कंटेनमेंट जोन खत्म, कल से खुलेंगी दुकानें

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


बस्ती। कोरोना वायरस के चलते व्यापार में आई स्थिरता से परेशान दुकानदारों के लिये खुशखबरी है। गांधीनगर सहित कई क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिये गये हैं। यानी अब कल से दुकानें खुल सकेंगी। इसके बाद भी 2 गज की दूरी, मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य प्रोटोकाल लागू होंगे। सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक रोड पर महारानी होटल के निकट, पुराना डाकखाना, गांधीनगर, बेलवाडाड़ी, रामेश्वरपुरी, विशुनपुरवा, सिविल लाइन, आवास विकास, कम्पनी आग, महरीखांवा, इंदिरानगर, प्रहलाद कालोनी, गांवगोड़िया, पिकौरा बक्श, कलेक्ट्रेट, पिकौरा शिवगुलाम, बैरिहवां, बभनगांवा, मिश्रौलिया एवं बस्ती टायर हाइस के पास बने कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिये गये हैं। इसी के साथ साऊंघाट के भतरिन्हवा, रसना, बलभरिया, हथियागढ़, पलाने, मंझरिया शुक्ल तथा बहादुरपुर ब्लाक के सेमरा चिगन, शेखपुरा समेत मुण्डेरवां मछली मंडी और देईसांड़ कंटेनमेंट भी खत्म कर दिये गये हैं। इन इलाकों में प्रोटाकाल का पालन कर दुकाने खोली जा सकेंगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता