भाई ने भाई को मार डाला देवरानी-जेठानी की लड़ाई का खौफनाक अंजाम,
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
उत्तर प्रदेश बस्ती सगे भाईयों में पैतृक जमीनी विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि बड़े भाई और उसके बेटों ने मिलकर छोटे भाई की लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला। रूधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरी चौबे राजस्व पुरवा डढ़वा निवासी राजनरायण चौधरी व राजेन्द्र प्रसाद चौधरी दोनों सगे भाई हैं।
माता-पिता की मौत के बाद प्राइवेट नर्सरी स्कूल में पढ़ाने वाले दोनों भाइयों में पैतृक सम्पत्ति को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। सोमवार को दोपहर में दोनों भाईयों की पत्नियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बड़े भाई राजनरायण, उनकी पत्नी राधिका, दो बेटे अखिलेश चौधरी (22) और अमरेश चौधरी (19) चाची पर हावी हो गए। उस समय छोटा भाई राजेंद्र प्रसाद कुछ सामान खरीदने चौराहे पर गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजेंद्र वापसी में घर के पास पहुंचा ही था कि बड़े भाई राजनरायण चौधरी और उसके दोनों बेटे लाठी-डंडा लेकर उसके ऊपर टूट पड़े। गंभीर हालत में छोड़कर घर पर ताला मारने के बाद यूपी 112 पर सूचना देते हुए फरार हो गए। एसओ सुरेंद्र कुमार यादव ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां रात दो बजे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पत्नी कुशलावती की तहरीर रुधौली पुलिस ने राजनरायण, उनकी पत्नी राधिका, दो बेटे अखिलेश चौधरी और अमरेश चौधरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ