गर्भवती और नवजातों के लिए विशेष इंतजाम करें : महिला आयोग
सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान गर्भवती महिलाओं को कथित तौर पर इलाज से इनकार किया जा रहा है।
मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, पत्र में आयोग ने कहा कि यह कई मामलों में सामने आया है, जहां प्रसूति सेवाओं के लिए पर्याप्त एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने और अस्पतालों में भर्ती से इनकार करने आदि मामले गर्भवती प्रसूता और नवजात की मौत के कारण भी बने हैं।
आयोग ने स्वास्थ्य मंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए अनुरोध किया है कि गर्भवती और नवजात के लिए अलग गैर-कोविड-19 एंबुलेंस सेवाओं, बेड का आवंटन और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को निर्देश जारी किया जाए।
आयोग ने कहा कि यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है। आयोग ने पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मातृ और शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए संस्थागत प्रसव तंत्र के कार्यक्रमों और योजनाओं के उचित कार्यान्वयन के बारे में लिखा था।
टिप्पणियाँ