संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज मोबाइल एप पर लगाया प्रतिबंध

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेनाओं के साथ हिंसक झड़प के बाद चीन को सैन्य मोर्चे पर करारा जवाब दिया गया। आर्थिक और अन्य मोर्चे पर भी उसके खिलाफ मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार ने 59 चाइनीज मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार से कहा था कि या तो चीन से जुड़े 52 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया जाए या लोगों को इनका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाए, क्योंकि इनका इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। ये ऐप बड़े पैमाने पर डेटा को भारत से बाहर भेज रहे हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने पहले ही हिंदुस्तान टाइम्स को यह जानकारी दी थी। सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी थी उसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे एप शामिल थीं। इस साल अप्रैल महीने में गृह मंत्रालय ने जूम के इस्तेमाल को लेकर एक अडवाइजरी जारी की थी। मंत्रालय ने यह अडवाइजरी नेशनल साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्प...

अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी, स्कूल-कॉलेज मेट्रो रेल सहित धार्मिक समारोह पर 31 जुलाई तक रोक

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए आज गाइडलाइन्स जारी कर दी है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों पर लगा रोक 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। गाइडलाइन के अनुसार देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी। सरकार ने अनलॉक-2 में कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत दी है। जबकि कंटेनमेंट जोन में सरकार ने लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है।गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स के अनुसार अनलॉक-2 में सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह और कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके अलावा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और परिवहन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कंटेनमेंट जोन के बाहर केंद्र और राज्य के प्रशिक्षण संस्थानों को 15 जुलाई से कार्य करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की...

यूपी बोर्ड ने पहली बार स्क्रूटनी के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन, छात्र 22 जुलाई तक करें अप्लाई

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं 22 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि स्क्रूटनी संबंधी आवश्यक निर्देश बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं।  परीक्षार्थी आवेदित विषयों के लिए निर्धारित फीस चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। उसके बाद ऑनलाइन भरे स्क्रूटनी आवेदन का विवरण डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ स्क्रूटनी के लिए जमा मूल चालान पत्र को उसके सत्यापन के लिए संलग्न कर उसे रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को निर्धारित तिथि 22 जुलाई तक भेजेंगे।  स्क्रूटनी के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से (लिखित एवं प्रयोगात्मक खंड के लिए अलग-अलग) फीस देनी होगी। ध्यान रखें क्षेत्रीय कार्यालय में सीधे, कोरियर या सामान्य डाक से भेजा कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मुख्तार अंसारी का आर्थिक साम्राज्य ध्वस्त करने में जुटा मऊ जिला प्रशासन, खंगाले जा रहे रिकार्ड

चित्र
सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक  गाजीपुर , मऊ, पूर्व सांसद अतीक अहमद के बाद अब चर्चित विधायक मुख्तार अंसारी पर शासन की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। बीते वर्ष अक्टूबर में घोसी विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि 'जेल का खेल अब नहीं चलने दिया जाएगा', उस पर अमल करने को प्रशासन उतर पड़ा है। मुख्तार अंसारी वर्ष 2005 में हुए मऊ दंगे और भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद से जेल में हैं। बावजूद इसके लगातार चुनाव जीतने के साथ ही जनपद सहित पूर्वांचल के अनेक जिलों में आर्थिक साम्राज्य फैला हुआ है। प्रशासन अब उनका साम्राज्य ध्वस्त कर कमर तोडऩे का मन बना लिया है। इस क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बैठे उसके करीबियों पर पुलिस कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। ठेकेदारी से लगायत भूमि, रीयल इस्टेट, शराब, कोयला, टेलीकॉम टावर, मछली, मांस, असलहे आदि किसी भी क्षेत्र में जो भी सफेदपोश और अपराधी किस्म के लोग शामिल हैं, कहीं न कहीं से मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इन माफियाओं की कमर तोडऩे के लिए इनके आर्थिक साम्राज्य पर निशाना साधा जा रहा है। बीते जनवरी म...

बहनों ने चाकू गोदकर भाई काे जान से मार डाला, पिता ने भी दिया साथ

AWAM A AJEEJ HINDI NEWS PAPER   यूपी के बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ऊंचटोला महसो गांव में सोमवार की रात मामूली विवाद में तीन चचेरी बहनों ने भाई को चाकू से गोद डाला। पिता ने भी उनका साथ दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। एसपी हेमराज मीणा ने भी मौका मुआयना कर फरार तीनों बहनों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। लालगंज थाना अंतर्गत ऊंचटोला महसो गांव निवासी सगे भाई रामचरन और चनई बंटवारे के बाद अलग-अलग रहते हैं। चनई का छोटा बेटा सनोज (22) चेन्नई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हुआ तो हजारों लोगों के साथ वह भी गांव लौट आया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब सवा दस बजे सनोज के बड़े भाई मनोज का तीन वर्षीय बेटा खेलते हुए बगल में रामचरन के दरवाजे पर पहुंच गया। नाराज रामचरन गाली देते हुए उसे भगाने लगा। बगल में मौजूद सनोज ने अपशब्द सुनकर विरोध किया। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इसी बीच रामचरन की तीनों बेटियां भागकर घर के अंदर गईं। हाथ में चाकू व अन्य धारदार हथियार लेकर आईं और पिता के साथ...

यूपी : 1 जुलाई से खुल जाएंगे प्राइमरी स्कूल,

  जुलाई से खुल जाएंगे प्राइमरी स्कूल, शिक्षकों को आना होगा अनिवार्य सरकारी प्राइमरी स्कूल एक जुलाई से खुल जाएंगे लेकिन अभी केवल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को स्कूल आना होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एक जुलाई से शिक्षक व प्रधानाध्यापक स्कूलों में मौजूद रह कर जरूरी काम पूरे करें। इसमें सबसे पहले शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करना है।  दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षकों को अपना प्रशिक्षण भी पूरा करना है। वहीं राज्य सरकार द्वारा विकसित आधारशिला, ध्यानाकर्षण और प्रशिक्षण संग्रह का प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है। इसका प्रशिक्षण 20 जुलाई से खण्ड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों का बैच बना कर देंगे। वहीं शिक्षकों को इस बीच बच्चों तक किताबें पहुंचाना और यूनिफार्म बनवाने का काम भी पूरा करना है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नाप का यूनिफार्म बनाया जाता है। वहीं समर्थ ऐप के जरिए दिव्यांग बच्चों का नामांकन ऐप पर किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों को गांवों व मजरों में घूम कर ऐसे बच्चों को ऐप पर ...

हज यात्रा निरस्त,हज पर जाने वाले दो लाख हज यात्रियों के खातों में बिना कटौती के वापस होंगे पैसे

चित्र
Awam A Ajeej Hindi weekly  इस बार देश के करीब दो लाख जायरीन काबे की जियारत नहीं कर पाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने भारत समेत सभी देशों के लिए हज यात्रा निरस्त कर दी है। सिर्फ सऊदी अरब में रहने वाले भारतीय व अन्य देशों के लोग ही हज कर पाएंगे। वहीं, सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया का कहना है कि सभी जायरीन के पैसे उनके एकाउंट में वापस कर दिए जाएंगे। मुकद्स हज के लिए जिस दिन से फ्लाइटों को रवाना होना था। उसी दिन हज कमेटी ने लोगों को सऊदी अरब सरकार के दूसरे देश के जायरीन के लिए हज निरस्त किए जाने का फरमान सुनाया। सऊदी अरब सरकार अनुसार इस बार सऊदी अरब में रहने वाले लोग ही हज कर पाएंगे। सेण्ट्रल हज कमेटी के पूर्व सदस्य डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि इस बार हज-2020 में अन्तर्राष्ट्रीय हज रद कर दिया गया है। जायरीन ने जो भी रकम जमा की है। वह उनको बिना कटौती किए वापस की जाएगी।  उन्होंने बताया कि पिछले सालों में हज यात्रा निरस्त करने पर एक हजार रुपए काटे जाते थे। कोरोना महामारी के चलते यह रकम नहीं काटी जाएगी। डॉ. जावेद ने बताया कि जो भारतीय सऊदी अरब में रह रहे हैं। व...

दादी का शव घर में रख कराई शादी, दूल्‍हा सहित परिवार के कई सदस्‍य निकले कोरोना पॉजिटिव

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  कोराना महामारी से उपजे दर्द और बेबसी की अंतहीन कहानियों के बीच संतकबीरनगर जिले के एक गांव का यह वाकया भी कम तकलीफदेह नहीं। सोमवार को जिस घर में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहां तीन दिन पहले शव को घर में रखकर शादी के रस्में पूरी करानी पड़ीं। अगले दिन बारात लौटने पर अंतिम संस्कार हुआ। सोमवार को आई रिपोर्ट में दूल्हा भी पॉजिटिव मिला है। गम और खुशी के बीच घरवालों के लिए जहां मुश्किल घड़ी है, वहीं क्षेत्र में भी दहशत का माहौल हो गया है।  सोमवार को आई रिपोर्ट में दूल्हा सहित परिवार के चार सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दूल्‍हा और उसका पूरा परिवार दिल्‍ली में रहता था। शादी के लिए वहां से लौटा था। जांच रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। दूल्हापार के ग्राम चकिया के एक परिवार में 19 जून को बेटे की शादी थी। पूरा परिवार दिल्ली में रहता था। बेटे की शादी में सम्मिलित होने के लिए परिवार के पांच सदस्य 17 जून को घर पहुंचे। इन लोगों ने जिला अस्पताल खलीलाबाद में जांच करवाई थी। इस बीच दिल्ली में मौजूद दूल्हे की दादी की तबियत खराब होने से परिव...

उप निदेशक खेल एसएस मिश्र बनाए गए स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के नए कार्यवाहक प्रधानाचार्य

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  लखनऊ। उप निदेशक खेल एसएस मिश्रा गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के नए प्रधानाचार्य होंगे। उन्होंने बुधवार को स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उधर, इससे पहले स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे जितेंद्र सिंह यादव अब सिर्फ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, लखनऊ रहेंगे। एसएस मिश्र इससे पहले वाराणसी और लखनऊ मण्डल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी रह चुके हैं। साल 2018 में वह उप निदेशक खेल बने थे। मंगलवार को उन्हें प्रधानाचार्य बनो जाने के आदेश जारी हुए थे। अक्तूबर 2019 में तत्कालीन प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता के हटाये जाने के बाद क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव को कार्यभार सौंपा गया था। जितेंद्र कुमार यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को देखते हुए खेल निदेशक से स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर कार्य करने में असमर्थता जताई थी।

सुशांत सुसाइड केस में सलमान, करन जौहर समेत आठ पर मुकदमा

चित्र
सहयोगी पटना आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक   पटना। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म जगत के आठ सेलेब्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने यह मुकदमा करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ दर्ज कराया है। ओझा ने द्वारा इन सेलेब्स पर लगाये गये आरोप यदि साबित हो जाते हैं तो इन सभी को 10 वर्ष तक की जेल हो सकती है।  ओझा का आरोप है कि, ‘ये लोग जानबूझकर सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे। उसे किनारे करके रखते थे, जिससे मायूस और निराश होकर उन्होंने सुसाइड कर लिया।’ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला ओझा ने कहा है कि, ‘यदि ये आरोप सही साबित होते हैं तो सभी आरोपियों को 10 वर्ष तक की कैद हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि, ‘आईपीसी की धारा 306 और 109 के तहत ‘केस कंप्लेन’ यानी परिवाद पत्र दाखिल हुआ है। ये धाराएं सुसाइड करने के लिए उकसाने की हैं।’ ओझा आगे कहते हैं कि, ‘सुशांत के हाथ से सा...

ख्वाजा साहब की शान में गुस्ताखी पर भड़का देवबंद, की कड़ी कार्रवाई की मांग

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  सहारनपुर देवबंद विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दारुल उलूम देवबंद ने न्यूज़ 18 और एंकर अमीश देवगन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दारुल उलूम देवबंद ने एक बयान जारी कर कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती की शान में टीवी चैनल न्यूज़ 18 के पत्रकार की और से जिस तरीके की बेहूदा और अपमानजनक टिप्पणी की गई। वह शर्मनाक है। इस प्रकार की टिप्पणी को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।देवबंद ने बयान में कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती का एक आला मक़ाम है। हिंदुस्तान और विदेशी मुल्कों में उनके चाहने वाले है और उनकी तालिमात पर अमल करते है। धर्म, पंथ और मजहब को भूलकर बेशुमार लोग उनसे मुहब्बत रखते है। एंकर के इस बयान की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। दारुल उलूम देवबंद ने न्यूज़ 18 और एंकर अमीश देवगन के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।    

समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बस्ती के विदेश में फंसे बैडमिंटन खिलाड़ी को भारत लाने के लिए मुहिम तेज की

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  लॉक डाउन के कारण इंडोनेशिया में फॅसे बस्ती निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्रा को भारत वापस लाने की मुहिम हुई तेज। मेरे अनुरोध पर डी एम श्री आशुतोष निरंजन ने मांगी खेल अधिकारी से रिपोर्ट।आज जिला खेल अधिकारी श्री संजय शर्मा से मिलकर मैंने सहयोग का किया अनुरोध। मा०प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर कई दिन पूर्व अवगत करा चुका हूँ मामला। मार्च में एक माह की विशेष ट्रेनिंग में इंडोनेशिया गए शिवम के परिजनों के पास नही है उसे वापस लाने के लिए 03 माह की फीस।अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ाने बन्द होने से भी स्वदेश आने में है कठिनाई। हमारी मांग तत्काल शाशन प्रशासन तत्काल मदद में आए आगे।

चीन की सेना के साथ हुई झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत की ख़बर से बेहद आहत हूं, निःशब्द हूं।

चित्र
  आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   इन जवानों के सभी परिजनों व प्रियजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। इस मुश्किल वक़्त में सम्पूर्ण राष्ट्र आपके साथ है। लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (PSP) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भारत-चीन सीमा विवाद (Indo-Sino Border Dispute) के दौरान 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के रक्षा मंत्री रहते हुए नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने चीन (China) को लेकर हमेशा सजग रहने को कहा, लेकिन सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि नेताजी ने हमेशा चेताया, लेकिन सरकारें उदासीन रहीं. नेता जी ने हमेशा इस बात को लेकर चेताया था कि वास्तविक खतरा चीन से है, लेकिन सरकारों ने साथ नहीं दिया. शिवपाल यादव ने शहीद हुए सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 20 जवानों की शहादत से आहत हूं. इस मुश्किल की घड़ी में सम्पूर्ण राष्ट्र उनके साथ है.शिपाल यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के रक...

बोले मौलाना अरशद मदनी- ‘अमिश देवगन के ख़िलाफ़ SC जाएगी जमीयत उलेमा-ए-हिंद’

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   नई दिल्ली: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्ला अलैह की शान में अपशब्द कहने वाले न्यूज़ एंकर की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जमीअत उलमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में पहले से ही मामला विचाराधीन है इसके बावजूद टीवी एंकर मुसलमानों के दिल को चोट पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि सत्ताधारी लोगों के संरक्षण की वजह से न्यू एंकरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि मुसलमान इस्लाम मुसलमानों के तौर तरीके पर उंगली उठाते हुए अब मसाजिद मदारिस और ख़ानक़ाहों तक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मोईनुल हिन्द हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की शान में एक टीवी चैनल के एंकर ने जिस तरह से अपशब्द कहे और उनको अक्रांता और लुटेरा तक कह डाला है उस से भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सभी धर्मों के लोग जो ख्वाजा साहब में अपनी आस्था रखते हैं उनके दिल को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि हजरत ख्वाजा अजमेरी सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि दुनिया में पाए जाने वाले सभी जात धर्म ...

20 आईएएस अधिकारी आज बन जाएंगे अपर मुख्य सचिव, 1988 बैच के 9 व 1989 बैच के 11 अधिकारियों का प्रमोशन

सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक  लखनऊ प्रदेश के 20 आईएएस अधिकारी आज प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। इनमें प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार समेत 1988 बैच के नौ व प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल सहित 1989 बैच के 11 अधिकारी पदोन्नति पाएंगे। प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लोकभवन में होगी।  इस समिति में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल और भारतीय खाद्य संरक्षा मानक प्राधिकरण के सीईओ अरुण सिंघल शामिल होंगे। मुकुल सिंघल समिति के संयोजक हैं जबकि अरुण केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक के तत्काल बाद पदोन्नति संबंधी आदेश जारी कर दिए जाने की संभावना है। इसके पहले 2018 में प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नति हुई थी।

विधानसभा सचिवालय में फर्जीवाड़ा- दो साल से चल रहा था उपनिदेशक का फर्जी दफ्तर, किसी को नहीं चला पता

चित्र
पत्रिका सहयोगी  लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में दो पिछले करीब दो साल से उपनिदेशक के पद पर फर्जी नौकरी की जा रही है। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास किया कि दो साल तक बिना किसी को भनक लगे यह फर्जीवाड़ा कैसे चलता रहा। सचिवालय पहुंचे विवेचक एसीपी गोमतीनगर संतोष कुमार सिंह ने तीन कर्मचारियों से सवाल जवाब किए। इस दौरान एसटीएफ से मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया गया लेकिन वह सचिवालय से जा चुके थे और उनके मोबाइल स्विच ऑफ मिले। बता दें कि इस फर्जीवाड़े में शासन के आदेश पर इंदौर निवासी मंजीत भाटिया उर्फ रिंकू की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने कई तथ्य एसीपी को दिए। इन तथ्यों के आधार पर ही एसीपी ने सोमवार को पड़ताल शुरू की। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक पशुधन विभाग में 240 करोड़ रुपये के किसी टेंडर के नाम पर फर्जीवाड़े का जाल बुना गया। इसमें मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया क...

चीन की सेना जब पीछे नहीं हटी तो बात करने गए थे कर्नल संतोष बाबू, तभी उन पर कर दिया हमला

चित्र
सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक  गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल बी. संतोष बाबू सोमवार को चीनी पक्ष से हुई बातचीत का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन सोमवार को देर रात हुई हिंसा में वह शहीद हो गए। मूलत: तेलंगाना के सूर्यपत जिले के निवासी कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर भी थे। इससे पूर्व भी वह तनाव कम करने को लेकर हुई कई बैठकों का नेतृत्व कर चुके थे। सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि सोमवार की रात जब चीनी सेना तय कार्यक्रम के अनुसार पीछे नहीं हटी तो कर्नल बाबू स्वयं उनसे बात करने गए थे। इसी दौरान चीनी पक्ष की तरफ से उनके साथ हाथापाई की गई, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाब दिया। इससे दोनों तरफ से हिंसा शुरू हो गई। पत्थर और लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों में कई लोग घायल हो गए। कई लोग लापता भी हुए, हालांकि बाद में वे लौट आए। सेना की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मंगलवार देर रात तक कुछ सैनिक लापता थे, जिनकी तलाश की जा रही थी। कर्नल संतोष बाबू के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी के अलावा एक बेटी और बेटा है। इस खूनी झड़प में...

बिना मास्क या मुंह पर कपड़ा बांधे कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ0 राजशेखर

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  बस्ती। उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर को जिले का नोडल अधिकारी नामित किया है। वे सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने बस्ती पहुंचे। सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 12 कोरोना पॉजिटिव मृतक का सोशल आडिट कराने के निर्देश दिए।   डॉ राजशेखर द्वारा मीटिंग लेते हुए फोटो उन्होंने कहा कि नानकोविड अस्पतालों में आने वाले मरीजों का उपचार करते समय डॉक्टर व स्टाफ सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें। निर्देश दिए कि मरीजों की ट्रूनेट मशीन से जांच अवश्य कराएं। निगरानी समितियों के माध्यम से गांवों में कोरोना के बारे में प्राप्त हो रहीं नई जानकारियां, उसके लक्षण के बारे में जानकारी दी जाए। निगरानी समितियों के माध्यम से बनकटी ब्लॉक के पांच गांव में चलाए गए रैपिड सर्वे के तरह अन्य गांव में गंभीर रोगों के व्यक्तियों का सर्वे कराया जाय। कोई भी शख्स बिना मास्क या गमछा लगाए बाहर न निकले। इसके लिए निगरानी समितियों के माध्यम से जन जागरूकता फैला...

यूपी में आधी रात तबादलो का दौर चला 14 आईपीएस अफ़सरो के तबादले

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  यूपी में आधी रात तबादलो का दौर चला 14 आईपीएस अफ़सरो के तबादले कानपुर , पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज और बागपत के पुलिस कप्तान बदले गए कानपुर से प्रमोट हुए अनंत देव तिवारी को डीआईजी एसटीएफ़ बनाया गया दिनेश कुमार पी एसएसपी कानपुर बनाये गए एस चनप्पा को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया अभिषेक दीक्षित को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया जय प्रकाश यादव एसपी पीलीभीत बनाये गए

मिर्ज़ापुर में मिले फर्जी नियुक्ति वाले 64 सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत योगी सरकार ने मिर्ज़ापुर स्वास्थ्य विभाग में ये बड़ी कार्रवाई की है शासन के निर्देश पर जनपद के स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ कर्मचारी के पद पर तैनात 64 फर्जी नियुक्ति वाले कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। लखनऊ से निर्देश पर जिले में हुई कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में भयंकर हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार यानी योगी सरकार ने मिर्जापुर स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। शासन के निर्देश पर मिर्ज़ापुर स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ कर्मचारी के पद पर तैनात 64 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मिर्ज़ापुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति के आधार पर नौकरी कर रहे 64 कर्मचारियों की सेवा शासन के निर्देश के बाद समाप्त कर दी गई हैं। इन भर्तियों को लेकर काफी समय से सीबीसीआईडी ( CBCID ) की जांच चल रही थी, जिसमें पूरी तरह से फर्जी पाया गया। साथ ही साथ ये भी बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में यह फर्जी नियुक्ति वर्ष 1996 से 1998 के बीच हुई थी,फर्जी आधार पर नौकरी कर रहे इन क...

इटावा पुलिस द्वारा लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी विजिलेंस उपायुक्त (आई0आर0एस0 अधिकारी) व 02 पत्रकार सहित कुल 05 लोग गिरफ्तार।

चित्र
सहयोगी आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा लोगों को नौकरी आदि का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 01 फर्जी आई0आर0एस अधिकारी सहित कुल 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण       कल दिनांक 12.06.2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा लाॅकडाउन के नियमों के अनुपालन हेतु डीएम चैराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक नीली बत्ती लगी इनोेवा कार लौहन्ना चैराहे की ओर से इटावा शहर की ओर आ रही है जिसमें लगभग 05 लोग सवार है उनके द्वारा विगत कुछ समय से आम जनता को नौकरी आदि का झांसा देकर पैसे ठगने का काम करते है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस लाइन तिराहे पर संघन चेकिंग की जाने लगी इसी दौरान लौहन्ना चैराहे की ओर से एक नीली बत्त...

अनामिका शुक्ला केस: कासगंज में मास्टरमाइंड का शिक्षक भाई गिरफ्तार, निकला BA फेल

चित्र
सहयोगी आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  कासगंज । कासगंज के बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला उर्फ सुप्रिया सिंह प्रकरण में पुलिस ने गुरुवार को मास्टरमाइंड राज उर्फ नीटू के भाई को जनपद मैनपुरी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं। आरोपित भाई भी अपने ही जनपद के एक शिक्षित युवक के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक पद पर नौकरी कर रहा है। वर्ष 2015 से जनपद कन्नौज में शिक्षक के रूप में तैनात आरोपित अब प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत हो चुका है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने गुरुवार की दोपहर सोरों कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि छह मई को कासगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पूर्णकालिक विज्ञान वर्ग की शिक्षिका के रूप में तैनात अनामिका शुक्ला उर्फ सुप्रिया सिंह के मामले में मास्टरमाइंड राज उर्फ नीटू की तलाश में कई टीमें गठित की गई। टीमों ने मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज सहित कई जनपदों में खोजबीन की। इसके बाद नीटू के मैनपुरी भोगांव निवासी जसवंत को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बता...

तीन IPS ने मिलकर कैसे किया 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  यूपी में 69000 शिक्षक सहायक भर्ती की टॉपरों की सूची में कुछ ऐसे नाम थे, जिन पर हजारों अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए थे। 150 नंबर में 140 अंक तक पाने वालों में कोई गाड़ी चालक तो कोई डीजे वाला बाबू बताया गया। शिकायत मिली तो प्रयागराज के कप्तान सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज,अशोक वेंकटेश और अनिल यादव जैसे तीन आईपीएस लगे तब इस फर्जीवाड़ा करने के रैकेट का खुलासा हो सका।  पुलिस अफसरों ने सर्विलांस समेत अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। सीबीआई के तरीके से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। छापेमारी में आईपीएस के होने के कारण किसी पर कोई सवाल नहीं उठा। डॉक्टर और लेखपाल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कार्रवाई तेजी से हुई और फर्जीवाड़े की कहानी सामने आ गई। अब इस केस की जांच एसटीएफ को दे दी गई है। ऐसे में एसटीएफ के सामने बड़ी चुनौती है। अभी इस गैंग में शामिल स्कूल प्रबंधक, सॉल्वर, दलाल और आरोपी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी बाकी है। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी डॉ. कृष्ण लाल पटेल के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का आरोप तो लगा रहे थे, लेकिन कोई तहरीर लेकर मुकदमा दर्...

बस्‍ती के छावनी में स्‍वर्ण व्‍यवसायी का कत्‍ल, कब्रिस्‍तान के पास बोरे में मिली लाश

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   बस्‍ती छावनी में एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी का कत्‍ल कर लाश बोरे में भरकर फेंक दी गई। बुधवार को छावनी थाना क्षेत्र लजघटा के कब्रिस्तान के पास उनकी लाश मिली। हर्रैया थाने के अलावलपुर के रहने वाले शिवबालक सोनी (80) की अमारी बाजार में सराफा की दुकान थी। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद व कर्ज के कारण करीब दो साल पहले दुकान बंद कर हो गई थी। कर्ज चुकाने के लिए शिवबालक ने कुछ जमीन बेच दी। इसे लेकर उनके दोनों बेटे नाराज रहते थे। बुधवार को सुबह करीब आठ बजे लजघटा के कब्रिस्तान में एक बोरे में लाश होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। बोरा खोलने के बाद शव की शिनाख्त स्वर्ण व्यवसायी शिवबालक के रूप में हुई। इसके बाद गांव से उनकी छोटी बहू घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है।  खेत बेचने की तैयारी कर रहे थे शिवबालक कर्ज में डूबे सराफा व्यवसायी शिवबालक सोनी ने देनदारी चुकाने के लिए कुछ जमीन बेच दी। यह बात उनके दोनों बेटों राजकुमार और राजेश को नागवार ...

तीन साल में नहीं भरे 1.37 लाख खाली शिक्षक पद। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती:

सहयोगी आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 37,339 पद खाली रखने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। शिक्षामित्रों की याचिका पर मंगलवार के इस आदेश ने फिर से शिक्षामित्रों को चर्चा के केन्द्र बिन्दु में लाकर खड़ा कर दिया है। हकीकत यह है कि दो दशक से यूपी की बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद खाली हुए 1.37 लाख पद तीन साल में भी नहीं भरे जा सके हैं। सपा सरकार में 19 जून 2014 को पहले बैच में 58826 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने का आदेश जारी हुआ था। 8 अप्रैल 2015 को दूसरे चरण में 91104 शिक्षामित्रों के समायोजन का आदेश हुआ। उसके पहले उन्हें शिक्षामित्र के रूप में महज 3500 रुपये मिल रहे थे। समायोजन होने के बाद शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के समान तकरीबन 28 हजार रुपये वेतन मिलने लगा था। हालांकि बगैर टीईटी शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ बीएड अभ्यर्थियों ने याचिकाएं कर दी और हाईकोर्ट से होते हुए यह मसला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को ...

20 जून से शुरू हो सकती है दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  दिल्ली विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में दाखिला की तिथि और नियमों को लेकर चर्चा हुई। डीयू में स्नातक दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की संभावित तिथि 20 जून से 4 जुलाई तक निर्धारित की गई है और पहली कटऑफ के दाखिले 11 से 15 अगस्त के बीच होंगे। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय एक बार फिर छात्रों के अंक अपडेट करने या आवेदन में संशोधन करने के लिए पोर्टल खोलेगा। जल्द ही डीयू इसकी विधिवत घोषणा करेगा। इसके अलावा डीयू की स्थायी समिति ने अन्य प्रमुख बिंदुओं पर अपनी सहमति दी है। अब एक कटऑफ के तहत दाखिला लेने वाला छात्र निर्धारित समय में अपना दाखिला रद कराकर दूसरे कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकता है। हालांकि डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और सीबीएसई के परीक्षा परिणाम पर डीयू दाखिला की तिथियां निर्भर करती हैं स्पोर्ट्स और ईसीए के दाखिले प्रमाणपत्र के आधार पर : डीयू इस बार कोविड-19 से उपजी स्थिति को लेकर डीयू स्पोर्ट्स और ईसीए का ट्रायल इस बार नहीं कराएगा। डीयू में 5 फीसद सीटें स्पोर्ट्स और ईसीए के लि...

69000 शिक्षक भर्ती: इंस्पेक्टर ने खारिज की सीनियर IPS की FIR दर्ज करने की दरख्वास्त, अफसर पहुंचे CJM कोर्ट

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  सीनियर आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने दावा किया है कि उनके पास 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली को लेकर पर्याप्त सबूत हैं. लेकिन पर्याप्त सबूतों के बाद भी कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की लखनऊ . उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) में गड़बड़ी को लेकर सीनियर आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Senior IPS Amitabh Thakur) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में इस संबंध में अर्जी दाखिल की है. अमिताभ ठाकुर ने अपनी अर्जी में भर्ती में हुई धांधली को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि उनके पास भर्ती में धांधली को लेकर पर्याप्त सबूत हैं. लेकिन पर्याप्त सबूतों के बाद भी कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज नहीं की. थाने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर तो कोर्ट का किया रुख उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज न होने पर उन्हें सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल करनी पड़ी है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस भर्ती की एसटीएफ जांच कर रही है. लेकिन जांच सीबीआई के पास ट...

सैफई विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, पर्दे के पीछे कौन है किरदार!!!

चित्र
सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक  इटावा सैफई सैफई विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारी आज सुबह से अपने वेतन की माँग को लेकर सुबह से काम ठप्प कर हड़ताल पर बैठे है और अपनी 5 माह से लटके वेतन की माँग कर रहे है,मेरे द्वारा 5 जून को लिखे शीर्षक"सैफई विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों की बदहाली के बहते आँसू" के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगले ही दिन सफाई ठेके की नई फर्म शार्प ग्लोबल के दो महीने से लटके भुगतान में से एक महीने का भुगतान 36 लाख रुपया जारी कर कर्मचारियों के आँसू पोंछने का इंतजाम तो कर दिया लेकिन यह इंतजाम कर्मचारियों का अधूरा रह गया,293 कर्मचारियों और 11 सुपरवाइजर में से केवल 100 से 125 कर्मचारियों को ही शार्प ग्लोबल फर्म की तरफ से खातो में पैसे भेजे गये,जिन कर्मचारियों के खाते नही खुले है उनको अभी पैसा नही दिया गया है।। सुबह से विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारी बैठे है धरने पर सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय से एफआईआर दर्ज कर ब्लैक लिस्टिड की गई साबरीन फर्म कर्मचारियों का तीन माह का वेतन नही दे रही है और नई फर्म शार्प ग्लोबल भी दो माह से वेतन नही दे रही है अ...

UPPSC Calender 2020 : यूपीपीएससी ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, अक्टूबर में होगी PCS प्री परीक्षा

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  UPPSC Calendar 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया। कैलेंडर में उन सात भर्ती परीक्षाओं को प्रमुखता से शामिल किया गया है, जिसे आयोग को लॉकडाउन के कारण टालना पड़ा था। आयोग के इस कैलेंडर में कुल 13 भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं, जो 18 जुलाई से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक कराई जाएंगी। आयोग ने इस वर्ष 10 जनवरी को वर्ष 2020 की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया था, जिसमें 16 भर्ती परीक्षाएं शामिल थीं। 23 फरवरी तक इनमें से पांच भर्ती परीक्षाएं कैलेंडर में तय तिथि पर कराई गईं लेकिन कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण मार्च से जून के बीच प्रस्तावित सात परीक्षाएं आयोग को टालनी पड़ीं। अब स्थगित की गईं इन सात परीक्षाओं को शामिल करते हुए आयोग ने 13 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर घोषित किया है।  नए कैलेंडर के मुताबिक जुलाई, अगस्त और सितंबर में आयोग की दो-दो भर्ती परीक्षाएं होंगी जबकि अक्तूबर में एक भर्ती परीक्षा होगी तो नवंबर और दिसंबर में दो-दो तथा जनवरी और फरवरी 2021 में एक-एक भर्...

अनामिका के नए दावे ने खड़े किए कई सवाल, चयन समिति में BSA से लेकर डायर प्राचार्य तक होते हैं शामिल

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   यूपी के चर्चित अनामिका शुक्ला फर्जी टीचर केस में मंगलवार को नए खुलासे के बाद अधिकारियों और शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। गोंडा के बीएसए आफिस में अनामिका शुक्ला नाम की महिला पहुंची और उसका दावा है कि उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर ही कई जगह पर फर्जी नौकरियां की जा रही हैं।  अनामिका ने बताया कि उसने 2017 में आवेदन किया था लेकिन उसके बाद कभी नौकरी नहीं की। ऐसे में अब सवाल उठने लगा किस तरह प्रमाण पत्रों की फोटो काॅपी के आधार पर नौकरी मिल सकती है। अभी भी इस केस में ऐसे कई सवाल है जिनकी पड़ताल पुलिस करेगी।  ये उठ रहे सवाल :   - मूल दस्तावेजों का सत्यापन क्यों नहीं कराया गया ?  - ओरिजनल प्रमाण पत्र क्यों नहीं देखे गए ?  - कई जिलों में अनामिका अनुपस्थित थी तो वेतन कैसे दिया गया ?  - जिन स्कूलों में अनामिका की तैनाती थी वहां लड़कियां रहती हैं, ऐसे में अगर अनामिका अनुपस्थित चल रही थी तो कभी सवाल क्यों नहीं खड़े हुए।  - इस पूरे प्रकरण में कहीं कोई बड़ा भर्ती रैकेट तो काम नहीं कर रहा ?   ...

यूपी कई स्कूलों में नौकरी करने वाली असली अनामिका शुक्ला का अब तक नहीं लगा सुराग, ले चुकी है 12 लाख रुपये सैलरी

चित्र
लखनऊ सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक   यूपी के कासगंज में अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी करने वाली प्रिया के गिरफ्तार होने के बाद सुर्खियों में आए फर्जी शिक्षक मामले में रोज नए नए खुलासे हाे रहे हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को लखनऊ में पत्रकार वार्ता कर बताया कि असली अनामिका शुक्ला अभी भी गिरफ्तार नहीं हुई है। पुलिस को उसकी तलाश है।  मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि इस मामले का खुलासा प्रेरणा एप्प के द्वारा हुआ। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों का डेटा बेस तैयार किया जा रहा था। तबपकड़ में आया कि एक ही नाम और पते ही शिक्षिका कई जिलों में पढ़ा रहीं हैं। जांच किया गया तो पता चला कि अनामिका कहीं खुद जाती थी तो कहीं ज्वाइनिंग के बाद से अनुपस्थित चल रही थी। कुछ जगह अनामिका के नाम से दूसरी शिक्षक भी पढ़ती मिली। उन्होंने बताया कि सबसे पहले बागपत जिले के बड़ौत से यह मामला खुला। उन्होंने बताया कि वाराणसी, अलीगढ़, कासगंज, अमेठी, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर और अंबेडकर नगर में भी यह मामला पकड़ में आया है। प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी ने बताय...

25 जिलों में नौकरी करने वाली अनामिका कहीं बनी शादीशुदा तो कहीं कुंवारी

चित्र
सहयोगी आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   यूपी में चर्चित शिक्षिका फर्जीवाड़े की मुख्य किरदार अनामिका शुक्ला ने हर जिले में अपने नाम के साथ भी हेरफेर किया है। अलीगढ़ में शादीशुदा बनकर उसने अपने नाम के आगे श्रीमती लगाया है तो कासगंज में कुंवारी बनकर नौकरी करती रही। विभाग की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहीं श्रीमती तो कहीं अनामिका दर्ज किया गया है।  सूबे के 25 जिलों में अनामिका शुक्ला के नाम पर नौकरी करने वाली महिलाओं के दस्तावेजों में किसी जनपद में अनामिका शुक्ला तो कहीं पर श्रीमती अनामिका शुक्ला के नाम से दस्तावेज लगे हैं। कहीं कही तो कुंवारी अनामिका भी लिखा है। बीएसए कासगंज अंजली अग्रवाल के मुताबिक कासगंज में कुंवारी अनामिका के नाम से दस्तावेज लगाए गए हैं जबकि अलीगढ़ में श्रीमती अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चंद शुक्ला के नाम से शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाये गए हैं।  कासगंज में पकड़ी गई सुप्रिया अविवाहित  जबकि उसके नाम पर कासगंज में नौकरी करती पकड़ी शिक्षिक सुप्रिया सिंह अविवाहित है। इस पर भी चयनकर्ताओं का कतई ध्यान नहीं गया। जिससे सुप्रिया ठाठ से विज्ञान की शिक्षिका बनकर कस्तू...

गर्भवती और नवजातों के लिए विशेष इंतजाम करें : महिला आयोग

चित्र
सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक  राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान गर्भवती महिलाओं को कथित तौर पर इलाज से इनकार किया जा रहा है। मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, पत्र में आयोग ने कहा कि यह कई मामलों में सामने आया है, जहां प्रसूति सेवाओं के लिए पर्याप्त एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने और अस्पतालों में भर्ती से इनकार करने आदि मामले गर्भवती प्रसूता और नवजात की मौत के कारण भी बने हैं।  आयोग ने स्वास्थ्य मंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए अनुरोध किया है कि गर्भवती और नवजात के लिए अलग गैर-कोविड​​-19 एंबुलेंस सेवाओं, बेड का आवंटन और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को निर्देश जारी किया जाए।   आयोग ने कहा कि यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है। आयोग ने पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मातृ और शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए संस्थागत प्रसव तंत्र के कार्यक्रमों और योजनाओं के उचित कार्यान्वयन के बारे में लिखा था।...

बस्ती रोडवेज की बसे शहर के अंदर से गुजरेंगी, ताकि आय में इजाफा हो सके - आरपी सिंह, एआरएम बस्ती डिपो

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  बस्ती अब रोडवेज की सभी बसें सीधे बाईपास से न होकर शहर के अंदर व कस्बों से होकर गुजरेंगी। इसके पीछे परिवहन निगम की मंशा है कि लॉकडाउन के बाद जहां यात्रियों की संख्या में वृद्धि होकर राजस्व आय में इजाफा होगा, वहीं मुसाफिरों को भी सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए निगम मुख्यालय ने हर हाइवे पर इंटरसेप्टर वाहनों का इंतजाम किया है। ताकि वह सभी बसों को अधिक से अधिक शहर-कस्बों में पहुंचावें। लॉकडाउन से पहले रोडवेज की अधिकांश बसें हाइवे सेवा ही दे रही थीं। इससे शहर के अंदर स्थापित बस अड्डों व रूटों पर पड़ने वाले अधिकांश कस्बों के लोग हाइवे पर पहुंच कर बस सेवा लेते थे। इधर पहली जून से बसों का आवागमन चालू होने के बाद अधिकांश बसें यात्रियों के इंतजार में बस अड्डों पर ही खड़ी हो जा रही हैं। नतीजा बसों पर आय की अपेक्षा खर्च अधिक बढ़ गया है। ऐसे में निगम मुख्यालय ने सभी चालकों-परिचालकों को हर शहर के अंदर व कस्बों से होकर बसों को चलाने का निर्देश जारी किया है। बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर बसों की निगरानी के लिए इंटरसेप्टर वाहन को लगाया गया है। इस पर हर 8 घंटे बाद कर्मचारियों की तै...

गाजीपुर में टहलते समय हार्टअटैक से जिला क्रीड़ा अधिकारी की मौत

चित्र
सहयोगी आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक  जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत लक्ष्मी शंकर सिंह की सोमवार की सुबह करीब आठ बजे नेहरू स्टेडियम में टहलने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उनके पैतृक आवास चुनार जिले में संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ जुट गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी अगले माह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले थे। मूल रूप से मिर्जापुर जिले के चुनार के रहने वाले लक्ष्मीशंकर सिंह लंबे समय से जिले में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। गोराबाजार स्थित अपने आवास से वह सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे टहलने के लिए नेहरू स्टेडियम गए थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। इसकी खबर उनके परिचितों ने पैतृक आवास चुनार पहुंचाया। खबर मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उनकी मौत से सभी लोग सदमे में हैं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हा...

अयोध्या में ढांचा ध्वंस मामला : आडवाणी, जोशी और उमा भारती का बयान दर्ज होगा

चित्र
Awam a ajeej Hindi Weekly अयोध्या में ढांचा ढहाने के आपराधिक मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती का भी बयान दर्ज होगा। सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को यह निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 313 का बयान दर्ज कराने के लिए जिस दिन उन्हें बुलाया जाएगा, वे तीनों अपनी व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्त आडवाणी, जोशी व उमा भारती की हाजिरी माफी जरिए वकील अग्रिम आदेश तक माफ है। उनकी हाजिरी माफी की यह अर्जी सर्शत मंजूर की गई थी। इस आदेश के साथ कि जब भी अपेक्षा होगी, वे अदालत में उपस्थित होंगे। चूंकि वर्तमान में इस मामले में अभियुक्तों का सीआरपीसी की धारा 313 का बयान दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में उनका भी बयान दर्ज होगा। हालांकि अभी उनकी उपस्थिति के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इन तीनों के अलावा व कुछ अन्य अभियुक्तों के खिलाफ षडयंत्र रचने के मामले में विचारण का आदेश विशेष अदालत को दिया था। विशेष अदालत ने इस आदेश के अनुपालन में अभियुक्तों को जरिए ...

फर्जी टीचर अनामिका शुक्ला मामले में नया खुलासा, बैंक अकाउंट से पता चला कौन कर रहा था मदद

चित्र
आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक   25 जिलों में नौकरी करने के खुलासे के बाद मीडिया की सुर्खियां में आए फर्जी टीचर अनामिका शुक्ला मामले में रोज नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। अनामिका शुक्ला नाम से खुले बैंक अकाउंट ही जांच होने से कई अन्य राज का पता पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चला है। इस फर्जीवाड़े में पुलिस अब सैलरी खाते के गारंटरों का पता लगाने में जुटी है। बीएसए के मुताबिक एक गारंटर विभागीय अकाउंटेंट है। बैंक में केवाईसी से दूसरे गारंटर का पता चलेगा। पुलिस संबंधित अभिलेखों की जांच के लिए इलाहाबाद बैंक में भी जांच करेगी। पुलिस गारंटरों से पूछताछ करेगी।  अनामिका के नाम से नौकरी करने वाली सुप्रिया सिंह के गांव में जांच के दौरान पुलिस उसकी बैंक पासबुक व आधार कार्ड लेकर आई है। जिसके आधार पर कासगंज में अनामिका के नाम से चलते बैंक खाते के गारंटरों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा खाते से हुए लेन देन का ब्यौरा भी एकत्र किया जाएगा। पुलिस ने सुप्रिया से पूछताछ में बैंक के चेक को जांच में रखा है। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि, एक गारंटर ऑफिस के ही अकाउंटेंट हैं। पुल...

शिवपाल यादव ने अखिलेश को बोला- थैंक यू, समाजवादी पार्टी में होगी चाचा की वापसी

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुखयमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच रिश्तों की कड़वाहट कम होती दिख रही है। कुछ दिन पहले जहां अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव की विधायक की सदस्यता रद्द करने की याचिका वापस करवा ली थी, तो सोमवार को शिवपाल यादव ने पत्र लिखकर अखिलेश की तारीफ करते हुए उन्हें थैँक्स कहा है।  यह लिखा पत्र में :  आपके आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मेरी विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए दी गई याचिका को वापस कर दिया गया है। इस स्नेह पूर्ण विश्वास के लिए आपका कोटिश आभार। निश्चित ही यी मात्र एक राजनीतिक परिघटना नहीं बल्कि यह आपके इस तरह के स्पष्ट सार्थक व सकारात्मक हस्तक्षेप से राजनीतिक परिधि में आपके नेतृत्व में एक नव राजनीतिक विकल्प व नवाक्षर का जन्म होगा।  चार सितंबर को दी थी याचिका :  सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने पिछले साल चार सितंबर को शिवपाल की सदस्यता खत्म करने के लिए याचिका दाखिल की। इस याचिका का परीक्षण हो ही रहा था कि इस बीच रामगोविंद चौधरी ने पत्र लिख कर कहा कि वह याचिका वापस लेना चाहते हैं। उन्होंने यह भी...

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के करीब, अबतक 283 की मौत

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 11 हजार के करीब पहुंच गए हैं। सोमवार को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 10947 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से 6344 लोग इलाज के पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोविड-19 के 4320 संक्रिय मामले हैं। इन लोगों का राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कोरोना से यूपी में अभी तक 283 लोगों की मौत हुई है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को 13236 सैंपल की जांच हुई। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। हम पहली बार 13 हजार के पार गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही 15 हजार सैंपल की जांच भी करने लगेंगे। हमारी टीम इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच-पांच के 1013 पूल जांच के लिए लगाए थे, जिनमें से 113 में पॉजिटिविटी पाई गई। वहीं 10-10 के 183 पूल की जांच हुई, जिसमें से 21 में पॉजिटिविटी मिली। इन सभी के अब अलग से जांच किए जाएंगेप्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आशा वर्कर लगातार प्रवासियों की ट्रैकिंग का काम कर रही हैं। अभी तक 13 लाख ...

नाम का खेल : 25 जिलों में नौकरी करने वाली निकली सुप्रिया न अनामिका न प्रिया,

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  यूपी में चर्चित फर्जी अनामिका शुक्ला नाम से नौकरी करती पकड़ी गई शिक्षिका न अनामिका शुक्ला, न अनामिका सिंह और ना ही प्रिया सिंह। फर्जी महिला शिक्षिका का असली नाम सुप्रिया सिंह है। पूछताछ में उसने ना केवल अपने नाम बदलकर बताए, बल्कि पता भी गलत बताया। पुलिस उसकी जानकारियों को जांच में शामिल कर रही है। पुलिस अब उसके असली नाम के पहचान पत्र को हासिल करने में जुटी है। वहीं पकड़ी गई शिक्षिका से पूछताछ करने रविवार को एसटीएफ आगरा की टीम पहुंची। दोपहर को करीब दो घंटे तक पूछताछ कर तमाम जानकारियां हासिल की। दोपहर बाद आरोपी शिक्षिका को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।   जैसे ही सुबह अखबारों में अनामिका शुक्ला नाम से नौकरी करने वाली महिला शिक्षिका की फोटो छपी और चैनलों पर उसका चेहरा दिखाई दिया। वैसे ही कायमगंज के रजपालपुर में रहने वाले उसके परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। महिला शिक्षिका से परिजनों के मोबाइल नंबर पुलिस को मिले तो पुलिस ने उसके नाम पते को लेकर...

इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य बन बैठा प्राइमरी का रिटायर्ड शिक्षक

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   बस्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। केंद्रीय विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन से अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेने वाला शिक्षक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाचार्य बन बैठा। जेडी की जांच में मामला सामने आया है। मामला देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज का है। प्रधानाचार्य को सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए जेडी ने नोटिस जारी की है। सात दिन के अंदर जवाब न देने पर आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि उनकी प्रथम पोस्टिंग रामपुर में टीजीटी भूगोल के पद पर हुई थी। वह प्रधानाचार्य के पद के अर्ह हैं। नियुक्ति के बाद प्रमाणपत्रों की जांच डीआईओएस कार्यालय द्वारा कराई जा चुकी है। उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। सभी आरोप निराधार हैं। जेडी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन अलीगंज की द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रमेश चंद्र सिंह की प्रथम नियुक्ति 26 अगस्त 1988 को प्राथमिक शिक्षक के पद पर हुई थी तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्त तक वह इ...

बस्‍ती पहुंचे सीएम, कोरोना के बढ़ते मामलों पर अफसरों को दे रहे दिशानिर्देश

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  बस्ती :-सीएम योगी आदित्‍यनाथ रविवार दोपहर गोरखपुर आने से पहले बस्‍ती में रुके। उन्‍होंने वहां जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर उनसे बात की।  अचानक आई सीएम के आने की सूचना  सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बस्‍ती आने की सूचना अफसरों को रविवार सुबह ही मिली। इस सूचना से प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अस्पताल से लेकर शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया। जिला अस्पताल बस्ती पहुंचकर मंडलायुक्‍त अनिल कुमार सागर और जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अफसरों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लगाई गई ट्रू नेट मशीन का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके साथ वह मेडिकल कॉलेज भी जा सकते हैं।

8 जून से खुल रहे हैं मंदिर, मॉल, होटल-रेस्तरां, जाने से पहले जान लें जरूरी नियम

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्टेनमेंट जोन से बाहर के धर्मस्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल व रेस्तरां को सोमवार से खोलने की सशर्त अनुमति देते हुए दिशा निर्देश जारी कर दिए। दिशानिर्देशों के अनुसार, धर्मस्थलों में एक बार में पांच लोगों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी और कतार में लगे व्यक्तियों को एक दूसरे से छह फीट की दूरी आवश्यक होगी। इसी तरह शॉपिंग माल, होटल व रेस्तरां में जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इन जगहों पर भुगतान ऑनलाइन करने की बात कही गई है। कार्यालयों में प्रवेश के लिए भी यही व्यवस्था लागू की गई है। सरकार ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सलाह दी है कि जब तक आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। लखनऊ जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों को लागू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी गाइडलाइन के क्रम में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आठ जून से लागू होने वाले प्रावधानों के संबंध में शनिवार को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया। इसमें कहा ग...

एक ही आईएमईआई नंबर 13 हजार से अधिक मोबाइल में पुलिस को सर्विस सेंटरों पर शक

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   उत्तर प्रदेश मेरठ एक आईएमईआई नंबर पर 13,357 मोबाइल चलने के मामले में पुलिस को वीवो कंपनी के सर्विस सेंटरों पर शक है। पुलिस मान रही है कि सर्विस सेंटर खराब हुए मोबाइल को पुन: चालू करने के लिए उसका एक आईएमईआई बदल देते हैं। डिफॉल्ट आईएमईआई के रूप में इसकी आखिरी संख्या 000 होती है। पुलिस ने इस मामले में कुछ सर्विस सेंटर संचालकों से भी पूछताछ की है। हर मोबाइल में दो आईएमईआई नंबर मुकदमे की जांच कर रहे नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रत्येक कंपनी एक मोबाइल में दो आईएमईआई नंबर देती है। कई बार मोबाइल खराब होने की स्थिति में उसका एक आईएमईआई नंबर क्रैश हो जाता है। ऐसे में सर्विस सेंटर दो में से एक आईएमईआई नंबर बदल देते हैं, ताकि मोबाइल चालू हो सके। कंपनी वाले मोबाइलों में एंट्री करने के लिए सर्विस सेंटरों को एक डेमो कोड मिलता है। इस कोड के जरिए ही वह मोबाइल में एंट्री कर पाते हैं। आईएमईआई बदलने के लिए कंपनी, सर्विस सेंटरों को एक डिफॉल्ट नंबर दे देती है।  ऐसे समझिए कैसे हो सकती है छेड़छाड़ उदाहरण के तौर पर 15 डिजिट के आईएमईआई में पह...

कोरोना संक्रमित मां ने बस्‍ती, बेटे ने लखनऊ में ली आखिरी सांस, दो भाई अब भी बीआरडी में भर्ती

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  बस्‍ती डुमरियागन्ज :- संक्रमित मां ने बस्‍ती, बेटे ने लखनऊ में आखिरी सांस ली। दो भाई अभी भी बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती हैं। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के रहने वाले चार भाई 14 मई को दिल्‍ली से ट्रक से डुमरियागंज पहुंचे थे।  सभी होम क्वारंटीन थे। 25 मई को दो भाइयों की तबीयत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में 27 मई को दोनों में कोरोना की पुष्टि होने पर परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इसी बीच एक जून को 38 वर्षीय एक अन्‍य भाई की तबीयत खराब होने पर उसे भी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बाद में उसे पीजीआई लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया। तीन जून को मां की तबीयत खराब हुई तो उन्हें बस्ती के कैली अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को 65 वर्षीय मां और 38 वर्षीय बेटे की जांच रिपोर्ट आई तो दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई। शनिवार को मां की बस्‍ती के कैली अस्‍पताल और 38 वर्षीय बेटे की पीजीआई लखनऊ में मौत हो गई। जबकि दो भाई अभी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती हैं। मुंबई ...

प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने शुरू किया महारसोई

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   June 7, 2020 मनोज चतुर्वेदी  बस्ती /बस्ती मण्डल जुल्म का जबाब सेवा, सत्याग्रह से देंगे - अंकुर वर्मा बस्ती । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के रिहाई की मांग को लेकर शनिवार से काग्रेस ने सेवा सत्याग्रह शुरू करते हुये महारसोई की शुरूआत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि 12 जून तक महारसोई के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का सिलसिला जारी रहेगा। इसी कड़ी में ‘सेवा की होगी विजय, हम सबमें हैं लल्लू अजय’ कांग्रेस का सिपाही, मजदूरों का भाई’ संकल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता महारसोई में बने भोजन को जरूरतमंदों में बांट रहे हैं। इस अभियान को विधानसभा क्षेत्र से लेकर व्लाक स्तर पर संचालित किया जायेगा। शनिवार को महारसोई से रोडवेज, कटेश्वरपार्क, स्टेशनरोड आदि स्थानों पर असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। महारसोई और भोजन वितरण में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों को देखते हुये शारीरिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा है। कांग्रस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा...