बस्‍ती के छावनी में स्‍वर्ण व्‍यवसायी का कत्‍ल, कब्रिस्‍तान के पास बोरे में मिली लाश

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


बस्‍ती छावनी में एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी का कत्‍ल कर लाश बोरे में भरकर फेंक दी गई। बुधवार को छावनी थाना क्षेत्र लजघटा के कब्रिस्तान के पास उनकी लाश मिली।


हर्रैया थाने के अलावलपुर के रहने वाले शिवबालक सोनी (80) की अमारी बाजार में सराफा की दुकान थी। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद व कर्ज के कारण करीब दो साल पहले दुकान बंद कर हो गई थी। कर्ज चुकाने के लिए शिवबालक ने कुछ जमीन बेच दी। इसे लेकर उनके दोनों बेटे नाराज रहते थे। बुधवार को सुबह करीब आठ बजे लजघटा के कब्रिस्तान में एक बोरे में लाश होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।


बोरा खोलने के बाद शव की शिनाख्त स्वर्ण व्यवसायी शिवबालक के रूप में हुई। इसके बाद गांव से उनकी छोटी बहू घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है। 


खेत बेचने की तैयारी कर रहे थे शिवबालक


कर्ज में डूबे सराफा व्यवसायी शिवबालक सोनी ने देनदारी चुकाने के लिए कुछ जमीन बेच दी। यह बात उनके दोनों बेटों राजकुमार और राजेश को नागवार गुजरी। दोनों ने आपत्ति जताते हुए पिता शिवबालक को मानसिक बीमार बताया। इसी दलील को आधार बनाकर दोनों बेटों ने बैनामा खारिज कराने की भी कोशिश की, लेकिन तहसील अदालत में दावा खारिज हो गया। बेटों के विरोध के चलते शिव बालक ने अमारी बाजार की दुकान करीब दो साल पहले बंद कर दी और शेष बचे खेत को बेचने की तैयारी में थे। पुलिस अब तक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर छानबीन को आगे बढ़ा रही है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता