उप निदेशक खेल एसएस मिश्र बनाए गए स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के नए कार्यवाहक प्रधानाचार्य
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक
लखनऊ। उप निदेशक खेल एसएस मिश्रा गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के नए प्रधानाचार्य होंगे। उन्होंने बुधवार को स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उधर, इससे पहले स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे जितेंद्र सिंह यादव अब सिर्फ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, लखनऊ रहेंगे।
एसएस मिश्र इससे पहले वाराणसी और लखनऊ मण्डल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी रह चुके हैं। साल 2018 में वह उप निदेशक खेल बने थे। मंगलवार को उन्हें प्रधानाचार्य बनो जाने के आदेश जारी हुए थे। अक्तूबर 2019 में तत्कालीन प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता के हटाये जाने के बाद क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव को कार्यभार सौंपा गया था। जितेंद्र कुमार यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को देखते हुए खेल निदेशक से स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर कार्य करने में असमर्थता जताई थी।
टिप्पणियाँ