श्रम एवं सेवायोजन के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्र ने लिया बस्ती जनपद के कई जगह का जायजा
- आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र ने आज सुबह हथियागढ़ स्थित मंडी समिति का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की स्थिति में उन्होंने पाया कि मंडी के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। खरीददार दूर- दूर खड़े होकर सामान ले रहे हैं। फल एवं सब्जियां गाड़ियों में या दुकानों में अंदर रखी हुई हैं। साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था, दुकानों के सामने साबुन या हैंड वॉश, बाल्टी में पानी तथा सैनिटाइजर भी रखा हुआ है। मंडी के लाउडस्पीकर द्वारा साफ-सफाई करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि वह मास्क लगाकर रहें तथा इसको प्रतिदिन धोया करें । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि सभी तहसीलों में अस्थाई मंडिया स्थापित की गई हैं। स्थानीय लोग वहीं से फल एवं सब्जी ले करके बेच रहे हैं। लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। इसलिए यहां पर आने वालों की संख्या भी कम है। जिले में इस प्रकार की कुल 27 फल मंडी विकसित है। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्र द्वारा हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया
मंडी से लौटकर प्रमुख सचिव ने तुरकहिया हॉट स्पॉट एरिया में पराग डेयरी द्वारा आपूर्ति की जा रहे सामानों का निरीक्षण किया। डेरी द्वारा दूध, सादा दही, मीठा दही, ब्रेड, पेड़ा, पनीर आदि सामानों की आपूर्ति की जा रही थी। प्रमुख सचिव के पूछने पर लोगों ने बताया कि दैनिक आवश्यकता की सभी वस्तुएं उनको मिल जा रही हैं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि मुख्य मार्ग पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से तथा गलियों के अंदर छोटे वाहन एवं 20 स्प्रे मशीनों के द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोजा की वजह से लोगों को दूध एवं सब्जियों की आपूर्ति का समय 2 घंटा बढ़ाकर 12:00 बजे तक कर दिया है। निरीक्षण के दौरान आईजी विजय भूषण, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, मंडी सचिव राजितराम वर्मा, अपर एसडीएम रघुवीर सिंह, सीओ सदर गिरीश सिंह उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ