कोरोना संक्रमित मां ने बस्‍ती, बेटे ने लखनऊ में ली आखिरी सांस, दो भाई अब भी बीआरडी में भर्ती

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


बस्‍ती डुमरियागन्ज:- संक्रमित मां ने बस्‍ती, बेटे ने लखनऊ में आखिरी सांस ली। दो भाई अभी भी बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती हैं। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के रहने वाले चार भाई 14 मई को दिल्‍ली से ट्रक से डुमरियागंज पहुंचे थे। 


सभी होम क्वारंटीन थे। 25 मई को दो भाइयों की तबीयत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में 27 मई को दोनों में कोरोना की पुष्टि होने पर परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इसी बीच एक जून को 38 वर्षीय एक अन्‍य भाई की तबीयत खराब होने पर उसे भी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बाद में उसे पीजीआई लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया। तीन जून को मां की तबीयत खराब हुई तो उन्हें बस्ती के कैली अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को 65 वर्षीय मां और 38 वर्षीय बेटे की जांच रिपोर्ट आई तो दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई। शनिवार को मां की बस्‍ती के कैली अस्‍पताल और 38 वर्षीय बेटे की पीजीआई लखनऊ में मौत हो गई। जबकि दो भाई अभी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती हैं।


मुंबई से लौटे एक अन्‍य युवक में मिला कोरोना संक्रमण सीएमओ डॉ.सीमा राय ने बताया कि शोहतरगढ़ क्षेत्र के बरनही गांव निवासी 30 वर्षीय युवक मुंबई से दो जून को जिले में पहुंचा था। वह मुंबई से सुल्तानपुर व सुल्तानपुर से बस से दो जून का सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में पहुंचा था। यहां थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान बुखार तेज होने पर उसे रोक कर सुभाष चंद चौधरी इंटर कॉलेज में क्वारंटीन करा दिया गया था। इसके बाद उस्का सैंपल लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था


शनिवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव मिला। उसे बर्डपुर सीएचसी में आइसोलेट करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को ही बर्डपुर सीएचसी में भर्ती कोरोना के 16 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। सीएमओ ने बताया कि बस्ती के कैली अस्पताल में भर्ती डुमरियागंज के खखरगड्डी गांव की 65 वर्षीय महिला और पीजीआई लखनऊ में भर्ती उसके 38 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3240 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें से 2789 की रिपोर्ट निगेटिव व 142 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से पांच की मौत भी हो चुकी है। जिले में शनिवार को डिस्चार्ज हुए मरीजों को लेकर अब तक 93 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब कोरोना के सिर्फ 46 मरीज ही हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता