बस्‍ती पहुंचे सीएम, कोरोना के बढ़ते मामलों पर अफसरों को दे रहे दिशानिर्देश

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


बस्ती :-सीएम योगी आदित्‍यनाथ रविवार दोपहर गोरखपुर आने से पहले बस्‍ती में रुके। उन्‍होंने वहां जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर उनसे बात की। 



अचानक आई सीएम के आने की सूचना 


सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बस्‍ती आने की सूचना अफसरों को रविवार सुबह ही मिली। इस सूचना से प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अस्पताल से लेकर शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया।


जिला अस्पताल बस्ती पहुंचकर मंडलायुक्‍त अनिल कुमार सागर और जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अफसरों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लगाई गई ट्रू नेट मशीन का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके साथ वह मेडिकल कॉलेज भी जा सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता