ख्वाजा साहब की शान में गुस्ताखी पर भड़का देवबंद, की कड़ी कार्रवाई की मांग

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


सहारनपुर देवबंद विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दारुल उलूम देवबंद ने न्यूज़ 18 और एंकर अमीश देवगन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



दारुल उलूम देवबंद ने एक बयान जारी कर कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती की शान में टीवी चैनल न्यूज़ 18 के पत्रकार की और से जिस तरीके की बेहूदा और अपमानजनक टिप्पणी की गई। वह शर्मनाक है। इस प्रकार की टिप्पणी को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।देवबंद ने बयान में कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती का एक आला मक़ाम है। हिंदुस्तान और विदेशी मुल्कों में उनके चाहने वाले है और उनकी तालिमात पर अमल करते है। धर्म, पंथ और मजहब को भूलकर बेशुमार लोग उनसे मुहब्बत रखते है।


एंकर के इस बयान की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। दारुल उलूम देवबंद ने न्यूज़ 18 और एंकर अमीश देवगन के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता