लॉकडाउन: पुलिस ने सीज कर दी बाइक तो घोड़े खरीद घर के लिए निकल पड़े चार युवक

आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक 


हरियाणा में काम करने वाले मजदूरों की बाइक को घर लौटते समय पुलिस ने सीज कर दिया तो दिल्ली में उनके साथियों ने घोड़े खरीद लिए और सभी घोड़ों पर सवार होकर घर वापस लौट आए। रास्ते में पुलिस ने रोका टोकी की तो खेत पर जाने की बात कह दी।
बदायूं जिले के गांव इस्माइलपुर निवासी नसीम एवं नूर मोहम्मद लोधी कॉलोनी दिल्ली में रहते हैं, जबकि उनके दो साथी अमन एवं इमरान हरियाणा में मेहनत मजदूरी का काम कर रहे हैं। लॉकडाउन में काम बंद हो गया और कोरोना का संक्रमण फैला तो उन्होंने घर वापसी के लिए तैयारियां कीं। हरियाणा में रह रहे अमन एवं इमरान बाइक लेकर घर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उनकी बाइक सीज कर दी।बाइक सीज होने से वह दोनों लोग पैदल हो गए। इस पर उन्होंने दिल्ली में रह रहे अपने साथियों को फोन कर बताया। तब उन्होंने दोनों को दिल्ली बुला लिया। इसके बाद चारों ने मिलकर लोधी रोड पर स्थित बैंड बाजे वालों की एक घुड़साल से चार घोड़े खरीदे। चारों साथी मिलकर घोड़ों पर सवार होकर दिल्ली से बदायूं के लिए चल दिए। दो दिन का सफर तय करने के बाद गुन्नौर पहुंचे। जहां पर कुछ देर रुके और उसके बाद अपने घर के लिए रवाना हो गए।जहां देखी पुलिस वहां जंगल में दौड़ाये घोड़े
दिल्ली से घोड़ों पर सवार होकर बदायूं के लिए निकले चारों युवक वैसे तो घाड़ों पर सवार होकर सड़क के रास्ते ही आगे बढ़ रहे थे लेकिन वह जहां भी पुलिस को देखते थे तो घोड़ों को सड़क से उतारकर खेतों जंगलों में दौड़ाते हुए आगे बढ़ जाते थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता