सिद्धार्थनगर में 7, बस्‍ती में 4, देवरिया-कुशीनगर-संतकबीरनगर में 2-2 कोरोना मरीज मिले, गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में अब तक 184 संक्रमित, पांच की मौत

आवाम ए अजीज


गोरखपुर बस्ती मंडल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक कुल 184 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच की मौत हो गई है। रविवार सुबह सिद्धार्थनगर में सात, बस्‍ती में चार, देवरिया-कुशीनगर-संंतकबीरनगर में दो- दो नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 


इस दौरान अच्‍छी खबर यह है कि 84 लोग स्‍वस्‍थ होकर अपने घरों को लौट भी चुके हैं। यानी कोरोना के मामलों में रिकवरी रेट अभी तक ठीक बना हुआ है। डॉक्‍टरों के मुताबिक ज्‍यादातर मामलों में संक्रमण गम्‍भीर स्‍तर का नहीं है। ऐसे मामूली लक्षण वाले मरीजों में 8-10 दिन के इलाज के बाद ही संक्रमण खत्‍म हो जा रहा है। यही वजह है कि एक तरफ नए मरीज आ रहे हैं तो दूसरी तरफ मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज भी हो रहे हैं। अभी तक सबसे अधिक 52 मरीज बस्‍ती से आए हैं। इनमें से 22 ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं। एक की 30 मार्च को मौत हो गई थी। यह उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत थी। 29 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। रविवार को आए सात नए मरीजों के बाद सिद्धार्थनगर में भी अब तक कुल मरीजों की संख्‍या 44 हो गई है। इनमें से 17 डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। 20 का इलाज चल रहा है। संतकबीनगर में कुल 42 मरीज आए। इनमें दो की रिपोर्ट रविवार सुबह आई। 32 ठीक हो चुके हैं। दस का इलाज चल रहा है। तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।


महराजगंज में कुल 15 मरीज अब तक आ चुके हैं। इनमें सात डिस्‍चार्ज हुए। आठ का अभी भी इलाज चल रहा है। गोरखपुर में कुल 13 मरीज आए। दो डिस्‍चार्ज हो गए, 11 का अब भी इलाज चल रहा है। शनिवार को कैम्पियरगंज के 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। देवरिया में अब तक 12 मरीज आए हैं। इनमें दो का रविवार सुबह पता चला। दो डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। 10 का इलाज चल रहा है। कुशीनगर में पांच मरीज आए। इनमें दो की रिपोर्ट रविवार सुबह आई। दो डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। एक का इलाज चल रहा है। रविवार को ही कुशीनगर के एक क्‍वारंटीन सेंटर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव में आई थी








 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता