एक ही आईएमईआई नंबर 13 हजार से अधिक मोबाइल में पुलिस को सर्विस सेंटरों पर शक

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


 उत्तर प्रदेश मेरठ एक आईएमईआई नंबर पर 13,357 मोबाइल चलने के मामले में पुलिस को वीवो कंपनी के सर्विस सेंटरों पर शक है। पुलिस मान रही है कि सर्विस सेंटर खराब हुए मोबाइल को पुन: चालू करने के लिए उसका एक आईएमईआई बदल देते हैं। डिफॉल्ट आईएमईआई के रूप में इसकी आखिरी संख्या 000 होती है। पुलिस ने इस मामले में कुछ सर्विस सेंटर संचालकों से भी पूछताछ की है।


हर मोबाइल में दो आईएमईआई नंबर



मुकदमे की जांच कर रहे नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रत्येक कंपनी एक मोबाइल में दो आईएमईआई नंबर देती है। कई बार मोबाइल खराब होने की स्थिति में उसका एक आईएमईआई नंबर क्रैश हो जाता है। ऐसे में सर्विस सेंटर दो में से एक आईएमईआई नंबर बदल देते हैं, ताकि मोबाइल चालू हो सके। कंपनी वाले मोबाइलों में एंट्री करने के लिए सर्विस सेंटरों को एक डेमो कोड मिलता है। इस कोड के जरिए ही वह मोबाइल में एंट्री कर पाते हैं। आईएमईआई बदलने के लिए कंपनी, सर्विस सेंटरों को एक डिफॉल्ट नंबर दे देती है। 


ऐसे समझिए कैसे हो सकती है छेड़छाड़



उदाहरण के तौर पर 15 डिजिट के आईएमईआई में पहली कुछ डिजिट पहले वाली होती हैं, लेकिन बाद की डिजिट 000 कर दी जाती है। पुलिस मान रही है कि इस प्रकरण में भी ऐसा हो सकता है। फिलहाल और जानकारी के लिए पुलिस ने दूसरी कंपनियों के सर्विस सेंटरों से संपर्क किया है। वह पता लगा रही है कि वे किस तरह से आईएमईआई नंबर बदलते हैं। पुलिस का पूरा फोकस फिलहाल सर्विस सेंटरों की जांच पर है।



यह है मामला


एडीजी कार्यालय मेरठ में तैनात सब इंस्पेक्टर के मोबाइल में सितंबर-2019 में दिक्कत आई। उन्होंने दिल्ली रोड पर वीवो कंपनी के सर्विस सेंटर पर मोबाइल सही कराया। इसके बाद फिर दिक्कत आनी शुरू हो गई। उन्होंने जोनल कार्यालय की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल ने पाया कि मोबाइल में जो आईएमईआई नंबर है, उस पर देशभर में 13,357 फोन चल रहे हैं। इस मामले में सब इंस्पेक्टर ने मेडिकल थाने में एफआईआर कराई है। मुकदमे की जांच नौचंदी पुलिस और साइबर सेल कर रही है।


पूरे प्रकरण पर एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि हम वीवो कंपनी को नोटिस दे रहे हैं। सर्विस सेंटरों से भी इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं। पता कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता