संतकबीरनगर के युवक की पंजाब में सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम
- आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के स्यौहा चौबे निवासी एक युवक की पंजाब में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। वह पंजाब के अमृतसर में फल का थोक व्यवसाय करता था। उसके मौत की सूचना गाँव में पहुची तो पूरे गांव में मातम छा गया।
धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के स्यौहा चौबे गाँव निवासी लल्लू (28) पंजाब के अमृतसर में फल का थोक विक्रेता था। परिजनों ने बताया कि उसके दुकान से प्रतिदिन सुबह फुटकर विक्रेता फल ले जाते थे और दोपहर बाद वह खुद पैसे की वसूली के लिए निकलता था।
शुक्रवार को दोपहर में वह वसूली के लिए निकला था कि रास्ते उसकी गाड़ी ओवरब्रिज से टकरा गई जिससे वह ओवरब्रिज के नीचे गिर गया और दोनों पैर टूट गया तथा सर फट गया। मौके पर ही मौत हो गई। साथ में रह रहे भतीजे ने अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
टिप्पणियाँ