05 मई से शुरू होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन

लखनऊ प्रयागराज / यूपी  बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 मई से शुरू होगा । यह जानकारी यूपी के उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परिक्षाएं तीन मई के बाद 15 दिन का अवधि देकर परीक्षा शुरू होने की तैयारी कीह जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हमारे सत्र में कोई विलंब नहीं होगा। हम ऑनलाइन शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं। 


बता दें कि इस बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत 56 से ज्यादा छात्र-छात्रा पंजीकृत थे। 4.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। करीब 3.5 करोड़ कॉपियां जांची जानी है। छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम रूक गया। अब गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने बताया कि कॉपियां 05 मई से जांची जाएंगी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता