संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महान शासक औंगज़ेब और बनारस की धनेड़ा मस्जिद का इतिहास

चित्र
आवाम ए अज़ीज़ हिन्द साप्ताहिक महान शासक हज़रत औरंगजे़ब आलमगीर रहमतुल्लाह तआला अलैह द्वारा किया गया एक ऐसा इन्साफ , जिसे देश की जनता से छुपाया गया     हज़रत औरंगजे़ब रह° काशी बनारस की एक ऐतिहासिक मस्जिद (धनेडा की मस्जिद) यह एक ऐसा इतिहास है जिसे पन्नो से तो हटा दिया गया है लेकिन निष्पक्ष इन्सान और हक़ परस्त लोगों के दिलो से (चाहे वो किसी भी कौम का इन्सान हो) मिटाया नहीं जा सकता, और क़यामत तक मिटाया नहीं जा सकेगा…।हज़रत औरंगजे़ब आलमगीर रह° की हुकूमत में काशी बनारस में एक पंडित की लड़की थी जिसका नाम शकुंतला था,   उस लड़की को एक मुसलमान जाहिल सेनापति ने अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा, और उसके बाप से कहा के तेरी बेटी को डोली में सजा कर मेरे महल पे 7 दिन में भेज देना…. पंडित ने यह बात अपनी बेटी से कही, उनके पास कोई रास्ता नहीं था और पंडित से बेटी ने कहा के 1 महीने का वक़्त ले लो कोई भी रास्ता निकल जायेगा…।   पंडित ने सेनापति से जाकर कहा कि, “मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं के मैं 7 दिन में सजाकर लड़की को भेज सकूँ, मुझे महीने का वक़्त दो.” सेनापति ने कहा “ठीक है! ठीक महीने के बाद भ...

नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक ============================== शिक्षा विभाग , भारत सरकार   द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को आज केन्द्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। आज केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई। कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:   *---- 5 Years Fundamenta l---*  1. Nursery @4 Years  2. Jr KG @5 Years 3. Sr KG @6 Years 4. Std 1st @7 Years  5. Std 2nd @8 Years    *---- 3 Years Preparatory ---*  6. Std 3rd @9 Years  7. Std 4th @10 Years  8. Std 5th @11 Years     *----- 3 Years Middle ---*  9. Std 6th @12 Years  10.Std 7th @13 Years  11.Std 8th @14 Years    *---- 4 Years Secondary ---*  12.Std 9th @15 Years  13.Std SSC @16 Years  14.Std FYJC @17Years ...

विभिन्न दलों के कयी नेता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक   विभिन्न पार्टियों  के नामी-गिरामी चेहरे हुए समाजवादी पार्टी में शामिल सभी दिग्गजों का समाजवादी पार्टी ने किया स्वागत • #श्री_कैलाश_सिंह_यादव_जी, पूर्व सांसद बीएसपी छोड़ कर सपा में शामिल हुए  •#श्री_बाल_कुमार_पटेल_जी पूर्व सांसद मिर्ज़ापुर, कांग्रेस पार्टी छोड़ कर सपा में शामिल हुए शामिल होने वाले सभी दिग्गजों का समाजवादी पार्टी भी •#कैसर_जहां_जी, सीतापुर पूर्व सांसद, कांग्रेस छोड़ कर सपा में शामिल हुईं  •#श्री_राम_सिंह_पटेल_जी पूर्व विधायक, पट्टी प्रतापगढ़ कांग्रेस छोड़ कर सपा में शामिल हुए  •रमेश राही, हरगांव सीतापुर, कांग्रेस छोड़ कर सपा में शामिल हुए  •#श्री_धीरेन्द्र_प्रताप_सिंह_जी •#जस्मीन_अंसारी_जी, पूर्व विधायक, कांग्रेस •#श्री_अशफाक_ख़ान_जी, बीएसपी •#श्री_अरविंद_सिंह_पटेल_जी, जदयू प्रदेश युवा अध्यक्ष •#श्री_आशीष_मिश्रा_जी, पूर्व चेयरमैन सीतापुर •#श्री_मोहम्मद_अहमद_जी, सीतापुर •#श्री_शत्रोहन_प्रसाद_वर्मा_जी, बलरामपुर •#श्री_राजेश_प्रजापति_जी ने सर्वश्ठ दल का विलय सपा में किया।  

वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में संपूर्ण समाधान तहसील सदर का एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्या

चित्र
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक  एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्या संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश आए हुए सभी फरियादियों का कोविड-19 जांच कराया गया गोरखपुर :- जिलाधिकारी के अध्यक्षता में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कुश्ती हॉल में आयोजित हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल संपूर्ण समाधान की अध्यक्षता की तहसील दिवस में आए हुए सभी फरियादियों व आएंगे कर्मचारियों का कोविड-19 जाँच कराने के बाद ही तहसील समाधान दिवस में प्रवेश दिया गया जो बहुत ही सराहनीय कार्य रहा उसके बाद ही आए हुए फरियादियों की समस्याओं को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह वारी वारी से सुने तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए समाधान दिवस में प्रमुख रूप से ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह सदर तहसीलदार डॉ संजीव दिक्षित सहित सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।