शैक्षिक संस्थानों में 42000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक 


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को वेबिनार कार्यक्रम के जरिए देश के 45 हजार उच्च शिक्षण संस्थानों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि देश में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में लगभग 42 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों में रिक्त पदों को भरने की कोशिश की जा रही हैं। इसके लिए केंद्रों से12 हजार और राज्यों से 30 हजार विज्ञापनों के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 


वेबिनार में केंद्रीय मंत्री ने जेईई, नीट से लेकर कॉलेज परीक्षाओं, ऑनलाइन लर्निंग और शोध कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नीट और जेईई मेन व एडवांस्ड की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। तैयारी के लिए छात्र बाहर नहीं जा रहे। ऐसे में तैयारी में मदद के लिए एनटीए ने नेशनल टेस्ट अभ्यास एप लॉन्च किया है। जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। चार दिन में ही 4.60 लाख विद्यार्थी इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं और मॉक टेस्ट भी दे चुके हैं।


नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार, संसद की मंजूरी के बाद किया जाएगा इसे लागू: निशंक


आगे के लिए यूजीसी रोडमैप तैयार करेगा 


उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की तरह ही यूजीसी में भी टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो आगे के लिए रोडमैप तैयार करेगा। अगर हालात सामान्य हुए तो जुलाई में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी । किस तरह होंगी, इस पर टास्क फोर्स अध्ययन कर रिपोर्ट दे रही है।


उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा पहले है। जिन क्षेत्रों में उस समय तक भी सामान्य स्थिति नहीं होगी, वहां आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही छात्रों की पदोन्नति होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता