समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बस्ती के विदेश में फंसे बैडमिंटन खिलाड़ी को भारत लाने के लिए मुहिम तेज की
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक
लॉक डाउन के कारण इंडोनेशिया में फॅसे बस्ती निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्रा को भारत वापस लाने की मुहिम हुई तेज। मेरे अनुरोध पर डी एम श्री आशुतोष निरंजन ने मांगी खेल अधिकारी से रिपोर्ट।आज जिला खेल अधिकारी श्री संजय शर्मा से मिलकर मैंने सहयोग का किया अनुरोध। मा०प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर कई दिन पूर्व अवगत करा चुका हूँ मामला। मार्च में एक माह की विशेष ट्रेनिंग में इंडोनेशिया गए शिवम के परिजनों के पास नही है उसे वापस लाने के लिए 03 माह की फीस।अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ाने बन्द होने से भी स्वदेश आने में है कठिनाई। हमारी मांग तत्काल शाशन प्रशासन तत्काल मदद में आए आगे।
टिप्पणियाँ