चीन की सेना के साथ हुई झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत की ख़बर से बेहद आहत हूं, निःशब्द हूं।
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक
इन जवानों के सभी परिजनों व प्रियजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। इस मुश्किल वक़्त में सम्पूर्ण राष्ट्र आपके साथ है।
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (PSP) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भारत-चीन सीमा विवाद (Indo-Sino Border Dispute) के दौरान 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के रक्षा मंत्री रहते हुए नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने चीन (China) को लेकर हमेशा सजग रहने को कहा, लेकिन सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि नेताजी ने हमेशा चेताया, लेकिन सरकारें उदासीन रहीं. नेता जी ने हमेशा इस बात को लेकर चेताया था कि वास्तविक खतरा चीन से है, लेकिन सरकारों ने साथ नहीं दिया.
शिवपाल यादव ने शहीद हुए सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 20 जवानों की शहादत से आहत हूं. इस मुश्किल की घड़ी में सम्पूर्ण राष्ट्र उनके साथ है.शिपाल यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के रक्षामंत्री रहते उन्होंने इस बात को लेकर चेताया था कि भारत को असली खतरा चीन से है. लेकिन ततकालीन सरकारों ने इसे नजरअंदाज किया.
चीन की चुनौती व खतरे को लेकर आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा चेताया है। नेता जी का मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है। उन्होंने समय-समय पर देश की सभी सरकारों को चीन की चालबाजियों से सावधान किया है।लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रहीं हैं।
अब जवाब देने का समय है।
साथ ही शिवपाल यादव ने मौजूदा सरकार से मांग की कि अब वक्त जवाब देने का है. सरकार को देश की जनता के प्रति जवाबदेहि होना पड़ेगा.
टिप्पणियाँ