बस्ती पुलिस द्वारा इनामिया अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक जनपद-बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय व एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री सर्वेश राय मय टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 17.07.2020 को मु0अ0सं0 150/2020 धारा 379,411 IPC से संबंधित अभियुक्त 1.मनोज उर्फ नाटू पुत्र जुगूल दत्त सा0 मुडाडिहा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा *(15,000 रूपये के इनामिया)* 2.हरिश्चन्द पुत्र नीबरे सा0 बलदुपूरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा *(15,000 रूपये के इनामिया)* 3.आकाश उर्फ बुडडाहे पुत्र रामू सा0 बलदुपूरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा 4.विनय कुमार पुत्र स्व0 राम लखन सा0 अग्नि पूरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया , फायरिंग में SOG का0 अजय यादव को गोली लगने से हुए घायल, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायर किया गया जिसमें अभियुक्त मनोज उर्फ नाटू को गोली लगी,...