सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, कब्रिस्तान में मौजूद रहे दोनों बेटे और पत्नी
- आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
मुंबई मशहूर अभिनेता इरफान खान जिन्होंने कई अंतरार्ष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से लाखों प्रशंसकों के दिल जीते, वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में इरफान ने बुधवार सुबह आखिर सांस ली। इसके बाद वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे वहां मौजूद थे। कोरोना लॉकडाउन की वजह से उनके परिवार के 20 लोग ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो सके।
इरफान खान के निधन से सदमे में दोस्त, कहा- दुख हुआ जनाजे में सिर्फ कुछ लोग ही थे
इरफान खान बुधवार को इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। इरफान के निधन की खबर सुनकर उनके दोस्त और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया हॉस्पिटल पहुंचे। तिग्मांशु दोस्त के निधन से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें सालों से जानता था। हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से दोस्त बने थे। ये सब कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच हुआ। मैं बहुत दुखी हूं ये देखकर कि उनके जनाजे में सिर्फ कुछ लोग ही थे, जबकि यहां एक हुजूम होना चाहिए था।'
दुनिया को अलविदा कहने से पहले इरफान खान ने कहा था, अम्मा मुझे लेने आई हैं
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। इरफान को कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था, जहां वह आईसीयू में थे, मगर जिंदगी और मौत की लंबी लड़ाई में इरफान खान हार गए। बता दें कि हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ था।
इरफान के निधन से दुखी हुए आमिर खान, ट्विटर पर लिखा- आप हमेशा याद आएंगे
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह मौत के साथ जंग में हार गए। उनके निधन के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। ऐसे में सभी सेलेब्स ने इरफान के प्रति अपना दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। आमिर खान ने भी ट्वीट कर इरफान के काम को याद किया।
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी जबर्दस्त एक्टिंग के लिए मशहूर रहे हैं। इरफान ने द लंचबॉक्स, लाइफ ऑफ पाइ, हिंदी मीडियम, स्लमडॉग मिलेनियर, पीकू, पान सिंह तोमर, हैदर, मकबूल, हासिल और ऐसी ही तमाम शानदार फिल्मों में काम किया है। 53 साल की उम्र में इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 29 अप्रैल (बुधवार) को मुंबई में इरफान ने आखिरी सांस ली।
इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया, बोले- सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ी क्षति
फिल्म अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद मंगलवार को उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान कैंसर से पीड़ित थे और कुछ महीने पहले ही लंबे समय तक विदेश में इलाज कराके लौटे थे। आखिरी बार वह फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे।
इरफान खान का आखिरी ऑडियो, फैन्स को बोला था- मेरा इंतजार करना
इरफान खान के निधन की खबर सुनने के बाद से पूरा देश सदमे में हैं। सभी को यकीन ही नहीं हो रहा कि इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। बता दें कि इरफान ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी। वह लास्ट फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे। जब फिल्म रिलीज होने वाली थी तब इरफान अपनी तबीयत की वजह से प्रमोशन करने नहीं आए थे।
इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया, बोले- सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ी क्षति
फिल्म अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद मंगलवार को उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पत्नी के लिए दोबारा जीना चाहते थे इरफान खान, कहा था- वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं
इरफान खान के निधन से सभी सदमे में हैं। इरफान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। लेकिन बुधवार सुबह खबर आई कि उनका निधन हो गया है।
इन किरदारों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे इरफान खान,
टिप्पणियाँ