13 ट्रेनों से बस्ती पहुंचे 13 हजार प्रवासी कामगार
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक
बस्ती स्टेशन पर शुक्रवार को 13 स्पेशल श्रमिक ट्रेनों से 13027 प्रवासी मजदूर पहुंचे। पहली दफा गोवा से भी ट्रेन पहुंची। इस ट्रेन से कुल 1298 मजदूर उतरे। इसके अलावा झांसी, लुधियाना, मुंबई और तमिलनाडु से भी हजारों श्रमिक बस्ती पहुंची।
गोवा से बस्ती के लिए चली ट्रेन नंबर 1700 से कुल 1298 प्रवासी कामगार बस्ती उतारे गए। इसके अलावा मुंबई, पुणे व दिल्ली से आई सात स्पेशल ट्रेनों ने तकरीबन सात हजार कामगारों को बस्ती पहुँचाया। गोरखपुर व उसके आगे तक जाने वाली ट्रेनों से तकरीबन पांच हजार प्रवासी मजदूरों को बस्ती उतारा गया। इनमें भोपाल, बंगलौर व दिल्ली-मुंबई की अधिकांश ट्रेन शामिल रहीं।
153 बसों ने 17 जिलों तक पहुंचाए प्रवासी
बस्ती डिपो के असिस्टेंट आफिसर इंद्रजीत तिवारी ने बताया कि मेरठ, गाजियाबाद, बरेली व पीलीभीत डिपो की 153 बसों से खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, आंबेडकर नगर व गोंडा तक प्रवासियों को पहुंचाया गया है।
टिप्पणियाँ