सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार
- आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
इटावा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार
इटावा,25अप्रेल। जनपद में सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र और भड़काऊ पोस्ट डालकर समाज को भड़काने का प्रयास करने के आरोप में थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल फोन समेत एक स्कूटी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते शासन के आदेशानुसार सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर सायबर शैल की तरफ से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में सायबर सैल को जानकारी मिली कि विपिन जाटव नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक एकॉउंट से समाज मे जातीय हिंसा भड़काने और राष्ट्रीय अखंडता एवं प्रतिकूल व विशेष धर्म जाति के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट की गई है। जिसके बाद सायबर सैल ने उक्त फेसबुक एकॉउंट संचालक के बारे में पूरी जानकारी थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को दी और सूचना मिलने के बाद थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट करने वाले अभियुक्त विपिन जाटव को दबिश देकर मनोरंजन सदन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त विपिन जाटव के खिलाफ थाना फ़्रेंड्स फ़्रेंड्स कॉलोनी में धारा 153A(1)(A)(B), 295A, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि इस तरीक़े से सोशल मीडिया का दुरप्रयोग कर सामाजिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ