पत्र लिखकर अपने निजी भवनों में क़्वारण्टाइन सेंटर बनाने का अनुरोध किया है। शिक्षण संस्थाओं के इस मुहिम का प्रशासन स्वागत करता है। सभी संस्थानों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शिक्षण संस्थानों के निजी भवनों का निरीक्षण किया जाएगा और आगे जरूरत पड़ने पर उन भवनों में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।     मुख्य चिकिसाधिकारी ड़ॉ. एनएस तोमर ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों की सूची उनके पास आ चुकी है। ...

गोरखपुर - एक व्यक्ति रविवार को कोरोना संक्रमित पाया गया।

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक गोरखपुर - उरुवा के हाटा बुजुर्ग गांव निवासी एक व्यक्ति ४९ साल रविवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। गोरखपुर जिले मै यहां पहला मामला है । मरीज को बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है ।  प्राचार्य डॉक्टर गणेश कुमार ने बताया कि मरीज को सांस फूलने व सिने में दर्द की शिकायत है । कॉविड-19 टीम ने हाटा बुजुर्ग पहुंच कर मरीज के पूरे परिवार को querantine करा दिया है । गांव को सील करने की प्रक्रिया चल रही है ।      दिल्ली से आया है मरीज                    कोरोना संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में रहता था। ब्लड प्रेशर व मधुमेह की बीमारी के चलते वहां सफदरजंग अस्पताल में भर्ती था । कोरोना संक्रमितों की भीड़ के चलते वह एम्बुलेंस से रविवार की सुबह अपने घर पहुंचा। दिनभर घर में रहा शाम को उसे कुछ दिक्कत महसूस हुआ तो एम्बुलेंस से सीएचसी उरुवा गया।  वहा से जिला अस्पताल के बाद मेडिकल कालेज पहुंचा। उसे कोरोना वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मरीज को लेके आए दो लोग औ...

पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने 2 वर्ष की विधायक निधि कोरोना महामारी के फंड में देने की बात कही

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक बस्ती जनपद के समाजसेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख रा णा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से युद्ध में समुची दुनिया मानवता को बचाने मे अपना सर्वस्व दाँव पर लगाने को मजबूर है ऐसे में हमारे जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण  है। भारत के संसद सदस्यों द्वारा 2 वर्ष की निधि आपरेशन कोरोना में देने की घोषणा के बाद अब  उत्तर प्रदेश के विधायकों से भी राष्ट्रहित में ऐसे ही त्याग की उम्मीद आम आवाम कर रही है हालांकि राजनैतिक पार्टियों द्वारा धन देने के निर्देश के क्रम में  विधायकों ने अपनी निधियों का अंशदान जरूर किया है परंतु वर्तमान परिवेश में वह नाकाफी है।  विकास कार्यों के बजाय जन जीवन बचाना ज्यादा प्राथमिकता वाला कार्य बन गया है जिसके लिए वेंटिलेटर से लेकर पी पी ई किट तक देश के बाहर से आयात किया जाना मजबूरी है।  अतः आप से विनम्र आग्रह है कि मा० संसद सदस्यों की भाँति उत्तर प्रदेश के विधान मण्डल सदस्यों की भी 02 वर्षों की विधायक निधि कोरोना से बचाव मे खर्च करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें जिससे  इस महायुद्...

श्रम एवं सेवायोजन के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्र ने लिया बस्ती जनपद के कई जगह का जायजा

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र ने आज सुबह हथियागढ़ स्थित मंडी समिति का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की स्थिति में उन्होंने पाया कि मंडी के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। खरीददार दूर- दूर खड़े होकर सामान ले रहे हैं। फल एवं सब्जियां गाड़ियों में या दुकानों में अंदर रखी हुई हैं। साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था, दुकानों के सामने साबुन या हैंड वॉश, बाल्टी में पानी तथा सैनिटाइजर भी रखा हुआ है। मंडी के लाउडस्पीकर द्वारा साफ-सफाई करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि वह मास्क लगाकर रहें तथा इसको प्रतिदिन धोया करें । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि सभी तहसीलों में अस्थाई मंडिया स्थापित की गई हैं। स्थानीय लोग वहीं से फल एवं सब्जी ले करके बेच रहे हैं। लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। इसलिए यहां पर आने वालों की संख्या भी कम है। जिले में इस प्रकार की कुल 27 फल मंडी विकसित है। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्र द्वारा हॉटस्पॉट का निरीक्षण...

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है कई राज्य उड़ीसा ने कहा एक महीना और बढ़े

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। बैठक में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में कुछ राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के लिए कहा है।22 मार्च को देश में लागू लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। जिसमें महामारी की स्थिति और महामारी रोकने के लिए केंद्र और राज्यों द्वारा उठाए गए कदम पर चर्चा की। इस वर्चुअल बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में बोले पीएम, लॉकडाउन का मिला लाभ  सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि सामूहिक प्रयास का लाभ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का हमें लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है। ओडिशा ने एक महीने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग ओडिशा के मुख्यमंत्री ...

मुख्यमंत्रियों से PM नरेंद्र मोदी बोले- हमें अर्थव्यवस्था को भी अहमियत देनी होगी और कोरोना से भी लड़ना होगा

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक  नई दिल्ली देशमें जारी कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा, हमें अर्थव्यवस्था को अहमियत देनी होगी। साथ-साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों ने कहा, 'लॉकडाउन के सकारात्मक नतीजे आए हैं। देश पिछले डेढ़ महीने में हजारों जानें बचा पाया है। आने वाले महीनों में कोविड-19 असर दिखाता रहेगा। मास्क जिंदगी का हिस्सा होंगे।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये गत 25 मार्च से तीन मई तक के लिये लागू देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) को चरणबद्ध तरीके से हटाने के उपायों और कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर चर्चा की।  देश में कोरोना संकट की शुरुआत के बाद 22 मार्च से अब तक प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क...

लॉकडाउन का असर यमुना नदी की बदल गयी सूरत, दुर्लभ पक्षी भी आ रहे नजर

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक  लॉकडाउन का असर यमुना नदी की बदल गयी सूरत, दुर्लभ पक्षी भी आ रहे नजर   इटावा,25 अप्रैल। दुनिया भर में फैले लाइलाज कोरोना संक्रमण के कारण किये गए लॉकडाउन ने जहाँ आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है वही नदियों की सूरत बदल दी है।  बदली हुई सूरत वाली नदियों में यमुना नदी भी शामिल है। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रवाहित युमना नदी की स्थिति लॉक डाउन से पहले बहुत ही बुरी हुआ करती थी लेकिन आज नदी के पानी का ना केवल आचमन किया जा सकता है बल्कि उसको इंसानी सेवन लायक भी माना जा सकता है फिर भी इस बात का इंतज़ार बेहद जरूरी बन जाता है कि लॉक डाउन के बाद यमुना नदी के जल पर कोई शोध हो तो स्थिति बिल्कुल ही साफ हो ।  इटावा में युमना नदी के पुल के ठीक नीचे लॉक डाउन के दरम्यान जहाँ ब्लेक नेक्ड स्टार्क, वूली नेक्ड स्टार्क , पेंटिंड स्टार्क, स्कवेजर वल्चर, डॉरटर कॉरमोरेंट, लिटिल रिंग प्लोवर  आदि पक्षी आज दिख रहे है इससे पहले इनका यहाँ पर देखा जाना कतई संभव नही था। सिर्फ इतना ही नही है कई जगह से इस बात की भी सूचनाएं है कि युमना नदी में मगरमच्छ, घड़िय...

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक इटावा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार   विपिन जाटव (आरोपी) इटावा,25अप्रेल।  जनपद में सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र और भड़काऊ पोस्ट डालकर समाज को भड़काने का प्रयास करने के आरोप में थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल फोन समेत एक स्कूटी बरामद की है। आकाश तोमर (एसएसपी इटावा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते शासन के आदेशानुसार सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर सायबर शैल की तरफ से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में सायबर सैल को जानकारी मिली कि विपिन जाटव नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक एकॉउंट से समाज मे जातीय हिंसा भड़काने और राष्ट्रीय अखंडता एवं प्रतिकूल व विशेष धर्म जाति के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट की गई है। जिसके बाद सायबर सैल ने उक्त फेसबुक एकॉउंट संचालक के बारे में पूरी जानकारी थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को दी और सूचना मिलने के बाद थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट क...

मई के बाद लॉकडाउन खोलने के लिए सरकार ने तैयार कर लिए है ये बड़े प्लान

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक नई दिल्ली 3 मई को भारत में तालाबंदी समाप्त होने वाली है, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर प्रतिबंधों को आगे नहीं बढ़ाया गया तो देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी गति खो सकता है। इसी बीच एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारत देशव्यापी बंद के माध्यम से हासिल किए गए लाभों को खोए बिना लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए एक सावधानीपूर्वक रणनीति पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि "एक तालाबंदी करना बहुत आसान है - आप सब कुछ रोक देते हैं। लॉकडाउन खोलना काफी मुश्किल है। इसके लिए सिस्टम की मानसिकता को भी बदलना होगा। इसका कोई फार्मूला नहीं है। ” उन्होंने कहा कि केंद्र दिन-प्रतिदिन और मामले के आधार पर आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने से संबंधित विभिन्न चुनौतियों की निगरानी कर रहा है। 25 मार्च को लगाए गए तीन सप्ताह के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया था क्योंकि भारत कोरोनोवायरस के प्रकोप को नियंत्रित करना चाहता था। अधिकारी ने कहा, "हमने देश को जोन - हॉटस्पॉट और नॉन-हॉटस्पॉट में विभाजित किया है और दूसरे जोन में आर्थिक गतिविधि की अनुमति दी है।" "लेकिन जो हॉटस्पॉट...

यूपी: CM योगी आदित्यनाथ की अफसरों को सख्त हिदायत- 30 जून तक कहीं भी, किसी भी तरह की इकट्ठा ना हो पाए भीड़

चित्र
आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक  लखनऊ यूपी: CM योगी आदित्यनाथ की अफसरों को सख्त हिदायत- 30 जून तक कहीं भी, किसी भी तरह की इकट्ठा ना हो पाए भीड़ कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए हैं कि 30 जून तक पूरे प्रदेश में कहीं भी और किसी भी तरह से भीड़ एकत्र न हो पाए लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए हैं कि 30 जून तक पूरे प्रदेश में कहीं भी और किसी भी तरह से भीड़ एकत्र न हो पाए. कोरोनावायरस महामारी का बढ़ता हुआ प्रकोप देखते हुए लोगों के हितों में यह फैसला यूपी सरकार ने लिया. यूपी मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अफ़सरों को सख़्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी-किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी ना हो पाए। यह फ़ैसला प्रदेश...

गृह मंत्रालय का आदेश- शराब की दुकान-शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे, इन दुकानों को खोलने की इजाजत

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक खास बातें गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल जरूरी चीजों (Essential Goods) की बिक्री की अनमुति होगी. शराब की दुकानें पहले ही तरह की रहेंगी बंद शॉपिंग मॉल पर भी लटका रहेगा अभी ताला हॉटस्पॉट इलाकों को रियायत नहीं नई दिल्ली:  केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान दुकानें खोलने की इजाजत दी है. इसे लेकर, गृह मंत्रालय ने शनिवार को  स्पष्टीकरण जारी किया है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किन दुकानों पर बंदी जारी रहेगी और किन्हें खोला जा सकेगा. मंत्रालय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में, शॉपिंग मॉल की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुलेंगी. वहीं, शहरों क्षेत्रों में सभी स्टैंडलोन (अकेली) दुकानों , पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति है. आदेश में कहा गया है कि बाजार में स्थित दुकानों, मार्केट कॉम्प्लेक्स और शॉपिंग माल को खोलने की इजाजत नहीं है.  गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल जरूरी चीजों (Essential Goods) की बिक्री की अनमुति होगी. इसके अलावा, कोरोनावायरस के प्रबंधन क...

कोरोना संक्रमित मरीज की डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर समेत 14 मेडिकल स्टाफ क्वारंटाइन

चित्र
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोना संक्रमित मरीज की डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर समेत 14 मेडिकल स्टाफ क्वारंटाइ इटावा,23 अप्रैल।    उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे स्थापित सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये देने वाला माना जाता है लेकिन कोरोना महामारी के बीच यहाॅ एक गर्भवती कोरोना संक्रमित की बिना जांच के ही डिलीवरी कराये जाने से अफरा तफरी मची हुई है । कोरोना संक्रमित की डिलीवरी कराने वाले डाक्टर समेत 14 मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है ।    असल मे यह कोरोना संक्रमित महिला पडोसी फिरोजाबाद जिले से 21 अप्रैल को लाई गई जिसको बिना परीक्षण के ही डिलीवरी करा दी गई जब महिला की डिलीवरी करा दी गई । उसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमे उसके पाजीटिव निकलने के बाद उसकी रिर्पोट मे फीमेल की जगह मेल दर्ज कराना भी लापरवाही की श्रेणी मे सुमार हो गया है।  डॉ. राजकुमार (कुलपति) कुलपति प्रो.डा. रमाकान्त यादव ने बताया कि 21 अप्रैल को यूनीवसिर्टी में फिरोजाबाद निवासी 22 वर्षीय महिला को लेबर पेन होने पर भर्ती किया गया । शाम को पूरी सावधानी के साथ महिला का एलएस...