बस्ती ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक बने अखिलेश दूबे
आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक
बस्ती।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती इकाई के विशेष बैठक का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से समाजसेवी अखिलेश दूबे को संगठन का संरक्षक बनाया गया। जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोविड की सावधानी को देखते हुये इस वर्ष संगठन के सदस्यों के परिचय पत्र वितरण की जिम्मेदारी बस्ती के सभी तहसील के तहसील अध्यक्षों को दी गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के नियमावली के अनुसार संरक्षक का दायित्व उन्हें दिया जा सकता है जिनके कारण संगठन का मान बढ़े, अखिलेश दूबे जी ऐसे समाजसेवी हैं जिनकी हर कोई सराहना करता है। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिये हमेशा तत्तपर है, चूँकि कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है, इसलिए पत्रकार साथी समाचार कवरेज में स्वयं की सुरक्षा का ध्यान दें। बैठक का संचालन के संगठन के महामंत्री पंकज त्रिपाठी ने किया।
संरक्षक अखिलेश दूबे ने कहा कि मैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को बहुत वर्षों से जानता हूँ यह संगठन पत्रकार हितों के निरंतर सँघर्षरत रहता है, संरक्षक के रूप में संगठन को मेरा हर सम्भव सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष डॉ परशुराम वर्मा, डॉ अजीत मणि त्रिपाठी, राजेश सिंह विशेन, विवेक मिश्र, अनिल पाण्डेय उपस्थित रहे।
अखिलेश दूबे को ग्रापए का संरक्षक बनाये जाने पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाइयाँ दी।
टिप्पणियाँ