लॉकडाउन 4.0 में खेल जगत के लिए खुशखबरी, स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन एक शर्त भी है

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


सार
देश में 90,000 से ज्यादा कोविड-19 मामले सामने आए
करीब 3000 लोगों की मौत, संक्रमित 34 हजार से ज्यादा ठीक हुए
लॉकडाउन 4.0 में खुल सकेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-स्टेडियम
एथलीट शुरू कर सकेंगे ओलंपिक की तैयारी



विस्तार


कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए लॉकडाउन 4.0 की घोषणा हो चुकी है। 54 दिन से जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा था, जिसे रविवार को 18 मई से 31 मई तक बढ़ा दिया गया। इस दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार खेल परिसर और क्रिकेट स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन दर्शकों को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी। मंत्रालय के इस फैसले के बाद संभवत: खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू करने का रास्ता साफ हो गया, जो मार्च के मध्य से ही बंद है


मतलब साफ है कि देश में खेल प्रतियोगिताएं तो शुरू हो सकती है, लेकिन बिना दर्शकों के। लॉकडाउन 4.0 में यह रियायत खेल फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आई है क्योंकि टीवी में घर बैठे तो वो खेल का आनंद ले ही सकते हैं। इस समय भारत में होने वाला एकमात्र बड़ा टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग है, जो लॉकडाउन की वजह से अनिश्चिकाल के लिए टाल दिया गया है। 17 मार्च को घोषित हुए लॉकडाउन के चौथे चरण में कई छूट के बावजूद आईपीएल के हाल फिलहाल खाली स्टेडियमों में शुरू होने की संभावना भी नहीं है क्योंकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा पाबंदियां अब भी पहले की तरह लागू हैं।
देशव्यापी लॉकडाउन मार्च के मध्य से शुरू हुआ था और भारतीय खेल प्राधिरकण (SAI) के पटियाला और बेंगलुरु में परिसरों में शीर्ष खिलाड़ी अभ्यास शुरू करने की मांग कर रहे हैं। खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 'अभ्यास फिर से शुरू करना ही इन दिशानिर्देशों का एकमात्र निहितार्थ लगता है।' ओलंपिक को इस घातक महामारी के कारण 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। पिछले सप्ताह खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कई वीडियो कॉन्फ्रेन्स करके इस मामले में उनकी राय जानी थी। उन्होंने भारोत्तोलकों, हॉकी खिलाड़ियों और ट्रैक एवं फील्ड के एथलीटों से भी बात की थी।
साई ने खिलाड़ियों के लिए एसओपी तैयार किया


स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन के बाद खेलों की वापसी को लेकर SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर तैयार किया है। इसके तहत एथलीट्स छोटे ग्रुप्स में ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे। ग्ल्वस और मास्क पहनने के बाद ही ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी। सभी खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन करेंगे


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता