गाजीपुर में टहलते समय हार्टअटैक से जिला क्रीड़ा अधिकारी की मौत

सहयोगी आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक 


जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत लक्ष्मी शंकर सिंह की सोमवार की सुबह करीब आठ बजे नेहरू स्टेडियम में टहलने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उनके पैतृक आवास चुनार जिले में संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ जुट गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी अगले माह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले थे।



मूल रूप से मिर्जापुर जिले के चुनार के रहने वाले लक्ष्मीशंकर सिंह लंबे समय से जिले में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। गोराबाजार स्थित अपने आवास से वह सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे टहलने के लिए नेहरू स्टेडियम गए थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। इसकी खबर उनके परिचितों ने पैतृक आवास चुनार पहुंचाया। खबर मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उनकी मौत से सभी लोग सदमे में हैं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता