योगी सरकार ने तय किया कोरोना इलाज का रेट
14 अगस्त 2020 आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक
उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश में कोरोना से लेकर सामान्य बीमारियों तक के इलाज दर को तय कर दिया गया हैं। साथ ही साथ सभी अस्पतालों को आदेश दिया गया है की वो मरीजों से इससे ज्यादा पैसा नहीं ले सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर सूचना भी जारी किया हैं।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश की सरकार ने नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड ऑफ हास्पिटल्स द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों का चार्ज।
1 .सामान्य बीमारी के लिए 10 हजार (1200 के पीपीई किटके साथ),
2 .गंभीर बीमारी जिसमें आईसीयू के लिए 15 हजार (2 हजार कीमत के पीपीई किट के साथ)
3 .आईसीयू के मरीजों के लिए18 हजार रुपये का चार्ज निर्धारित किया हैं।
सामान्य अस्पतालों का चार्ज
1 .सामान्य बीमारी में 8 हजार,
2 .गंभीर बबीमारी में आईसीयू के लिए 13 हजार
3 .अति गंभीर के लिए 15 हजार प्रतिदिन की दर निर्धारित किए गए हैं।
आपको बता दें की इन सभी अस्पतालों को अपने 20 फीसदी बेड कोरोना के इलाज के लिए सरकारी और आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के लिए भी आरक्षित करने के निर्देश दिए गए है। सभी अस्पतालों को इस नियम का पालन करना ज़रूरी हैं।
टिप्पणियाँ